BAMS कोर्स क्या है? | What is BAMS course in Hindi

अगर आप मेडिकल फील्ड मे अपना करियर बनाना चाहते है तो आप BAMS कोर्स कर सकते है यह एक आयुर्वेदिक कोर्स होता है इस कोर्स मे आपको मेडिकल फील्ड से रिलेटेड सभी टॉपिक्स पढ़ाये जाते है, जो स्टूडेंट्स BAMS कोर्स करना चाहते है और इसके बारे मे डिटेल मे पूरी जानकारी चाहते है वो स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े, क्योकि आज इस आर्टिकल मे हम आपको BAMS कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

BAMS कोर्स क्या होता है (What is BAMS course in Hindi)

BAMS का फुल फॉर्म Bachelor of Ayurvedic Medicine and surgery होता है यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स की ड्यूरेशन 5.5 साल की होती है जिसमें आपको 4.5 साल स्टडी कराई जाती है और 1 साल इंटर्नशिप कराई जाती है इस कोर्स मे आपको मेडिकल फील्ड से रिलेटेड चीजो के बारे मे डिटेल मे पढ़ाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद अगर आप एक आयुर्वेद डॉक्टर बन सकते है मरीजों का इलाज कर सकते है.

BAMS कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिये?

BAMS कोर्स करने के लिए candidate का 50% मार्क्स के साथ 12th पास होना जरूरी है और साथ ही 12th मे candidate ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायो सब्जेक्ट लिया हो. BAMS कोर्स करने के लिए candidate की ऐज मिनिमम 17 साल होनी चाहिए.

BAMS कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?

BAMS कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए आपको NEET (National Eligibility Cum Entrance Test) का entrance एग्जाम पास करना होता है अगर आप entrance एग्जाम को पास कर लेते है तो आपके entrance एग्जाम के मार्क्स के आधार पर ही आपको कॉलेज दिया जाता है.

BAMS कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टीट्यूट्स कौनकौन से है?

BAMS कोर्स करने के लिए ये कुछ टॉप इंस्टीट्यूट्स है इसके अलावा आपको और भी कॉलेजेज मिल जाएँगे जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते हैं

  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जयपुर
  • महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, नाशिक
  • केरला यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, Trissur
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • NTR यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, Vijaywada
  • गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, Jamnagar
  • भारतीय विद्यापीठ deemed यूनिवर्सिटी, पूना
  • बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, Faridkot
  • माधव यूनिवर्सिटी, Sirohi, आदि.

BAMS कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

BAMS कोर्स (BAMS Course kya hai) की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप कौन से कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं प्राइवेट कॉलेज में या गवर्नमेंट कॉलेज में, अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से बीएएमएस का कोर्स करते हैं तो आपकी फीस काफी कम हो जाती है लेकिन अगर आप यही कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस काफी ज्यादा होती है अगर एक एवरेज तौर पर फीस की बात की जाए तो आपकी ये फीस पर ईयर 30,000 से ₹3,00,000 के लगभग हो सकती है.

BAMS कोर्स मे कौन-कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं?

BAMS कोर्स मे आपको

  • आयुर्वेदिक फिलॉसॉफी
  • हिस्ट्री ऑफ आयुर्वेद
  • टेक्सीकोलॉजी
  • एनाटोमी
  • फिजियोलॉजी
  • जनरल सर्जरी एंड पारा सर्जिकल टेक्नोलॉजी
  • Panchkarma, आदि, सब्जेक्ट्स के बारे मे डिटेल मे पढ़ाया जाता है.

BAMS कोर्स के करने के बाद आप कौनकौन सी पोस्ट पर जॉब पा सकते है?

BAMS कोर्स करने के बाद आप

  • सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
  • टीचर
  • लेक्चरर
  • फार्मासिस्ट
  • थेरेपिस्ट
  • Scientist
  • Panchakarma
  • Practitioner
  • आयुर्वेदिक डॉक्टर, आदि की पोस्ट पर जॉब कर सकते है.

इस कोर्स को करने के बाद आप इन सेक्टर्स मे जॉब पा सकते है-

  • Dabur
  • हेल्थ केयर
  • Himalaya & Baidyanath firms
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • मनिपाल आयुर्वेद आदि, इनके अलावा आपको और भी कुछ ऐसे सेक्टर्स मिल जाएँगे जहाँ पर आप जॉब पा सकते हैं.

BAMS कोर्स करने के बाद स्पेशलाइजेशन ऑप्शन्स कौन-कौन से हैं?

BAMS कोर्स करने के बाद आप

  • वृत्त शरीर रचना
  • पदार्थ विज्ञान
  • शरीर क्रिया
  • Swastha Vritta
  • रस शास्त्र
  • Agad तंत्र
  • रोग एंड विकृतिविज्ञान
  • चरक संहिता
  • प्रसूति एंड स्त्री रोग
  • Kaumarya bhratiya, आदि मे स्पेशलाइजेशन ले सकते है.

BAMS कोर्स करने के बाद आप कितनी सैलरी अर्न कर सकते हैं?

BAMS कोर्स (BAMS Course kya hai) करने के बाद अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर मे जॉब करते है तो आपको प्रतिमाह सैलरी 25 हजार से 50 हजार रुपये के लगभग हो सकती है इसके अलावा अगर आप किसी गवर्नमेंट सेक्टर मे जॉब करते है आपकी स्टार्टिंग सैलरी रुपए के लगभग हो सकती है.

 

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

M.Sc कोर्स क्या है?

BUMS कोर्स क्या है

Leave a Comment