Optometrist कैसे बनें? | Optometrist की सैलरी कितनी होती है?

Optometrist बनने के लिए आपको optometry कोर्स करना होता है Optometrist आँखों से रिलेटेड प्रॉब्लम्स को सॉल्व करता है इसमें आपको डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के कोर्सेज मिल जाएँगे इसमें से  जो आपको सुटेबल लगे आप वो कोर्स कर सकते है लेकिन इसमें हम आपको Bachelor of Optometry कोर्स के बारे मे जानकारी देंगे, आप में से बहुत से स्टूडेंट ने इस कोर्स को किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी, तो ऐसे स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योकि आज आर्टिकल में हम आपको optometry कोर्स रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

Optometrist कौन होता है?

Optometrist एक ऐसा व्यक्ति होता है जो लोगों आँखों के विकार को दूर करता है जिसमें वह कई तरह के विज़न थेरेपी का यूज करता है और साथ ही Optometrist का काम मरीजों  को सलाह देना होता है कि वे अपनी आँखों की केयर कैसे करें और अगर किसी पेसेंट को आंख से रिलेटेड कोई समस्या है तो उन्हें दवा देना अगर किसी की आंखे कमज़ोर है तो उन्हें चश्मे का नंबर बताना, आंख से रिलेटेड जो भी समस्याएं होती है उनका इलाज बताना आदि जैसे सभी काम Optometrist के होते हैं आंख की सर्जरी को छोड़कर बाकी जो वही समस्याएं होती है उनको सॉल्व करने का काम एक Optometrist का होता है.

Optometrist बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स करना होता है?

Optometrist बनने के लिए Optometry कोर्स आपको दो तरह के कोर्सेज मिल जाएँगे जैसे- डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स. आप इन दोनों कोर्सेज मे से कोई भी कर सकते है जो आपको सही लगे, तो आज इसमें हम आपको बीएससी ऑफ Optometry कोर्स के बारे मे डिटेल मे बतायेंगे.

Bachelor of Optometry कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल की होती है इसमें आपको 3 साल स्टडी कराई जाती है और 1 साल इंटर्नशिप कराई जाती है. इस कोर्स मे आपको आँखों की केयर से रिलेटेड पूरी जानकारी दी जाती है और इसमें पेसेंट को ट्रीट कैसे किया जाता है ये सभी चीज़े (optical instruments, जनरल एटोनामी, और दृष्टिदोष इत्यादि के बारे मे)  भी सिखाई जाती है.

Optometry कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिये?

Bachelor of Optometry कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का साइंस स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी होता है और साथ ही कैंडिडेट के 12th में 50% मार्क्स भी होने चाहिए.

Optometry कोर्स करने मे एडमिशन कैसे लें?

Optometry कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए आपको ज्यादातर entrance एग्जाम क्लियर करना होता है बहुत कम कॉलेज ऐसे मिलेंगे जहाँ पर आप 12th के नंबरों के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं लेकिन ज्यादातर कॉलेजेज मे एडमिशन लेने के लिए आपको entrance एग्जाम पास करना होता है ज्यादातर कॉलेजेज में बीएससी इन Optometry कोर्स ऐडमिशन लेने के लिए AIIMS और AMU जैसे एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

Optometry कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

Optometry कोर्स मे डिग्री और डिप्लोमा दोनों कोर्सेज अवेलेबल होते है जो आपको सुटेबल लगे आप वो कोर्स कर सकते है लेकिन इसमें हम आपको Bachelor of Optometry कोर्स के बारे मे जानकारी दे रही है तो अगर एक एवरेज तौर पर Bachelor of Optometry कोर्स की फीस देखी जाए तो आपकी ये फीस 2,00,000 से ₹4,00,000 तक हो सकती है ये फीस आपकी कॉलेज पर भी डिपेंड करेगी कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे हैं.

Optometry कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन से सेक्टर में जॉब ले सकते हैं?

बीएससी इन ऑप्टोमेट्री कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते हैं गवर्नमेंट सेक्टर में भी इसके लिए वैकेंसी निकलती रहती है इसके अलावा आप प्राइवेट हॉस्पिटल्स मे भी जॉब कर सकते हैं जो आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स होते हैं आपको उनकी हेल्प करनी होती है इसके अलावा अगर आप किसी के अंडर में जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद का ऑप्टिकल शॉप भी खोल सकते हैं इस कोर्स में आपको सभी चीज़ो के बारे में बहुत अच्छे से पढ़ाया जाता है इसलिए अब खुद का भी ऑप्टिकल शॉप खोल सकते हैं जैसे अगर किसी की आंखें कमजोर है तो उसे चश्मे का नंबर बताना दवा देना ये सारे काम आप कर सकते हैं.

Optometrist की सैलरी कितनी होती है?

Bachelor of Optometry कोर्स करने के बाद किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपको स्टार्टिंग में ₹15,000 से ₹35,000 के लगभग पर मंथ सैलरी मिलती है इसके अलावा आपकी सैलरी आपके एक्सपीरियंस और स्किल्स पर डिपेंड करती है समय बढ़ने के साथ साथ आपका एक्सपीरियंस भी बढ़ता जाता है और धीरे धीरे आपकी सैलरी भी इन्क्रीज़ होती रहती है. अगर आप खुद का ऑप्टिकल शॉप ओपन करते हैं तो आपकी सैलरी आपके काम डिपेंड करेगी कि आप कैसे काम कर रहे हैं और महीने मे कितना कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

12वीं के बाद वकील कैसे बने

एयरपोर्ट कस्टमर सर्विस एजेंट कैसे बने

Air Ticketing Staff कैसे बनें

Top ITI Trades for Government Jobs कौन-कौन से है

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों,  हम आशा करते हैं कि हमारा ये (Optometrist kaise bane) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्योकि इसमे हमने आपको Optometrist बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स करना होता है इससे रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (Optometrist kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स Bachelor of Optometry कोर्स के बारे मे पूरी जानकारी चाहते है उनके साथ भी ज़रूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment