भारत के सबसे अच्छे मंदिर कौन से है? | भारत के 10 सबसे अच्छे मंदिर

भारत की विश्व भर में काफी धार्मिक प्रतिष्ठा है और इस धार्मिक प्रतिष्ठा को रूपांतरित करते हैं आप सभी लोग भी मंदिर या मस्जिद में जाते होंगे हिन्दू धर्म के लोग मंदिर और मुस्लिम धर्म के लोग मस्जिद जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है भारत के सबसे अच्छे मंदिर कौन-से हैं अगर नही, तो हमारे इस आर्टिकल में हम आपको भारत के 10 सबसे अच्छे मंदिर के बारे में बतायेंगे.

भारत के 10 सबसे अच्छे मंदिर कौन से हैं?

अमरनाथ मंदिर

अमरनाथ मंदिर जम्मू और कश्मीर की एक विराट गुफा के अंदर बना हुआ है ये अमरनाथ गुफा समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और यहाँ पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 5 दिन की कड़ी यात्रा करनी पड़ती अमरनाथ की गुफा में बर्फ़ की प्राकृतिक शिवलिंग किसी अजूबे से कम नहीं है.

श्री जगन्नाथ मंदिर

पूरी का श्री जगन्नाथ मंदिर भारत के चार धाम से एक है ये मंदिर विष्णु जी के अवतार जगन्नाथ जी को समर्पित है यहाँ की सालाना रथ यात्रा देखने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं यहाँ जगन्नाथ जी के अलावा बाल भद्रा और सुभद्रा जी की भी पूजा की जाती है.

सिद्धि विनायक मन्दिर

सिद्धि विनायक मन्दिर भारत के सबसे व्यस्ततम शहर के सिटी मुंबई में बना गणेश मंदिर है ये मंदिर दो सदियों पुराना है और मुंबई की मशहूर हस्तियों के यहाँ दर्शन करने के कारण ये मंदिर अक्सर सुर्खियों में रहता है क्या कहते हैं कि संस्थान इन जोड़ों की संतान प्राप्ति को लेकर की गई मन्नतें पूरी होती है.

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर

यह विशाल मंदिर दिल्ली के पूर्वी छोर पर बना हुआ है जिसको बारीकी से तलाश कर कई सालों की मेहनत के बाद जनता के लिए खोला गया, यहाँ पर मंदिर के साथ साथ वाटर लाइट और साउंड शो भी देखने लायक है.

प्रेम मंदिर

वृंदावन के प्रेम मंदिर में कृष्ण की आराधना की जाती है ये मंदिर सफेद संगेमरमर के पत्थरों से बना हुआ है और देखने में भी आकर्षक लगता है रात के समय रंग बिरंगी रौशनी से ये कृष्ण पंख के जैसी छटा बिखेरता है.

श्री वैंकटेश्वर मंदिर

यह मंदिर आंध्रप्रदेश के तिरुपति शहर में तिरुमला की पहाड़ियों के ऊपर बना मंदिर है यहाँ पर हर सुबह विशेष पूजा होती है जिसमे आप शामिल हो सकते हैं हरी भरी वादियो के बीच स्थित होने की वजह से यह मंदर देखने में बहुत ही सुन्दर है और यहाँ पर बहुत ही सुकून का आनंद मिलता है.

हर की पौड़ी

ये कोई मंदिर नहीं है लेकिन अगर धार्मिक स्थलों की बात की जाए तो इसकी बात करना बहुत जरूरी है हर की पौड़ी हरिद्वार शहर में गंगा नदी के किनारे स्थित एक लोकप्रिय घाट है यहाँ पर देशभर से लोग गंगा जी में डुबकी लगाने के लिए आते हैं.

बद्रीनाथ मंदिर

उत्तराखंड की पहाड़ियों के बीच बना बद्रीनाथ मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है बद्रीनाथ मंदिर समुद्र तल से 10,000 फिट की उचाई पर बना एक विष्णु जी का मंदिर है ये मंदिर चार धामों में से एक है और यहाँ बने प्राकृतिक गर्म पानी के तप्त कुंड में नहाकर कई चर्म रोग दूर हो जाते हैं.

केदारनाथ मन्दिर

यह मंदिर भी उत्तराखंड में है और ये मंदिर गढ़वाल की बर्फीली पहाड़ियों के बीच बना है साल 2013 में इस इलाके में भीषण बाढ़ आयी थी लेकिन केदारनाथ का मंदिर इस त्रासदी के बीच बुलंदी से खड़ा रहा. साढ़े 3km की ऊँचाई के साथ ये 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे ऊंचा मंदिर है.

माँ वैष्णो देवी मंदिर

माँ वैष्णो देवी मंदिर जम्मू और कश्मीर में स्थित है यहाँ पर माँ वैष्णो देवी की प्रतिमा एक संकरी गुफा के अंदर स्थापित है यहाँ पर माँ के दर्शन के लिए आपको कटरा से 13km की चढ़ाई करनी होगी, हेलिकॉप्टर सेवा भी यहाँ काफी वाजिब कीमत पर उपलब्ध है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

मसूरी की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

शिमला की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

भारत के 10 सबसे ऊँचे बांध 

भारत के सबसे अच्छे म्यूजियम कौन-से है

Leave a Comment