BUMS कोर्स क्या है? | What is BUMS Course in Hindi)

आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स डॉक्टर बनना चाहते होंगे और डॉक्टर बनने के लिए एक अच्छा कोर्स करना चाहते होंगे तो अगर आप मेडिकल फील्ड मे अपना करियर बनाना चाहते है तो आप BUMS कोर्स कर सकते है इस कोर्स मे आपको मेडिकल फील्ड से रिलेटेड सभी टॉपिक्स पढ़ाये जाते है, जो स्टूडेंट्स BUMS कोर्स के बारे मे डिटेल मे पूरी जानकारी चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े.

BUMS कोर्स क्या होता है (What is BUMS Course in Hindi)

BUMS कोर्स का फुल फॉर्म Bachelor of Unani  Medicine and surgery होता है यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है इस कोर्स की ड्यूरेशन 5.5 साल की होती है जिसमें से आपको 4.5 साल पढ़ाई करनी होती है और 1 साल इंटर्नशिप कराई जाती है इस कोर्स मे आपको यूनानी मेडिकल सिस्टम के बारे मे डिटेल मे पढ़ाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद अगर आप इसमें स्पेशलाइजेशन लेना चाहते है तो आप MD या MS भी कर सकते हैं.

यह कोर्स प्राकृतिक चिकित्सा, योग, आयुर्वेद, यूनानी सिद्ध और होम्योपैथी के अंतर्गत आता है जिसे सेन्ट्रल कॉउन्सिल ऑफ इंडियन मेडीसिन मे द्वारा सन्चालित और कण्ट्रोल किया जाता है.

BUMS कोर्स करने के लिए qualification क्या होनी चाहिये?

BUMS कोर्स करने के लिए candidate का 50% मार्क्स के साथ 12th पास होना जरूरी है और 12th मे candidate ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश, और बायो सब्जेक्ट लिया हो.  BUMS कोर्स करने के लिए candidate की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए.

BUMS कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?

BUMS कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए आपको entrance एग्जाम पास करना होता है उसके बाद काउंसिलिंग करवानी होती है इस कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए कराये जाने वाले entrance एग्जाम्स हैं जैसे-

NEET- National Level Entrance exam (India)

KEAM- State Level Entrance exam (Kerala)

CPMEE- State Level Entrance exam (Uttarakhand)

CPAT- State Level Entrance exam (UP)

अगर आप entrance एग्जाम को क्लियर कर लेते है तो आपके entrance एग्जाम के मार्क्स के आधार पर ही आपको कॉलेज दिया जाता है.

BUMS कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टीट्यूट्स कौन-कौन से है?

BUMS कोर्स करने के लिए ये कुछ टॉप इंस्टीट्यूट्स है इसके अलावा आपको और भी कॉलेजेज मिल जाएँगे जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते हैं

  • डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, Vijaywada
  • Jamia Hamdard University, नई दिल्ली
  • महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज नाशिक, महाराष्ट्र
  • संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा, यूपी
  • Glocal यूनिवर्सिटी सहारनपुर, यूपी

BUMS कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

BUMS कोर्स (BUMS Course kya hai) की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते है तो आपकी फीस कुछ ज्यादा होगी लेकिन अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो इसकी फीस कम होती है अगर एक एवरेज फीस की बात करें तो आपकी ये फीस 50,000 से 6,30,000 रूपये तक हो सकती है.

BUMS कोर्स को करने के बाद आप कौन-कौन सी पोस्ट पर जॉब पा सकते है?

BUMS कोर्स करने के बाद आप

  • हकीम,
  • लेक्चरर,
  • Scientist,
  • Consultant,
  • प्राइवेट Practioner, फार्मासिस्ट, और
  • थेरेपिस्ट आदि की पोस्ट पर जॉब कर सकते है.

BUMS कोर्स को करने के बाद आप इन सेक्टर्स मे जॉब पा सकते है

  • यूनानी मेडिकल कॉलेज
  • Unani Charitable Institutions
  • यूनानी क्लिनिक
  • यूनानी मेडीसिन स्टोर
  • यूनानी एंड आयुर्वेदिक रिसर्च इन्स्टिट्यूट आदि, इनके अलावा आपको और भी कुछ ऐसे सेक्टर्स मिल जाएँगे जहाँ पर आप जॉब पा सकते हैं.

BUMS कोर्स करने के बाद आप कितनी सैलरी अर्न कर सकते हैं?

BUMS कोर्स (BUMS Course kya hai) करने के बाद आप स्टार्टिंग मे 30,000 से 85,000 रूपये पर मंथ के लगभग सैलरी पा सकते है आपकी ये सैलरी आपकी पोस्ट, एक्सपीरियन्स और स्किल्स पर डिपेंड करती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

M.Sc कोर्स क्या है?

Leave a Comment