मनाली की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है? | मनाली की 10 सबसे अच्छी जगहें

आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको मनाली की 10 ऐसी सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं.

मनाली की 10 सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

मनाली में कई सारी जगहें ऐसी है जहाँ पर दूर दूर से लोग घूमने आते है

मनु मंदिर

मनु मंदिर पुराने मनाली एरिया में है ये मंदिर मनाली के मध्य स्थान मॉल रोड से 3km दूर है ये मंदिर मानव जाति के जनक माने जाने वाले मनुऋषि को समर्पित है ये मंदिर ऊँचाई पर बना हुआ है जिस कारण से यहाँ पहुंचने में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन यहाँ से आस पास के पहाड़ों के नजारे देखने में काफी सुन्दर है मंदिर हफ्ते के सातों दिन सुबह 6:00 से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है और यहाँ पर एंट्री निशुल्क है. मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून के बीच है अगर आपको स्नो फॉल के मज़े लेने हो तो आप सर्दियों के महीने में यहाँ आ सकते हैं सबसे ज्यादा बारिश मनाली में जुलाई से सितंबर के बीच होती है

म्यूजियम ऑफ हिमाचल कल्चर एंड फोल्क आर्ट

म्यूजियम ऑफ हिमाचल कल्चर एंड फोल्क आर्ट सियाल क्षेत्र के यूटोपिया कॉम्प्लेक्स में बना हुआ है इस संग्रहालय की मॉल रोड से दूरी 2km है अगर आप हिमाचल प्रदेश की कला और संस्कृति को बारीकी से समझना चाहते हैं तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी. 1998 में स्थापित इस संग्रहालय में स्थानीय परिधान, मुखौटे, कलाकृतियाँ आदि का काफी अच्छा कलेक्शन मौजूद है ये म्यूज़ियम हफ्ते में सातों दिन खुला रहता है और इसको देखने का समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे हैं यहाँ पर एंट्री शुल्क चार्ज 10/- है.

भृगु झील

भृगु झील मनाली के वशिष्ठ इलाके में आबादी से काफी दूर स्थित है मनाली के मॉल रोड से इस झील की दूरी लगभग 21km है यहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में कैंपिंग करने का मज़ा ले सकते है आस-पास की बर्फ़ से ढकी पहाड़ियां बहुत ही खुबसूरत दिखाई देती है, ज़्यादातर ट्रैकर्स गोलापों नाम की जगह से ट्रेकिंग की शुरुआत करते हैं यहाँ पर अप किसी भी समय और किसी भी दिन जा सकते हैं लेकिन ये सही रहेगा अगर आप पहली बार किसी प्रोफेशनल ट्रैकिंग ग्रुप के साथ यहाँ जाए ताकि आप रास्ता भटक न जाए. यहाँ कोई एंट्री शुल्क नहीं है.

वन विहार

वन विहार मॉल रोड के एकदम पास बना हुआ है अगर आपको हरी भरी प्राकृतिक जगह पसंद है तो जरुर आपको यह जगह पसंद आएगी, देवदार के ऊंचे पेड़ों के बीच आप बैठकर  आप बहुत सुकून पा सकते हैं. यहाँ आप बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं वन विहार सर्दियों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे और गर्मियों में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक होता है.

यहाँ पर आप हफ्ते में किसी भी दिन जा सकते है वन विहार में बच्चों की एंट्री टिकट 20 और बड़ों की 50/- की है और बोटिंग का यह चार्ज 30/- है.

वशिष्ठ मंदिर

वशिष्ठ मंदिर मनाली के वशिष्ठ गांव में है इस मंदिर की मॉल रोड से दूरी 3km है इस प्राचीन मंदिर की खासियत यहाँ के गर्म पानी के कुंड हैं ये गर्म पानी के कुंड धरती के अंदर से निकल रहे सल्फर युक्त पानी से भरते हैं कहा जाता है चर्म रोगों से लड़ने के लिए ये पानी किसी चमत्कार से कम नहीं है वशिष्ठ मंदिर हफ्ते में सातों दिन सुबह 5 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है दोपहर को ये मंदिर 1 घंटे के लिए जनता के लिए बंद रहता है इस मंदिर का कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.

