Top ITI Trades for Government Jobs कौन-कौन से है?

आप में से बहुत से स्टूडेंट्स आईटीआई कोर्स कर रहे होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आईटीआई किस ट्रेड से करने पर आप गवर्नमेंट जॉब आसानी से पा सकते हैं अगर नहीं, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए आईटीआई में बेस्ट ट्रेड कौन सी है.

गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए आईटीआई में बेस्ट ट्रेड कौन सी है?

आप में से बहुत से स्टूडेंट्स आईटीआई कोर्स कर रहे होंगे और बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो आईटीआई कोर्स करना चाहते होंगे  उसके बाद गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते होंगे, वैसे तो आप आईटीआई में अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ट्रेड सेलेक्ट कर सकते हैं आईटीआई कोर्स को आप 10th या 12th के बाद कर सकते हैं इसमें 2 तरह के कोर्सेज होते हैं पहला टेक्निकल (जैसे- इंजीनियरिंग, साइंस, कॉन्सेप्ट, टेक्नोलॉजी, मैथमैटिक्स इत्यादि) और दूसरा नॉन टेक्निकल (नॉन इंजीनियरिंग).

आप इन कुछ ट्रेड से आईटीआई कंप्लीट करते हैं तो आप गवर्नमेंट जॉब आसानी से पा सकते हैं क्योंकि इन फील्ड मे वैकेंसीज गवर्नमेंट द्वारा समय समय पर निकलती रहती है इसके अलावा अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो भी आपको आसानी से जॉब मिल जाती है क्योंकि स्टेनोग्राफी या फिटर जैसी ट्रेड से आईटीआई कंप्लीट करने वाले कैंडिडेट की डिमांड ज्यादातर सभी फ़ील्ड्स में होती है.

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट

अगर आप आईटीआई कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट से करते हैं तो इसमें आप 10th के बाद एडमिशन ले सकते हैं और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल होती है जिसमे आपको कंप्यूटर से रिलेटेड पूरी जानकारी दी जाती है जैसे- कंप्यूटर हार्डवेयर, सेटिंग कंट्रोल और कोड आदि के बारे मे सिखाया जाता है.

इलेक्ट्रिशियन

आप इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से भी आईटीआई कर सकते हैं यह एक पॉपुलर ट्रेंड है अगर आप इलेक्ट्रीशियन से आईटीआई करते हैं तो इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल की होती है इसमें आपको लाइटिंग, पावर जेनरेशन, डिस्ट्रिब्यूशन एंड ट्रांसमिशन सिस्टम, सर्विसेज एंड रिपेयर से रिलेटेड टॉपिक्स के बारे में डिटेल में पढ़ाया जाता है.

फिटर

आप फिटर ट्रेड से भी आईटीआई कर सकते हैं इसमें आपको फिटिंग से रिलेटेड चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है अगर आप इस कोर्स से आईटीआई करते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि फिटर स्ट्रेट के स्टूडेंट के लिए काफी जॉब वेकेंसीज भी निकलती है जैसे- रेलवे में, डिफेंस में इत्यादि. इसके अलावा अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो वो भी आप आसानी से कर सकते हैं और खुद का अगर कोई बिज़नेस ओपन करना चाहते हैं तो वो भी आप ये कोर्स कंप्लीट करने की बाद कर सकते हैं.

कारपेंटर

अगर आप कारपेंटर ट्रेड से आईटीआई करते हैं तो इस कोर्स को आप 8th के बाद कर सकते हैं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल की होती है इस कोर्स में आपको कारपेंटर से रिलेटेड  थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है.

फाउंड्री मैन

अगर आप फाउंड्री मैन ट्रेड से आईटीआई करना चाहते हैं तो इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का 10th पास होना जरूरी है इसमें आपको फाउंड्री से रिलेटेड प्रैक्टिकली नॉलेज दी जाती है और ट्रेनिंग भी दी जाती है.

स्टेनोग्राफी

अगर आप स्टेनोग्राफी ट्रेड (Top ITI Trades for Government Jobs in hindi) से आईटीआई करते हैं तो इसमें आपको स्टेनोग्राफी (शार्ट हैंड) सिखाई जाती है आप स्टेनोग्राफी हिंदी या इंग्लिश किसी से भी कर सकते है जो भी आपको आसान लगता है आज ज्यादा फील्ड में स्टेनोग्राफर की डिमांड की जाती है इसमें आपका शॉर्टहैंड स्पीड अच्छी होनी चाहिए, इसमें समय-समय पर  गवर्नमेंट वैकेंसीज निकलती रहती है.

अगर आप स्टेनोग्राफर बनना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है- रेलवे में जूनियर स्टेनोग्राफर कैसे बनें?

नेटवर्क टेकनीशियन

अगर आप नेटवर्क टेकनीशियन फील्ड (Top ITI Trades for Government Jobs in hindi) से आईटीआई कंप्लीट करते हैं तो इसमें भी गवर्नमेंट द्वारा समय समय पर वेकेंसीज निकाली जाती है इस कोर्स में आपको नेटवर्क से रिलेटेड सभी चीजें सिखाई जाती है.

आईटीआई कम्पलीट करने के बाद आप कौन-सी फील्ड्स मे जॉब पा सकते हैं?

आईटीआई कंप्लीट कर लेने के बाद आप इन फील्ड मे जॉब पा सकते हैं

  • इंडियन रेलवे
  • इंडियन आर्मी
  • Ordinance फैक्ट्री
  • आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन
  • Electricity बोर्ड आदि, के सेक्टर्स मे जॉब पा सकते हैं.

image credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

12वीं के बाद वकील कैसे बने

एयरपोर्ट कस्टमर सर्विस एजेंट कैसे बने

Air Ticketing Staff कैसे बनें

Professional Photographer कैसे बनें?

Leave a Comment