D.P.Ed कोर्स क्या है? | DPEd कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

अगर आप शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आप डीपीएड कोर्स कर सकते हैं आप मे से बहुत सारे स्टूडेंट ने इस कोर्स को किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो इस कोर्स को करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको D.P.Ed कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

DPEd कोर्स क्या होता है (What is D.P.Ed course in Hindi)

D.P.Ed का फुल फॉर्म Diploma in Physical Education होता है जो स्टूडेंट्स शारिरिक शिक्षा मे क्षेत्र मे  करियर बनाना चाहते है वो इस कोर्स को कर सकते हैं यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल की होती है और इसमें 4 सेमेस्टर होते है इस कोर्स मे आपको फिजिकल रिलेटेड सभी चीज़ें सिखाई जाती है आप 12th के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं.

अगर आप D.P.Ed कोर्स को करना चाहते हैं तो कोशिश करियेगा कि आप किसी नेशनल यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करें क्योंकि नेशनल यूनिवर्सिटी से करने पर इसकी रेपुटेशन भी अच्छी होती है और साथ ही वहां पर फैसिलिटीज अच्छी होती है और वहाँ पर आपको चीज़े अच्छे से सीखने को मिलती है यह नेशनल लेवल का कोर्स है इसीलिए इसकी फीस भी काफी कम होती है.

D.P.Ed कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

D.P.Ed कोर्स करने के लिए candidate का 12th या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है और साथ ही 12th  मे जनरल category के candidate का 50% और एससी-एसटी category के candidate का 45% मार्क्स होने चाहिए, अगर आप किसी जनरल category से है और 12th मे आपके 50% मार्क्स नहीं है और आपके पास स्पोर्ट का सर्टिफिकेट है तो आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं ठीक इसी तरह   अगर आप एससी-एसटी category के candidate है और 12th मे आपके 45% मार्क्स नहीं है और आपके पास स्पोर्ट का सर्टिफिकेट है तो आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं.

अगर आपके पास स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट है तो आपको इसमें 5% की छूट मिल जाती है. अगर आप शारिरिक शिक्षा या स्पोर्ट फील्ड मे अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप 12th के बाद डीपीएड कोर्स कर सकते हैं.

D.P.Ed कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे लें?

D.P.Ed कोर्स मे आप दोनों तरह से एडमिशन ले सकते हैं पहला डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा Entrance exam को पास करके, कुछ कॉलेजेज में आप अपने 12th के नंबरो के आधार पर एडमिशन ले सकते है और कुछ कॉलेजेज ऐसे है जिनमें एडमिशन लेने के लिए आपको entrance एग्जाम पास करना होता है.

D.P.Ed कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

D.P.Ed कोर्स की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे हैं अगर आप किसी टॉप गवर्नमेंट कॉलेज मे एडमिशन लेते हैं तो इस कोर्स की फीस 15,000 से ₹30,000 के बीच मे देनी होती है लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से डीपीएड कोर्स करते हैं तो आपकी फीस काफी ज्यादा बढ़ जाती है प्राइवेट कॉलेजेज में आपकी डीपीएड कोर्स की फीस लगभग 40,000 से ₹75,000 पर ईयर देनी होती हैं इस तरह अगर एक एवरेज फीस की बात की जाए तो इस कोर्स की फीस पर ईयर 15,000 से 75,000 रूपये के लगभग हो सकती है.

D.P.Ed कोर्स करने के लिए आप कौन-कौन सी फील्ड मे जॉब पा सकते हैं?

इसके अलावा आप इन D.P.Ed कोर्स करने के बाद इन पदों पर जॉब पा सकते हैं

  • फिजिकल एजुकेशन टीचर
  • जिम ट्रेनर
  • फिटनेस इन्चार्ज
  • योगा ट्रेनर
  • एथेलिटिक ट्रेनर, आदि.

इसके अलावा और भी पद मिल जाएँगे जिन पर आप जॉब पा सकते हैं.

D.P.Ed कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

D.P.Ed कोर्स करने के बाद आपको स्टार्टिंग मे 25,000 से ₹60,000 के लगभग पर मंथ सैलरी मिलतीं है और आपकी ये सैलरी आपके ऑर्गनाइजेशन, एरिया  और स्किल्स पर डिपेंड करती है.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

M.Sc कोर्स क्या है?

B.voc कोर्स क्या है?

आपने क्या सीखा?

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (D.P.Ed course kya hai) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूज़फुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको D.P.Ed कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (D.P.Ed course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स D.P.Ed कोर्स करना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.



6 thoughts on “D.P.Ed कोर्स क्या है? | DPEd कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?”

    • नही कोई खेल सर्टिफिकेट की जरूरत नही पर आप के पास खेल सर्टिफिकेट हो तो आप को कौंसलीं के समय कुछ छूट मिल जाती है

      Reply

Leave a Comment