B.Sc Forestry कोर्स क्या है? | What is B.Sc Forestry in hindi

B.Sc Forestry Course kya hai- आप में से बहुत से लोग बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करके इस फील्ड में करियर बनाना चाहते है, लेकिन उन्हें बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स के बारे में जानकारी नही होती है कि ये कोर्स क्या होता है इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है सिलेबस क्या होता है आदि जैसी सभी जानकारी, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

B.Sc Forest कोर्स क्या होता है?

BSc फॉरेस्ट्री का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ साइंस इन फॉरेस्ट्री होता है आप बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स से भी कर सकते हैं फॉरेस्ट्री का अर्थ होता है वनिकी (वन से सम्बन्धित). अगर आपका लगाव पेड़-पौधों, वनों की देखभाल करने में इंटरेस्ट है या उनको विकसित कैसे किया जाये इन सभी चीजों के बारे में जानना पसंद करते हैं तो आप इस बीएससी फॉरेस्ट्री से कर सकते हैं, वनों की देखभाल और उनको विकसित करने का जो विज्ञान है उसे ही फॉरेस्ट्री कहा जाता है.

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल की होती है. नॉर्मली बीएससी कोर्सेज 3 साल के होते है लेकिन ये कोर्स 4 साल का होता है.

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का साइंस सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है ये एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जो 12th कम्पलीट करने के बाद ही किया जा सकता है.

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स की फीस कितनी होती है?

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करने के लिए आपकी फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करेगी कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं लेकिन एक एवरेज बेस पर इस कोर्स की फीस 40 हजार रूपये पर एनम हो सकती है.

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स का एडमिशन प्रोसेस क्या है?

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करने के लिए आप मेरिट बेस पर या फिर एंट्रेंस एग्जाम देकर किसी बेस्ट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन इसमें ज्यादातर चांस होता है कि इसमें आपको एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर ही एडमिशन मिलेगा, बहुत कम कॉलेज ऐसे मिलेंगे जिनमे मेरिट के बेस पर आपको इस कोर्स में एडमिशन मिल जायेगा. अगर आप किसी अच्छे कॉलेज इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में आपको एंट्रेंस एक्साम देना होगा और फिर काउंसिल करवानी होगी और आपके एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स में बेस पर आपको एडमिशन दिया जायेगा.

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं?

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको ये कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते हैं –

ICAR– इंडिया काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च

AIEE- आल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम (ये एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है)

JCECE– झारखण्ड कंबाइंड एंट्रेंस कम्पटीशन एग्जाम (ये झारखण्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा कराया जाता है)

OUAT– ओडिशा यूनिवर्सिटी ओग एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी.

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स का सिलेबस क्या होता है?

ये कोर्स 4 साल का होता है और 1 साल में 2 सेमेस्टर होते हैं

फर्स्ट इयर का सिलेबस क्या है

इसमें आपको मोरल वैल्यू ऑफ़ एजुकेशन, प्रोफेशनल कम्युनिकेशन, ह्यूमन डेवलपमेंट, प्रिन्सिपल ऑफ़ सिविल कल्चर, फॉरेस्ट्री इकोलॉजी, फारेस्ट मेंसुरेशन, एनवायरनमेंट स्टडीज-I, इंट्रोडक्शन ऑफ़ फारेस्ट साइल साइंस, डेन्ड्रोलॉजी, प्रिंसिपल्स ऑफ़ फारेस्ट साइल साइंसेज, जनरल बायोकेमिस्ट्री, ट्री सीड टेक्नोलॉजी, इंट्रोडक्शन टू ट्री साइंस, एग्रो मीटरोलॉजी, और जनरल फारेस्ट माइक्रोबायोलॉजी, आदि सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है.

सेकंड इयर का सिलेबस क्या है

इसमें आपको एग्रो फॉरेस्ट्री, फारेस्ट मैनेजमेंट, फारेस्ट एंटोमोलॉजी, वुड साइंस, द फर्टिलिटी ऑफ़ फारेस्ट साइल, फंडामेंटल ऑफ़ वाइल्ड लाइफ, एनवायरनमेंटल स्टडीज-II, नर्सरी मैनेजमेंट, वुड एनाटोमी, आदि सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है.

थर्ड इयर का सिलेबस क्या है

इस कोर्स के थर्ड इयर में आपको फारेस्ट यूटिलाइजेशन-I, फारेस्ट यूटिलाइजेशन-II, ट्रेस फिजियोलॉजी, फारेस्ट पैथोलॉजी, ट्री इम्प्रूवमेंट, फारेस्ट बायोटेक्नोलॉजी, फ्रूट्स प्रोडक्शन, वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट, प्लांटेशन फॉरेस्ट्री, आदि सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है.

फोर्थ इयर का सिलेबस क्या है

इसमें आपको साइलवाटर मैनेजमेंट, बायोएनर्जी, एनवायरनमेंट इम्पैक्ट अस्सेस्मेंट, फॉरेस्ट्री वर्क एक्सपीरियंस, क्लाइमेट चेंजेस, और फारेस्ट प्रोजेक्ट, आदि सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है.

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करने के बाद किस-किस एरिया में जॉब पा सकते हैं?

बीएससी (B.Sc Forestry Course kya hai) फॉरेस्ट्री कोर्स करने के बाद आप जूलॉजिकल पार्क, वाइल्डलाइफ रेंज, वाइल्डलाइफ रिसर्च इंस्टिट्यूट ICFRE, नेशनल पार्क एंड sanctuaries आदि एरियाज में जॉब ले सकते हैं. आप इसमें as a असिस्टेंट मैनेजर, फार्मिंग मैनेजर, नर्सरी मैनेजर, फारेस्ट ऑफिसर की जॉब ले सकते हैं.

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौनकौन से हैं?

  • ये कोर्स करने के लिए आप इन कुछ टॉप कॉलेजेज में एडमिशन ले सकते हैं
  • ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी,
  • जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश,
  • मेवार यूनिवर्सिटी,
  • गुरु घासीदाश विश्वविद्यालय,
  • नरेन्द्र देवा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, आदि.

बीएससी फॉरेस्ट्री कोर्स करने के बाद आप कितनी सैलरी पा सकते हैं?

बीएससी (B.Sc Forestry Course kya hai) फॉरेस्ट्री कोर्स करने के बाद आपकी काफी ज्यादा सैलरी पैकेज मिलता है इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी 2 लाख से 5 लाख रूपये तक पर एनम हो सकती है लेकिन आपकी ये सैलरी आपकी पोस्ट और एक्सपीरियंस पर भी डिपेंड करती है.

इसे भी पढ़ें?

Net Worth क्या होता है?

Advanced Diploma in Computer Application course क्या है?

B.Sc Geology कोर्स क्या है?

पुलिस विभाग में SHO और CO में से किसके पास ज्यादा पॉवर होती है?

Leave a Comment