भारत के 10 सबसे ऊँचे बांध | भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है

आइये आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि भारत के 10 सबसे ऊंचे बांध कौन से हैं अगर आप भारत के 10 सबसे ऊँचे बांध के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िये.  

भारत के 10 सबसे ऊँचे बांध 

उकाई बांध

यह बांध गुजरात के तापी जिले में स्थित है उकाई डैम तापी नदी के ऊपर बना हुआ है इस बांध का निर्माण साल 1964 में शुरू हुआ था और इसे साल 1972 में खोला गया था उकाई डैम के बनने में ₹139 करोड़ रूपये की लागत लगी थी और इस डैम से 300 मेगावॉट ऊर्जा बनती है उकाई डैम को वल्लभ सागर डैम भी कहते है इस डैम से बने हुए जलाशय के नीचे गायकवाड़ राजवंश का एक किला जलमग्न हो रखा है उकाई डैम की टोटल लम्बाई 4,927 मीटर है और इसकी उचाई 105 मीटर है उकाई डैम से सबसे पास के मुख्य शहर वडोदरा, सूरत, नासिक, मुंबई और औरंगाबाद हैं.

नागार्जुन सागर बांध

नागार्जुन सागर डैम तेलंगाना राज्य के गुंटूर इलाके में स्थित है नागार्जुन सागर डैम कृष्णा नदी पर बना हुआ है इस डैम का निर्माण सन् 1955 में शुरू हुआ और इसे सन् 1967 में चालू किया गया था नागार्जुन सागर डैम को बनाने में ₹132 करोड़ का खर्च आया था और इससे 816 मेगावॉट ऊर्जा उत्पन्न होती है नागार्जुन सागर बांध के पास में एक समय पर इक्ष्वाकु साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी जो अब इस जलाशय के पानी के नीचे डूब चुकी है नागार्जुन सागर डैम 1550 मीटर लंबा है और इस डैम की ऊँचाई 124 मीटर है नागार्जुन सागर डैम के पास के सबसे प्रमुख शहर वारंगल, हैदराबाद, खम्माम, सूर्यपेट और गुंटूर है.

सरदार सरोवर बांध

सरदार सरोवर डैम गुजरात के केवड़िया डिस्ट्रिक्ट में मौजूद हैं नर्मदा नदी के ऊपर सरदार सरोवर बांध बना हुआ है इस डैम को साल 1987 में बनाना चालू किया गया था और साल 2017 में इसने काम करना चालू किया था इस डैम को बनाने में कुल 8 हजार 385 करोड़ रूपये खर्च हुए थे और ये डैम 1450 मेगावॉट ऊर्जा उत्पन्न करता है सरदार सरोवर बांध के सबसे नजदीक दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी मौजूद है जो 182 मीटर ऊंची है ये डैम 1210 मीटर लंबा है और 139 मीटर ऊंचा है सरदार सरोवर डैम के पास के मुख्य शहर है अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, नासिक और वडोदरा.

चमेरा बांध

चमेरा बांध हिमाचल प्रदेश राज्य के चम्बा जिले में स्थित है चमेरा डैम रवि नदी के ऊपर बना हुआ है इस बांध का निर्माण साल 1994 में शुरू हुआ था और इसे तीन अलग अलग चरणों में चालू किया गया था जब चमेरा डैम के निर्माण के 5 हजार 450 रूपये की लागत आई थी और इस डैम से 1071 मेगावॉट ऊर्जा उत्पन्न होती  है इस डैम के पानी में ज्यादा जीव जंतु नहीं है जिसे कारण से यह स्थान जलक्रीडाओं के लिए प्रसिद्ध है चमेरा 1, चमेरा 2, और चमेरा 3 डैम के अलग अलग भागों की लंबाई क्रमशः 295m, 118m, और 73m है और इस बांध के सबसे ऊंचे बिंदु की उचाई 140 मीटर है चमेरा डैम के सबसे पास के शहर  है डलहौजी,चंबा, धर्मशाला, पालमपुर और पठानकोट.

श्रीसैलम बांध

श्रीसैलम बांध आंध्र प्रदेश राज्य के कुर्नूल एरिया में स्थित है श्रीसैलम बांध कृष्णा नदी पर बना है इस डैम का निर्माण जन्म 1960 में शुरू हुआ था और इसे सन् 1981 में चालू किया गया था श्रीसैलम डैम को बनाने में 1000 करोड़ रुपये का खर्च आया था और इससे 1670 मेगावॉट ऊर्जा उत्पन्न होती है श्रीसैलम डैम का पावर स्टेशन भारत का दूसरा सबसे ज्यादा ऊर्जा उत्पन्न करनेवाला हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन है श्रीशैलम डैम 512 मीटर लंबा है और इस डैम की ऊँचाई 145 मीटर है श्रीसैलम डैम के पास के सबसे प्रमुख शहर हैदराबाद, सूर्यपेट, विजयवाड़ा, गुंटूर और कुन्नूर है.

