NET JRF क्या होता है? | NET JRF का एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

NET/JRF का एग्जाम एक नेशनल लेवल एग्जाम होता है अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते है तो आप इस एग्जाम को दे सकते है आप मे से ज्यादातर स्टूडेंट्स को नहीं पता होगा कि NET/JRF क्या होता है इसका सिलेबस क्या है, एग्जाम पैटर्न क्या है इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको NET/JRF से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

NET/JRF क्या होता है (What is NET JRF in Hindi)

NET का फुल फॉर्म National Eligibility Test और JRF का फुल फॉर्म Junior Research Fellowship होता है, NET एग्जाम दो तरह का होता है CSIR नेट और UGC नेट.

ये एक तरह का एग्जाम होता है जो UGC नेट के लिए NTA (National Testing Agency) के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है अगर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे सरकारी असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते है या रिसर्चर बनना चाहते है पीएचडी करना चाहते है तो आप नेट का एग्जाम दे सकते है यह एग्जाम आल इंडिया के candidate दे सकते है यह एक नेशनल लेवल एग्जाम होता है इसलिए इसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी होती है.

NET/JRF एक्साम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

NET/JRF का एग्जाम देने के लिए candidate का पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है और पोस्ट ग्रेजुएशन मे आपके 55% मार्क्स होना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- बैंक सखी कैसे बने

NET एग्जाम देने के लिए कोई ऐज लिमिट नहीं रखी गई है आप इस एग्जाम को जितनी बार चाहे दे सकते है लेकिन JRF का एग्जाम देने के लिए जनरल category के candidate की ऐज 30 साल, ओबीसी category के candidate की ऐज 33 साल और एससी-एसटी category के candidate की ऐज 35 साल होनी चाहिए.

NET/JRF का एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

NET/JRF एग्जाम मे 2 पेपर होते है पेपर1 एंड पेपर2,  ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होता है और यह ऑनलाइन कराया जाता है सभी क्वेश्चन्स ऑब्जेक्टिव टाइप होते है यह 3 घंटे का पेपर होता है नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है इस एग्जाम को आप हिंदी या इंग्लिश दोनों मे से किसी भी लैंग्वेज मे दे सकते हैं.

पेपर1 मे 100 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर2 मे 200 नम्बर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं.

NET/JRF के एग्जाम मे जनरल category के candidate के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 40% और एससी-एसटी/ओबीसी/PWD candidate के लिए 35% रखे गए है.

NET/JRF एग्जाम का सिलेबस क्या होता है?

NET/JRF  एग्जाम के पेपर1 मे

  • टीचिंग aptitude
  • Research aptitude
  • Data interpretation
  • मैथेमेटिकल रीजनिंग एंड aptitude
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • इन्फॉर्मेशन एंड communication technology
  • People, डेवलपमेंट एंड एनवायरनमेंट, आदि से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं.

पेपर2 (net jrf kya hai) मे आपके कई सारे सब्जेक्ट्स होते है जिसमें से किसी 1 सब्जेक्ट चुनना होता है जिससे रिलेटेड आपके सवाल पूछे जाते हैं.

NET/JRF एग्जाम की फीस कितनी होती है.

NET/JRF एग्जाम (net jrf kya hai) देने के लिए एग्जाम फीस देनी होती है जो जनरल candidate के लिए 100 रूपये, ओबीसी candidate के लिए 500 रुपये और एससी-एसटी candidate के लिए 250 रूपये होती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

M.Sc कोर्स क्या है? 

1 thought on “NET JRF क्या होता है? | NET JRF का एग्जाम पैटर्न क्या होता है?”

Leave a Comment