सबसे अच्छे हिल स्टेशन कौन-कौन से हैं? | 10 सबसे अच्छे हिल स्टेशन

आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि भारत के 10 सबसे ऊंचे हिल स्टेशन कौन से हैं अगर आप भारत के 10 सबसे अच्छे हिल स्टेशन के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िये.  

सबसे अच्छे हिल स्टेशन कौन-कौन से हैं?

ऊटी

ऊटी तमिलनाडु राज्य में हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन 2240 मीटर की ऊँचाई पर बसा हुआ है ऊटी को उदगमंडलम, ऊटाकामुंड, उधागाई और नीले पहाड़ वाला हिल स्टेशन भी कहते है ऊटी में घूमने की सबसे अच्छी जगह है ऊटी झील, गवर्नमेंट बॉटेनिकल गार्डन, रोज़ गार्डन, सेंट स्टीफन्स चर्च और रेड गार्डन. ऊटी में सबसे ज्यादा तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषाये बोली जाती है ऊटी के सबसे पास के मुख्य शहर है कोयंबटूर, कोच्चि, कोच्चि कोड, मसूर और बैंगलोर आदि. ऊटी का सबसे करीबी एअरपोर्ट कोयम्बटूर इंटरनेशनल एअरपोर्ट है जो कोयंबटूर में है और ऊटी से 81km दूर स्थित है और यहाँ का रेलवे स्टेशन मैसूर ऊटी रोड के करीब बना उदगमंडलम रेलवे स्टेशन है जो ऊटी के बीचों बीच बना है और यहाँ टॉय ट्रेन भी चलती है.

शिलांग

शिलांग मेघालय राज्य की राजधानी है शिलांग की समुद्र तल से ऊँचाई 1520 मीटर है और इसे येद्दो, लेव्दुह, भारत का रॉक कैपिटल और पूरब का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है शिलांग में घूमने के सबसे अच्छे स्थान उमिअम झील, एलिफेंट फॉल्स, पुलिस बाजार, शिलांग पीक और डॉन बॉस्को म्यूज़ियम है शिलांग में सबसे ज्यादा खासी, गारो, जैंतिया, नेपाली और बंगाली भाषाएं बोली जाती हैं इस हिल स्टेशन से सबसे पास के शहर है चेरापूंजी, जोवाई, गुवाहाटी, नागओं और दिमापुर. शिलांग का हवाई अड्डा उमरोई में बना शिलांग एअरपोर्ट है जो शिलांग शहर के मध्य से 24km दूर है और यहाँ का सबसे पास का रेलवे स्टेशन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन है जो शिलांग से 95km की दूरी पर है.

महाबलेश्वर

महाराष्ट्र राज्य में स्थित महाबलेश्वर एक मनमोहक हिल स्टेशन है महाबलेश्वर की समुद्र तल से ऊँचाई 1353m है महाबलेश्वर को मालकोल्म पेट, मिनी कश्मीर, भारत का स्ट्रॉबेरी कैपिटल, समर कैपिटल ऑफ बॉम्बे, और महाराष्ट्र के पहाड़ों की रानी कहा जाता है यहाँ पर घूमने के लिए आप चाइना मेन्स फॉल, एलफिंस्टन पॉइंट, धोबी वॉटरफॉल, आर्थुर सीट और वेन्ना सीप जा सकते हैं महाबलेश्वर में जो मराठी, हिंदी और अंग्रेजी  भाषाये सबसे ज्यादा बोली जाती है महाबलेश्वर के सबसे करीबी मुख्य शहर पुणे, सतारा, मुंबई, रत्नागिरि और कोल्हापुर है. महाबालेश्वर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 130km दूर पुणे में बना पुणे इंटरनेशनल एरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन सतारा का रेलवे स्टेशन है जो महाबलेश्वर से 65km दूर है.