रंजीत सागर बांध

रंजीत सागर डैम पंजाब के पठानकोट डिस्ट्रिक में स्थित हैं रबी नदी के ऊपर रंजीत सागर बांध बना हुआ है इस डैम का निर्माण साल 1981 में शुरू किया गया था और साल 2001 में इसे चालू किया गया था इस डैम को बनाने में कुल 3 हजार 8 सौ करोड़ रूपये खर्च हुए थे और ये डैम 600 मेगावॉट बिजली बनाता है रंजीत सागर डैम को तीन डैम नाम से भी जाना जाता है रंजीत सागर डैम 617 मीटर लंबा है और ये डैम 160 मीटर ऊंचा है इस डैम के सबसे पास के शहर है जम्मू, अमृतसर, लुधियाना, शिमला और मनाली.

कोलडैम बाँध

कोलडैम बाँध हिमाचल प्रदेश राज्य के मंडी जिले में स्थित है यह डैम सतलुज नदी के ऊपर बना हुआ है इस बांध का निर्माण साल 2004 में शुरू हुआ था और इसे साल 2015 में खोला गया था कोलडैम बाँध को बनाने में 5 हजार 432 करोड़ रूपये की लागत लगी थी और इस डैम से 800 मेगावॉट की ऊर्जा उत्पन्न होती है कोलडैम बाँध की नींव भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी कोल डैम के कुल लंबाई 474 मीटर और ऊँचाई 167 मीटर है कोलडैम बाँध के सबसे करीबी मुख्य शहर मंडी, लुधियाना, जलंधर, चंडीगढ़ और शिमला है.

इडुक्की बांध

इडुक्की डैम केरल राज्य के इडुक्की तालुक में है इडुक्की डैम पेरियार नदी पर बना हुआ है इस डैम का निर्माण सन् 1969 में शुरू हुआ था और इसे सन् 1973 में चालू किया गया था इडुक्की डैम को बनाने में 220 करोड़ रूपये का खर्च आया था और इससे 780 मेगावॉट ऊर्जा का उत्पादन होता है इडुक्की डैम एशिया के सबसे ऊंचे आर्च डैम्स में से एक है इडुकी डैम 366 मीटर लंबा है और इस डैम की उचाई 169 मीटर है इडुकी डैम के पास के सबसे प्रमुख शहर मुन्ना, कोच्ची, अलपपूजा, मदुरई और कोडाइकनाल है.

भाखड़ा बांध

भाखड़ा डैम हिमाचल प्रदेश (Bharat ke 10 sabse Unche bandh kaun se Hai) के बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट में स्थित है सतलुज नदी के ऊपर भाखड़ा बांध बना हुआ है इस डैम का निर्माण साल 1948 में शुरू किया गया था और साल 1963 में इसने काम करना चालू किया था इस डैम को बनाने में कुल 245 करोड़ रूपये खर्च हुए थे और भाखड़ा डैम 1325 मेगावॉट बिजली बनाता है भाखड़ा डैम को सजीव हो उठे भारत का नया मंदिर भी कहा जाता है और इस डैम से बना गोबिंदसागर भारत का तीसरा सबसे बड़ा जलाशय है भाखड़ा डैम की लम्बाई 520 मीटर और चौड़ाई 226 मीटर है, इस डैम के सबसे पास के शहर है शिमला, चंडीगढ़, मंडी, पालमपुर, और होशियारपुर.

टिहरी बांध

टिहरी डैम उत्तराखंड (Bharat ke 10 sabse Unche bandh kaun se Hai) के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है टिहरी डैम भागीरथी नदी के ऊपर बना हुआ है इस बांध का निर्माण 1978 में शुरू हुआ था  और इसे 2006 में चालू किया गया था टिहरी बांध को बनाने में 18 हजार करोड़ रुपये लगे थे और इससे 1000 मेगावॉट ऊर्जा बनती है टिहरी बांध के नीचे पुराना टिहरी नगर डूब रखा है इस बांध के पास के मुख्य शहर देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, सहारनपुर और चमोली हैं टिहरी बांध की लंबाई 575 मीटर और ऊँचाई 260.5 मीटर है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

मसूरी की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

शिमला की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

ताजमहल की 10 सबसे महत्वपूर्ण बातें?

Leave a Comment