जोगिनी पानी का झरना

जोगिनी पानी का झरना मनाली में वशिष्ठ गांव के उत्तरी छोर पर है इस झरने की मॉल रोड से दूरी 3km है अगर आप मनाली घूमने जाये और यह झरना न देखें तो आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी, जोगिनी पानी का झरना ना सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि इस जगह को पवित्र भी माना जाता है ठंडे पानी की बौछार पड़ते ही आपका रोम रोम खिल उठेगा. इस झरने को आप किसी भी दिन और किसी भी समय देखने जा सकते है अगर आप इस झरने को देखने जाये  तो सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच ही देखने जाएं तो अच्छा रहता है इस झरने को देखने का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है.

रोहतांग पास

रोहतांग पास लेह मनाली हाईवे पर पड़ता है यह मनाली के मॉल रोड से 50km की दुरी  पर है 4000km की ऊंचाई पर बनी ये जगह पूरे साल भर बर्फ़ से ढकी रहती है और यहाँ ये जवानी है दीवानी जैसी कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है इस जगह पर आपकी स्किंग और अन्य आईस एड्वेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं यहाँ पहुंचने के लिए आपको मनाली से सुबह ही निकलना पड़ेगा और अगर आप रोहतांग पास घूमने जाते हैं तो हमारा सुझाव है कि आप यहाँ सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही रुके, रोहतांग पास हर मंगलवार को मेंटिनेंस के लिए बंद किया जाता है और ये सर्दियों में भी भारी बर्फबारी की वजह से बंद रहता है

इस जगह सीमित गाड़ियों को ही जाने की इजाजत मिलती है और अगर आप यहाँ अपनी कार या टैक्सी से जा रहे हैं तो आपको 550 का वाहन परमिट शुल्क अदा करना होता है. गवर्नमेंट बस से यहाँ जाने और वापस आने का खर्च लगभग 120/- से 600/- के बीच आएगा जो डिपेंड करेगा कि आपने किस टाइप की बस से सफर किया.

मॉल रोड

मनाली में सियाल में वन विहार के पास स्थित मॉल रोड है ऐसा हो नहीं सकता कि कोई पर्यटक मनाली जाए और मॉल रोड पे ना घूमने न जाये, मनाली की इस रोड पर अनेकों रेस्टोरेंट होटल और दुकानें मौजूद हैं साथ ही पर्यटकों की मदद के लिए यहाँ पर टूरिस्ट ऑफिस भी बना हुआ है मॉल रोड की दुकानें उसमें 9 बजे से रात को 9 बजे तक खुली रहती है इस रोड पर किसी भी दिन जाया जा सकता है और यहाँ जाने की कोई टिकट नहीं लगती है.

सोलांग वैली

सोलांग वैली मनाली से रोहतांग पास जाने वाले रास्ते के बीच में पड़ती है सोलांग वैली मॉल रोड से लगभग 13km दूर है मनाली से थोड़ी दूर होने के बावजूद सोलांग वैली और इसके आस-पास देखने के और मनोरंजन के काफी चीज़े मौजूद थे यहाँ पर आप यहाँ शिव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं और आप रोपवे में भी यात्रा कर सकते हैं यहाँ पर मौसम के अनुसार एटीवी राइड, पैराग्लाइडिंग जैसे एड्वेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते है शिव मंदिर के पास ही एक सुहावना झरना भी कैसा है सोलांग वैली जाने का अच्छा समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच है और यह स्थान हफ्ते भर खुला रहता है सोलांग वैली की कोई एंट्री चार्जेस नहीं है.

हिडिम्बा मंदिर

हिडिम्बा मंदिर पुराने मनाली में बना हुआ है ये  मॉल रोड से 2km दूर स्थित है ये मंदिर भीम की पत्नी हिडिम्बा देवी को समर्पित है इस मंदिर को डुंगरी मंदिर भी कहा जाता है यह मंदिर सातों दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच खुला रहता है और यहाँ एंट्री निशुल्क है.

मनाली के कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट-

  1. मनाली घूमने का सबसे अच्छा महीना अक्टूबर से जून के बीच का होता है अगर आपको स्नो फॉल के मज़े लेने हो तो आप सर्दियों के महीने में यहाँ आ सकते हैं मनाली में सबसे ज्यादा बारिश जुलाई से सितंबर के बीच होती है.
  2. कुल्लू और मनाली को देवताओं की घाटी भी कहा जाता है और मनाली को भारत के हनीमून कैपिटल की भी पहचान मिली हुई है मनाली के सबसे पास के मुख्य शहर धर्मशाला, शिमला, पठानकोट, चंडीगढ़ और अंबाला है.
  3. मनाली में मॉल रोड की मार्केट, मनु मार्केट, पुरानी मनाली की मार्केट और तिब्बती मार्केट शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट मार्केट है, मनाली से जो आइटम्स टूरिस्टों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं वे हैं ऊनी कपड़े, कुल्लू टोपी, किन्नौरी और कुल्लवी शोले, तिब्बती और हिमालय हैंडीक्राफ्ट के समान, ठंग्कास और केसर.
  4. मनाली के स्वादिष्ट पकवान बाबरू, खट्टा, सिदु, bhey, patande और अक्टोरी है मनाली में डुंगरी मेला/हिडमा मेला, दशहरा, विंटर कार्निवल और लोसार सबसे ज्यादा धूम धाम से मनाये जाते है.
  5. मनाली में आप नजदीकी दूरियों के लिए ऑटो और लंबी दूरियों के लिए टैक्सी जीप या बस के द्वारा खोज सकते हैं अगर आपको एड्वेंचर पसंद है तो यहाँ किराये पर बाइक लेकर घूमना भी काफी लोकप्रिय है.
  6. मनाली का मुख्य बस स्टैंड सियाल एरिया में बना मनाली बस डिपो हैं और मनाली का सबसे नजदीकी एअरपोर्ट 50km दूर भुंतर में बना कुल्लू मनाली एअरपोर्ट हैं मनाली का सबसे पास का रेलवे स्टेशन 104km दूर जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है और मुख्य रेलवे स्टेशन 290km दूर से चंडीगढ़ जंक्शन है वैसे तो मनाली के पास का जो रेलवे स्टेशन देश के बाकी शहरों से सबसे अच्छे से कनेक्टेड है वह 330km दूर अंबाला कैंट जंक्शन है.
  7. मनाली की आबादी लगभग जनसंख्या लगभग 10,500 है और यहाँ बोले जाने वाली सबसे मुख्य भाषाएं हिंदी, पंजाबी, डोगरी, कांगड़ी और किन्नौरी हैं.
  8. मनाली की आबादी में हर 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 716 है और यहाँ आबादी का घनत्व प्रति पर किलोमीटर 6384 का है.
  9. मनाली घूमने के लिए 3 से 5 दिन की ट्रिप बेस्ट रहेंगी और अगर आप कुल्लू भी घूमना चाहते हैं तो 4 से 7 दिन की यात्रा प्लान कर सकते हैं मनाली में घूमने का प्रति व्यक्ति खर्चा लगभग 4500/- से 9500/- के बीच आएगा. मनाली में रुकने की प्रमुख जगह है मॉल रोड जो बाजार के पास है लेकिन महंगी है, Aleo जहाँ पर बाकी से अच्छे नजारे मिलते हैं और मध्यम महंगा है और पुराना मनाली जो प्रकृति की गोद में समाया हुआ है और ठीक दाम पर कमरे उपलब्ध होते हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

मसूरी की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

शिमला की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

भारत के 10 सबसे ऊँचे बांध 

सबसे अच्छे हिल स्टेशन कौन-कौन से हैं?

Leave a Comment