गंगटोक

गंगटोक हिल स्टेशन सिक्किम राज्य का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन होने के साथ साथ यहाँ की राजधानी भी है गंगटोक हिल स्टेशन 1650m की ऊँचाई पर बना हुआ है गंगटोक का मतलब होता है पहाड़ी की चोटी और गंगटोक को पूरब का स्विटजरलैंड, बौद्ध मंडो की भूमि और पहाड़ों का शहर भी कहा जाता है गंगटोक में घूमने की कुछ सबसे अच्छी जगह है एमजी रोड, नाथुला पास, रूमटेक मोनोस्ट्री, गणेश टोक और हिमालयन जूलॉजिकल पार्क.  गंगटोक में सबसे ज्यादा नेपाली, बंगाली, इंग्लिश, हिंदी, भूटिया और लेप्चा भाषा बोली जाती है गंगटोक के सबसे पास के मुख्य शहर है दार्जिलिंग, नामची, कलिम्पोंग, सिलिगुरी और जलपाईगुड़ी. गंगटोक का सबसे करीबी एअरपोर्ट पकयोंग एअरपोर्ट है जो पकयोंग में है और गंगटोक से 27km दूर स्थित है और यहाँ का सबसे पास का रेलवे स्टेशन 116 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी में बना न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है.

शिमला

शिमला हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है शिमला की समुद्र तल से ऊँचाई 2276 मीटर है और इसका नाम काली देवी की अवतार श्यामला देवी के नाम के ऊपर पड़ा है शिमला को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड और शांत पहाड़ों का शहर भी कहा जाता है शिमला में घूमने के लिए सबसे अच्छे  स्थान Ridge, जाखू मंदिर, हिमालयन बर्ड पार्क, क्राइस्ट चर्च और राष्ट्रपति निवास है शिमला में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाये हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी और पहाड़ी है. इस हिल स्टेशन के सबसे पास के मुख्य शहर चंडीगढ़, लुधियाना, देहरादून, अंबाला और मंडी है शिमला का हवाई अड्डा जुबरहट्टी क्षेत्र में बना शिमला एअरपोर्ट है जो शिमला के मध्य से 20 किलोमीटर दूर है और यहाँ का रेलवे स्टेशन कार्ट रोड पर शहर के बीचोबीच बना शिमला रेलवे स्टेशन है शिमला रेलवे स्टेशन से आप टॉय ट्रेन का मज़ा भी ले सकते है.

श्रीनगर

श्रीनगर केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में स्थित है श्रीनगर की समुद्र तल से ऊँचाई 1585m है श्रीनगर को पूरब का वेनिस, कश्मीरी वेलनेस, सिटी ऑफ लेक्स कहकर भी पुकारा किया जाता है इसी के साथ श्रीनगर जम्मू और कश्मीर की गर्मियों की राजधानी भी है यहाँ पर घूमने के लिए आप डल झील, शालीमार बाग, वुलर झील, निशांत बाग और चश्मे शाही जा सकते हैं श्रीनगर में कश्मीरी, उर्दू, हिंदी, डोगरी और अंग्रेजी भाषाएँ सबसे ज्यादा बोली जाती है. श्रीनगर के सबसे करीबी मुख्य शहर कटरा, अनंतनाग, जम्मू, उधमपुर और पठानकोट है श्रीनगर का हवाई अड्डा 11km दूर बड़गांव में बना श्रीनगर एअरपोर्ट है जिसे शेख उल आलम इंटरनेशनल एअरपोर्ट भी कहा जाता है और रेलवे स्टेशन एरिया में मौजूद श्रीनगर रेलवे स्टेशन है जो श्रीनगर से 10km की दूरी है.

