Nautical Science कोर्स क्या है? | What is Nautical Science course in Hindi

अगर आप ट्वेल्थ के बाद नॉटिकल साइंस में करियर बनाना चाहते हैं नेवी जॉइन करना चाहते हैं नेवी में नेविगेशन ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आप बीएससी नॉटिकल साइंस से कर सकते है आप मे से बहुत से स्टूडेंट ने नॉटिकल साइंस कोर्स को किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें नॉटिकल साइंस कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होगी इसलिए आज से आर्टिकल में हम आपको नॉटिकल साइंस कोर्स से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे

नॉटिकल साइंस कोर्स क्या है (What is Nautical Science course in Hindi)

जो स्टूडेंट्स नेवी जॉइन करना चाहते हैं या नेविगेशन ऑफिसर बनना चाहते हैं वो बीएससी नॉटिकल साइंस से कर सकते हैं नॉटिकल साइंस में आपको समुद्री जहाज के संचालन और सुरक्षित रूप से नौपरिवहन से रिलेटेड टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है नॉटिकल साइंस मे आपको दूसरा ऑप्शन भी मिल जाता है अगर आप बीएससी नॉटिकल साइंस से नहीं करना चाहते है तो आप मरीन इंजीनियरिंग से कर सकते है मरीन इंजीनियरिंग मे आपको मेंटेनेंस से रिलेटेड सभी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है बीएससी नॉटिकल साइंस की ड्यूरेशन 3 साल होती है यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है और डायरेक्टरेट ऑफ जनरल शिपिंग (मिनिस्ट्री आप शिपिंग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) के द्वारा अप्रूव्ड भी है.

बीएससी नॉटिकल साइंस से करने के बाद अगर आप हायर एजुकेशन करना चाहते हैं तो एमएससी इन नॉटिकल साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या फिर शिपिंग कोर्स भी कर सकते हैं.

नॉटिकल साइंस कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

नॉटिकल साइंस कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायो सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है और 12th में 55% से 60% मार्क्स भी होने चाहिए.

नॉटिकल साइंस कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?

बीएससी नॉटिकल साइंस (Nautical Science course kya hai) मे एडमिशन लेने के लिए आपको इन entrance एग्जाम को पास करना होता है IMUCET एंड CUSAT CAT आदि, बीएससी नॉटिकल साइंस मे एडमिशन लेने के लिए आपको बहुत कम कॉलेज ऐसे मिलेंगे जहाँ पर आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाये, इस कोर्स को करने के लिए ज्यादातर कॉलेजेज मे entrance एग्जाम कंडक्ट किया जाता है.

नॉटिकल साइंस कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

नॉटिकल साइंस कोर्स (Nautical Science course kya hai) की फीस लगभग 2,50,000 से ₹6,00,000 के बीच में होती है आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वहाँ पर जाकर भी आप फीस के बारे में पता कर सकते है.

नॉटिकल साइंस कोर्स करने के बाद हायर करने वाली टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज कौन सी है?

नॉटिकल साइंस कोर्स करने के बाद हायर करने वाली ये कुछ टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज है

  • जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
  • ONGC
  • SAIL
  • Coal इंडिया
  • गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन आदि.

नॉटिकल साइंस कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेजेज कौन से हैं?

नॉटिकल साइंस कोर्स करने के लिए कुछ टॉप इंस्टीट्यूट्स है जैसे-

  • मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • Mangolore marine कॉलेज एंड टेक्नोलॉजीज, Mangolore
  • AMET यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • Vels यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • इंडियन maritime यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • Maritime इंजीनियरिंग एंड रिसर्च इन्स्टिट्यूट, मुंबई
  • पार्क maritime यूनिवर्सिटी, Coimbatore

आदि इसके अलावा आपको और भी कॉलेजेज मिल जाएँगे जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते हैं.

नॉटिकल साइंस कोर्स करने के बाद आप कौन कौन सी जॉब पा सकते हैं?

बीएससी नॉटिकल साइंस कोर्स करने के बाद

  • चीफ ऑफिसर
  • Second ऑफिसर,
  • Marine सुपरिटेंडेंट,
  • Marine इंजीनियर
  • Deck cadet, आदि के पद पर जॉब पा सकते हैं इसके अलावा कुछ और पद है जहाँ पर आप जॉब पा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

M.Sc कोर्स क्या है?

हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स क्या होता है

Leave a Comment