मस्कुलर डिस्ट्रोफी क्या है | What is Muscular Dystrophy in Hindi

Muscular dystrophy kya hai- आप में से बहुत कम लोग ही मस्कुलर डिस्ट्रोफी के बारे में जानते होंगे इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको मस्कुलर डिस्ट्रोफी के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

मस्कुलर डिस्ट्रोफी क्या है (What is Muscular dystrophy in hindi)

मस्कुलर डिस्ट्रोफी एक ऐसा डिसआर्डर होता है जिसके कारण हमारे शरीर की मसल्स लोस होने लगती है मसल्स प्रोग्रेसिव वीकनेस आने लगती है ये डिस आर्डर एक जेनेरेशन से दूसरे जेनेरेशन में आसानी से हो सकता है इसीलिए जिन लोगो की फॅमिली में मस्कुलर डिस्ट्रोफी का पेशेंट है तो मैक्सिमम चांस होते हैं कि ये बीमारी उनकी फॅमिली में किसी को भी हो सकती है.

मस्कुलर डिस्ट्रोफी कैसे होता है

मस्कुलर डिस्ट्रोफी में कुछ जीन्स होते हैं जो हमारी बॉडी के लिए अच्छे नही होते है वो जीन किसी भी वजह से एक्टिवेट हो जाते हैं और उनमे म्यूटीशन्स हो जाती है अभी ये पता नही चल पाया है कि किस कारण से ये जीन्स एक्टिवेट होना स्टार्ट होते हैं लेकिन इन म्युटीशन्स के कारण मसल्स में डिजेनेरेशन्स स्टार्ट हो जाती है और इन्हीं डिजेनेरेशन्स के कारण आगे जाकर मसल कमजोर हो जाती हैं और मसल्स के अंदर जो पॉवर होती है वो प्रोग्रेसिवली टाइम के साथ रिड्यूज हो जाती है ये बीमारी ज्यादातर बच्चों में देखी गयी है.

मस्कुलर डिस्ट्रोफी कई तरह की होती है सबसे कॉमन होती है डचनीज मस्कुलर डिस्ट्रोफी, इसके लक्षण बचपन मे ही देखने को मिल जाते हैं ये लक्षण सबसे ज्यादा लड़को में देखे जाते हैं इसके अलावा और भी कई तरह की मस्कुलर डिस्ट्रोफी होती है उनके लक्षण हो सकते हैं जैसे- साँस लेने में दिक्कत होना, चलने में दिक्कत होना, आदि.

मस्कुलर डिस्ट्रोफी का उपचार क्या है

अभी तक डॉक्टर्स (muscular dystrophy kya hai) मस्कुलर डिस्ट्रोफी का इलाज नही ढूंढ पायें हैं इसकी कुछ मेडिकेशन्स और थेरेपीस होती है जिसके कारण हम इसके सिंटम्स को मैनेज कर सकते हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से ठीक नही किया जा सकता है.

image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है?

B.Sc Forestry कोर्स क्या है? | What is B.Sc Forestry in hindi

आईटी (IT) कोर्स क्या है? | What is IT in Hindi

Leave a Comment