मसूरी

हिल स्टेशन मसूरी जो उत्तराखंड राज्य में मौजूद है ये हिल स्टेशन 2005 मीटर की ऊँचाई पर बसा हुआ है मसूरी को मंसूरी, पहाड़ों की रानी और यमुनोत्री और गंगोत्री का द्वार भी कहते है मसूरी में घूमने की कुछ सबसे अच्छी जगहें  कैलिफोर्निया, गुनहिल, लाल टिब्बा, मॉल रोड और क्लाउड्स एन्ड है. मसूरी में सबसे ज्यादा हिंदी, गढ़वाली, कुमाऊंनी, पंजाबी और अंग्रेजी भाषायें बोली जाती है मसूरी के सबसे पास के मुख्य शहर देहरादून, हरिद्वार, चंडीगढ़, सहारनपुर और ऋषिकेश है.मसूरी का सबसे करीबी एअरपोर्ट देहरादून एअरपोर्ट है जो जॉली ग्रांट में हैं और मसूरी से 60km दूर स्थित है और यहाँ से सबसे पास का रेलवे स्टेशन लखीबाग में बना देहरादून रेलवे स्टेशन है जो मसूरी से 35km की दूरी पर है.

नैनीताल

नैनीताल उत्तराखंड राज्य में है इस हिल स्टेशन नैनीताल की समुद्र तल से ऊँचाई 2084m है और इसका नाम एक पौराणिक घटना के ऊपर पड़ा है जिसमें सती देवी के नैन यहाँ गिरने से ताल यानी झील बन गई थी नैनीताल को सरोवर नगरी और भारत का झील जिला भी कहा जाता है नैनीताल में घूमने के सबसे अच्छे स्थान नैनीझील, टिफिनटॉप, G.B हाइ ऐल्टिटूड नैनीताल जू, मॉल रोड और इको कैब गार्डन्स हैं नैनीताल में बोली जाने वाली भाषाएं हिंदी, कुमाऊंनी, और गढ़वाली हैं इस हिल स्टेशन से सबसे पास के शहर हल्द्वानी, रानी खेत, अल्मोड़ा, काशीपुर और रुद्रपुर है नैनीताल का सबसे करीबी हवाई अड्डा पंतनगर में बना पंतनगर एअरपोर्ट है जो यहाँ से 60 की दूरी पर है और यहाँ का सबसे पास का रेलवे स्टेशन काठगोदाम का रेलवे स्टेशन है जो 35km दूर है.

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य का एक उत्तम हिल स्टेशन है दार्जिलिंग की समुद्र तल से ऊँचाई 2042m है दार्जिलिंग को पर्वतों की रानी, टी सिटी और चाय का मक्का भी कहा जाता है यहाँ पर घूमने के लिए आप टाइगर हिल, बतासिया लूप, हिमालयान माउंटेनिरिंग इंस्टिट्यूट, नाइटिंगेल पार्क और रॉक गार्डन जा सकते हैं दार्जिलिंग में बंगाली नेपाली, हिंदी और अंग्रेजी भाषाएँ ज्यादा बोली जाती है दार्जिलिंग सबसे करीबी मुख्य शहर गंगटोक, सिलीगुड़ी, नामची, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी है. दार्जिलिंग का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 70km दूर सिलीगुड़ी में बना बागडोगरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और सबसे करीबी रेलवे स्टेशन भी सिलीगुड़ी में मौजूद है जिसका नाम न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन है और ये दार्जिलिंग से 70 किलोमीटर दूर है दार्जिलिंग में आप टॉय ट्रेन का भी मज़ा भी ले सकते हैं.

मनाली

मनाली हिमाचल प्रदेश में है इस हिल स्टेशन की ऊंचाई 2050 मीटर है मनाली भारत का हनीमून कैपिटल है और जिसे कुल्लू मनाली को साथ साथ देवताओं की वादी भी कहा जाता है मनाली में घूमने के लिए आप सोलांग वैली, रोहतांग पास, हिडिंबा मंदिर, वशिष्ठ लिंक और वन विहार जा सकते हैं मनाली में बोले जाने वाली प्रमुख भाषाएं हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी, डोगरी, कांगड़ी और किन्नौरी हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

मसूरी की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

शिमला की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

भारत के 10 सबसे ऊँचे बांध 

Leave a Comment