भारत के सबसे अच्छे म्यूजियम कौन-से है? | 10 सबसे अच्छे म्यूजियम

आइये आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि भारत के 10 सबसे अद्भुत म्यूजियम कौन से हैं अगर आप भारत के 10 सबसे अनोखे म्यूजियम के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िये.  

भारत के 10 सबसे अच्छे म्यूजियम कौन-से है?

पतंग काईट म्यूजियम

पतंग काईट म्यूजियम अहमदाबाद के पलडी इलाके में संस्कार केंद्र में स्थित है इस संग्रहालय की स्थापना साल 1984 में हुई थी यहाँ पर पतंगों का विशाल संग्रह है जिनमें कई पतंग सैकड़ों फ़ीट बड़ी है और कई पतंगें ऐसी है जिस पर महीन कलाकृतियाँ बनाई गई है इस म्यूजियम में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि जापान, मलेशिया, कोरिया और अमरीका जैसे देशों की भी पतंगे प्रदर्शित करके रखी गई है पतंग काट म्यूजियम में एंट्री का कोई चार्ज नही है और ये म्यूजियम सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है सोमवार को यह म्यूजियम  बंद रहता है.

क्लिक आर्ट 3डी म्यूजियम

क्लिक आर्ट 3डी म्यूजियम चेन्नई इन्जम्बक्कम में हैं क्लिक आर्ट 3डी म्यूजियम को साल 2016 में जनता के लिए खोला गया था यहाँ पर आप तरह तरह के आर्ट्स को देख पाएंगे और इन आर्ट्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे तस्वीरें जीवित हो उठी हो या ऑप्टिकल इल्यूजन और 3डी आर्ट से आपको यह जगह किसी जादुई दुनिया के जैसी लगेंगी. क्लिक आर्ट 3डी म्यूजियम में एंट्री चार्ज बच्चों के लिए 100/- है और बड़ों के लिए 150/- रूपये है ये म्यूजियम हर दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है.

निमहंस ब्रेन म्यूजियम

निमहंस ब्रेन म्यूजियम बेंगलुरु के विल्सन गार्डन में बना है इस संग्रहालय की नींव साल 1995 में रखी गई थी इस अविश्वसनीय से लगने वाले म्यूजियम में 400 से ज्यादा लोगों के मस्तिष्क प्रिजर्व करके रखे गए हैं यहाँ पर इन मस्तिष्क के नमूनों को देखकर आप जान सकते हैं कि अलग-अलग बीमारियों में दिमाग का रूप अंदर से कैसा होता है यहाँ पर पूरे म्यूजियम का दूर करके आपको अपने हाथों में मस्तिष्क पकड़ने का मौका भी मिलता है निमहंस ब्रेन म्यूजियम की एंट्री निशुल्क है और यह शनिवार को 10:30 बजे से 4:30 बजे के बीच खुलता है और बुधवार को 2:30 बजे से 4:30 बजे के बीच खुलता है.

सुधा कार म्यूज़ियम

सुधा कार म्यूज़ियम हैदराबाद के बहादुरपुरा में बना है इस म्यूजियम की स्थापना साल 2010 में हुई थी सुधा कार म्यूजियम वाहनों के कलेक्शन के लिए प्रसिद्ध है जिनमें से ज्यादातर वाहन अजीबोगरीब डिजाइन के हैं इन वाहनों के साथ उनके बनने में लगने वाला समय और टॉप स्पीड जैसी जानकारी भी दर्शाई गई है इस म्यूजियम में एंट्री चार्ज बच्चों के लिए 15/- और बड़ों के 50/- है सुधा कार म्यूजियम हर दिन सुबह 9.30 बजे से 6:30 बजे तक खुलता है.

नेशनल रेल म्यूजियम

नेशनल रेल म्यूजियम दिल्ली के चाणक्यपुरी पुरी में स्थित है और  इस म्यूजियम की स्थापना 1977 में हुई थी इस संग्रहालय में जाकर आप भारतीय रेलवे के इतिहास को ना सिर्फ करीब से जानने के साथ-साथ यहाँ पर मौजूद विभिन्न रेल इंजन और डिब्बों को भीतर से भी देख सकते है. यहाँ पर आपको रेलवे के सिम्युलेटर के द्वारा ट्रेन को चलाने का भी मौका मिलता है यहाँ की टॉय ट्रेन पर सवारी करने में भी बहुत मज़ा आता है नेशनल रेल म्यूजियम के टिकट के दाम मंगलवार से शुक्रवार तक बच्चों के लिए 10 रूपये और बड़ों के लिए 50 रूपये है और शनिवार और रविवार को बच्चों के लिए 20 रूपये और बड़ों के लिए 100 रूपये है नेशनल रेल म्यूजियम सोमवार छोड़कर बाकी दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलता है.

नेवेल एविएशन म्यूजियम (नौसेना विमान संग्रहालय)

नेवेल एविएशन म्यूजियम गोवा के डाबोलिम में बना है ये म्यूज़ियम साल 1998 में बना था इस म्यूज़ियम में आप कई विंटेज विमान और लड़ाकू विमानों में प्रयोग होने वाले हथियार देख सकते हैं साथ ही यहाँ आईएनएस विराट युद्धपोत का स्केल मॉडल भी प्रदर्शित करके रखा गया है इस अनोखे संग्रहालय में Aviaflix थिएटर भी है जहाँ आप नेवल एविएशन के बारे में बहुत सारी जानकारियां ले सकते हैं पेट पूजा के लिए यहाँ पर कॉकपिट कैफे भी बना हुआ है एविएशन म्यूजियम के टिकट बच्चों के लिए 10 रूपये और बड़ों के लिए 30/- रूपये है ये म्यूजियम सोमवार छोड़कर बाकी दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलता है.

आरबीआई मॉनिटरी म्यूज़ियम

आरबीआई मॉनिटरी म्यूजियम मुंबई के फोर्ट इलाके में बना है जिसकी स्थापना साल 2004 में हुई थी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित इस म्यूजियम में मुद्रा से जुड़े 1500 से ज्यादा वस्तुओं का संग्रह है इस संग्रहालय में छठी सदी से आज तक के सिक्के और नोट का अच्छा कलेक्शन है आप यहाँ नोटों और सिक्कों के बनने का प्रोसेस भी जान सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि करेंसी में किस-किस तरह की सिक्युरिटी फीचर होते है इस म्यूजियम की एंट्री चार्ज फ्री है और यह सोमवार को छोड़कर बाकी दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलता है.

आईएनएस कुरसुरा सबमरीन म्यूज़ियम

आईएनएस कुरसुरा सबमरीन म्यूज़ियम विशाखापट्टनम के पांडुरंगा पुरम में बना है इस म्यूजियम को स्थापित करने के लिए काफी मेहनत के बाद साल 2002 में जनता के लिए खोला गया था ये म्यूज़ियम एक S20 टाइप की पनडुब्बी है जिसने साल 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में एक अहम भूमिका निभाई थी यहाँ जाकर आप देख सकते हैं कि एक पनडुब्बी को कैसे चलाया जाता है और इसके अंदर लोग कई हफ्तों तक पानी के नीचे कैसे रहते हैं आपको यहाँ सबमरीन के टॉरपीडो भी देखने को मिलेंगे, इस म्यूजियम का प्रवेश शुल्क बच्चों के लिए 20/- रूपये और बड़ो के लिए 40/- रूपये है. यह म्यूजियम सोमवार को बंद रहता है और मंगलवार से शनिवार तक दोपहर 2:00 बजे से रात 8:30 और रविवार को सुबह 10:00 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है.

मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम

मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम दिल्ली के कनॉट प्लेस की फेमस रीगल बिल्डिंग में बना है अंतर्राष्ट्रीय वैक्स म्यूजियम की ये ब्रांच साल 2017 में खोली गयी थी यहाँ पर आप राजनीति, फिल्मी, खेल आदि से सम्बन्धित कई फेमस सिलेब्रिटीज के हुबहूँ मिलते हुए मोम के पुतले देख पाएंगे हर स्टैचू को काफी मेहनत से बनाया गया है इस म्यूजियम में टिकट के दाम 500/- से शुरू होते है जिसकी बुकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं म्यूजियम खुलने का समय वीक डेज़ में 10:00 बजे से 6:00 बजे तक और वीक एंड्स में 10:00 बजे से 7:30 बजे तक है.

सुलभ इंटरनेशनल टॉयलेट म्यूजियम

सुलभ इंटरनेशनल टॉयलेट म्यूज़ियम नई दिल्ली के पालम इलाके में स्थित है इस संग्रहालय की स्थापना साल 1992 में हुई थी भारत के इस सबसे अजीबोगरीब म्यूजियम में शुरुआती मानव सभ्यताओं से लेकर राजा महाराजाओं से लेकर अंतरिक्ष यात्रियों तक के करने के तरीकों को बताया गया है यहाँ पर आपको कारीगरी वाले टॉयलेट, गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले टॉयलेट देखने को मिल जायेंगे. यहाँ पर टॉयलेट etquettes के बारे में भी बताया गया हैं इस संग्रहालय में एंट्री निशुल्क है और यहाँ सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच जाया जा सकता है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

मसूरी की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

शिमला की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

भारत के 10 सबसे ऊँचे बांध 

मनाली की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

Leave a Comment