PGDRD कोर्स क्या होता है? | PGDRD full form in Hindi

PGDRD का फुल फॉर्म पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट होता है यह एक पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है आप में से बहुत से स्टूडेंट ने इस कोर्स को किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है इसीलिए आज आर्टिकल में हम आपको PGDRD कोर्स रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

PGDRD कोर्स क्या होता है (What is PGDRD course in Hindi)

PGDRD का फुल फॉर्म Post Graduate Diploma in Rural Development होता है यह एक डिप्लोमा और पोस्टग्रेजुएट (डिग्री) कोर्स है अगर आप डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो यह एक मास्टर डिग्री है इसे आप 2 साल में कंप्लीट कर सकते हैं लेकिन अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आप इसे 1 साल में कंप्लीट कर सकते हैं इसे आप IGNOU से कर सकते हैं  इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल (मिनिमम 1 ईयर एंड मैक्सिमम 3 ईयर) की होती है यह कोर्स आप हिंदी मीडियम या इंग्लिश मीडियम दोनों से कर सकते हैं जिसमें आप सूटेबल हो.

PGDRD कोर्स का फॉर्म जनवरी और जुलाई महीने में भरा जाता है आप ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं PGDRD कोर्स का मुख्य उद्देश्य सामाजिक इकोनॉमिक सेक्टर के बारे में आपको डिटेल में नॉलेज देना होता है इसके अलावा आप ग्रामीण विकास में किस तरह से काम कर सकते हैं इसके बारे में भी सिखाया जाता है.

PGDRD कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

PGDRD कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी होता है अगर आपके पास कोई बैचलर डिग्री है तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

PGDRD कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

PGDRD कोर्स करने के लिए जब आप इसका फार्म ऑनलाइन भरते हैं तो इसकी एडमिशन फीस आपको ₹2400 देनी होती है बाकी आपकी कोर्स फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आपके कॉलेज में PGDRD कोर्स की फीस कितनी पड़ती है.

PGDRD कोर्स का पैटर्न क्या होता है?

PGDRD कोर्स में आपके चार पेपर होते हैं  तीन पेपर आपके कंपलसरी होते हैं एक पेपर में तीन सब्जेक्ट होते हैं जिसमें से आपको एक सेलेक्ट करना होता है और आपका रिसर्च और प्रोजेक्ट वर्क कराया जाता है

  • रूरल डेवलपमेंट – इंडियन context
  • रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स
  • रूरल डेवलपमेंट – प्लानिंग एंड मैनेजमेंट
  • ऑप्शनल (रूरल सोशल डेवलपमेंट, रूरल हेल्थकेयर, और कम्युनिकेशन एंड एक्सटेंशन इन रूरल डेवलपमेंट)

इसके कोर्स में आपको इन्ही टॉपिक्स से रिलेटेड सभी चीजें पढ़ाई जाती है और रिसर्च और प्रोजेक्ट वर्क भी कराया जाता है.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

D.P.Ed कोर्स क्या है?

आज आपने क्या सीखा?

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (PGDRD course kya hai) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको PGDRD कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी

हमारी ये (PGDRD course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स PGDRD कोर्स करना चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment