M.Ed कोर्स क्या है? | M.Ed full form in Hindi

अगर आप teaching फील्ड  में जाना चाहते हैं तो आप M.Ed कोर्स कर सकते हैं आप मे से बहुत से स्टूडेंट ने इस कोर्स को किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो इस कोर्स को करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी कि इस कोर्स को करने के लिए उन्हें क्या करना होगा तो ऐसे स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योकि आज इस आर्टिकल में हम आपको M.Ed कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

M.Ed कोर्स क्या होता है (M.Ed course kya hai)

M.Ed का फुल फॉर्म Master in Education होता है जो स्टूडेंट्स teaching फील्ड मे जाना चाहते है और B.Ed कर चुके है वो M.Ed कोर्स कर सकते है इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल की होती है इस कोर्स मे आपको teaching से रिलेटेड सभी चीज़े सिखाई जाती है इस कोर्स को करने के बाद आप बीएड, या केंद्रीय विद्यालयों मे टीचर के पद पर जॉब पा सकते है इसके अलावा इस कोर्स को करने के बाद आप हेड मास्टर और लेक्चरर जैसी पोस्ट्स पर भी जॉब कर सकते हैं.

M.Ed कोर्स को आप रेगुलर या distance दोनों मोड मे कर सकते है.

M.Ed कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

M.Ed कोर्स करने के लिए candidate  50%-60% मार्क्स मे साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और ग्रेजुएशन के बाद candidate B.Ed (Bachelor of Education) किया हुआ होना चाहिए  या फिर B.El.Ed / B.A.Ed / B.sc.Ed मे से कोई भी कोर्स किया है तो आप M.Ed कोर्स मे एडमिशन ले सकते है.

M.Ed कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे लें?

M.Ed कोर्स मे आप दोनों तरह से एडमिशन ले सकते हैं पहला डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा Entrance exam को पास करके, कुछ कॉलेजेज में आप अपने ग्रेजुएशन के नंबरो के आधार पर एडमिशन ले सकते है लेकिन ज्यादातर कॉलेजेज ऐसे है जिनमें एडमिशन लेने के लिए आपको entrance एग्जाम पास करना होता है

M.Ed कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए ये कुछ entrance एग्जाम पास करने होते हैं

  • DUET (Delhi University Entrance Test)- यह एग्जाम दिल्ली यूनिवर्सिटी मे कराया जाता है जो नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा कंडक्ट किया जाता है.
  • BHU-PET – बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • JUET– जम्मू यूनिवर्सिटी
  • MEET– पटना यूनिवर्सिटी M.Ed Entrance एग्जाम

इसके अलावा कॉलेजेज अपने-अपने लेवल पर entrance एग्जाम करवाती है आप जिस कॉलेज मे एडमिशन लेना चाहते है वहां पर जाकर पता कर सकते है कि वहां पर कौन सा entrance एग्जाम कराया जाता है.

M.Ed मे एडमिशन लेने के लिए Entrance एग्जाम मे आपसे जनरल नॉलेज, जनरल इंग्लिश, teaching aptitude, लॉजिकल रीज़निंग, और quantitative aptitude इत्यादि से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं.

M.Ed कोर्स करने के लिए आप कौन-कौन सी जॉब पा सकते हैं?

M.Ed कोर्स करने के लिए ये कुछ टॉप कॉलेजेज है इनके अलावा आपको और भी कॉलेजेज मिल जाएँगे जहाँ से आप यह कोर्स कर सकते है-

  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया
  • Amity यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्ही
  • गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, इत्यादि.

इसके अलावा अगर आप डिस्टेंस मोड से M.Ed कोर्स करना चाहते हैं तो आप इन कॉलेजेज से कर सकते है

  • मध्यप्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी
  • आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी
  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, इत्यादि.

इसके अलावा आपको और भी कॉलेज मिल जाएँगे जहाँ से आप M.Ed कोर्स को कर सकते हैं.

M.Ed कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

M.Ed कोर्स की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे हैं अगर आप किसी टॉप गवर्नमेंट कॉलेज मे एडमिशन लेते हैं तो M.Ed कोर्स की फीस कम जमा करनी होती है लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से M.Ed कोर्स करते हैं तो आपको फीस काफी ज्यादा फीस देनी होती है प्राइवेट कॉलेजेज में M.Ed कोर्स की फीस कुछ ज्यादा जमा करनी होती हैं इस तरह अगर एक एवरेज फीस की बात की जाए तो इस कोर्स की फीस पर ईयर 40,000 से 45,000 रूपये के लगभग हो सकती है.

M.Ed कोर्स करने के लिए आप कौन-कौन सी जॉब पा सकते हैं?

इसके अलावा आप इन M.Ed कोर्स करने के बाद इन पदों पर जॉब पा सकते हैं

  • प्रोफेशर
  • लेक्चरर
  • केंद्रीय विद्यालयों मे टीचर
  • हेड मास्टर
  • करियर काउन्सलर
  • बीएड कॉलेजेज मे टीचर, आफि

इसके अलावा और भी पद मिल जाएँगे जिन पर आप जॉब पा सकते हैं.

M.Ed कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

M.Ed कोर्स करने के बाद आपको स्टार्टिंग मे 20,000 से ₹60,000 के लगभग पर मंथ सैलरी मिलतीं है और आपकी ये सैलरी डिपेंड करती है कि आप किसी प्राइवेट सेक्टर मे जॉब कर रहे है या गवर्नमेंट सेक्टर मे, क्योकि  अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज मे टीचर बनते है तो आपको सैलरी ज्यादा मिलती है लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज मे जॉब करते हैं तो आपको स्टार्टिंग मे सैलरी कुछ कम मिलती है.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

D.P.Ed कोर्स क्या है?

PGDRD कोर्स क्या होता है?

आपने क्या सीखा?

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (M.Ed course kya hai) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूज़फुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको M.Ed कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (M.Ed course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स M.Ed कोर्स करना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment