रेलवे में जॉब पाने के लिए किस ट्रेड से आईटीआई करें?

आपमें से ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स आईटीआई करने के बाद रेलवे में जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि रेलवे में जॉब पाने के लिए उन्हें आईटीआई किस ट्रेड से करना चाहिए, तो ऐसे स्टूडेंट हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रेलवे में जॉब पाने के लिए आईटीआई किस ट्रेड से करना चाहिए.

रेलवे में जॉब पाने के लिए आईटीआई किस ट्रेड से करें?

रेलवे में जॉब पाने के लिए आपको पहले आईटीआई कम्पलीट करना होता है आईटीआई कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने से 2 साल के बीच में होती है किसी किसी कोर्स में इसकी ड्यूरेशन 3 साल भी हो सकती है लेकिन ज्यादातर 6 महीने से 2 साल की होती है.

यह भी पढ़े: DM vs ADM vs SDM किसके पास ज्यादा पावर होती है?

अगर आप आईटीआई कंप्लीट करने के बाद रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो आप ग्रुप C और ग्रुप D में निकलने वाली वैकेंसीज में अप्लाई कर सकते हैं आईटीआई कंप्लीट करने के बाद ज्यादातर वैकेंसीज ग्रुप D मे निकाली जाती है लेकिन कुछ ट्रेडस ऐसी है जिससे आईटीआई कंप्लीट करने के बाद आप ग्रुप C में निकलने वाली वैकेंसीज में भी अप्लाई कर सकते हैं ग्रुप C मे दो तरह की वैकेंसीज होती है पहली टेक्निकल और दूसरी नॉन टेक्निकल.

इसे भी पढ़ें- CHO कैसे बनें?

अगर आपने इंजीनियरिंग (railway me job pane ke liye kis trade se iti kare) में डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स किया है तो आप टेक्निकल के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा अगर अपने असिस्टेंट लोकोपायलट जैसे कोर्स किया है तो आप टेक्निकल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: ये छोटा सा कोर्स करके अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते है

आईटीआई की कुछ इम्पोर्टेंट ट्रेड्स जिनसे आईटीआई कम्पलीट करने के बाद आप रेलवे मे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है-

  • कारपेंटर
  • कर्नल
  • पेंटर
  • वेल्डर
  • इलेक्ट्रिशियन
  • फिटर
  • रेडियो एंड टी वी
  • Diesel मशीन
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, आदि

इसके (railway me job pane ke liye kis trade se iti kare) अलावा अगर आप किसी बिजली विभाग में जॉब पाना चाहते हैं तो आप इलेक्ट्रिकल, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से आईटीआई कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप  मैकेनिकल फील्ड में जॉब करना चाहते हैं तो आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, टर्नर, मशीनिस्ट से भी आईटीआई कंप्लीट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: CMS ED कोर्स करे या नहीं, इसे करने के बाद क्या करे

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

M.Sc कोर्स क्या है?

हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स क्या होता है

6 thoughts on “रेलवे में जॉब पाने के लिए किस ट्रेड से आईटीआई करें?”

  1. Hello, I am rani jaiswal from uttar pradesh . I have done my graduation in B.Sc. from BSS college in in ITI presently and along with this I’m pursuning my CITs CSA course in NSTI Tura.

    Reply

Leave a Comment