नेचुरल एंड आर्गेनिक बॉडीकेयर प्रोडक्ट्स कैसे बनाये

आज के समय ब्यूटी इंडस्ट्री में तरह-तरह के बॉडीकेयर प्रोडक्ट्स बनाये जाते हैं जिसमे मेल और फीमेल दोनों के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाया जा रहा है जिसमे नेचुरल और आर्गेनिक चीजों का ज्यादा यूज किया जाता है तो आइये आज हम आपको बताते है कि इन नेचुरल और आर्गेनिक बॉडीकेयर प्रोडक्ट्स को कैसे बनाया जाता है.

ऐसी कौन सी चीजें नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स है जिसकी जरूरत हमे अक्सर पड़ती रहती है और जो सबसे ज्यादा कॉमन हैं

नेचुरल ब्यूटी सोप (Soap) या फेसिअल सोप

टीवी पर हम जितने भी पोपुलर ब्रांड्स के साबुन देखते हैं वो सभी कैमिकल से तैयार किये जाते हैं क्युकी दस या बीस रूपये के आपको आर्गेनिक और नेचुरल ब्यूटी सोप या फेसिअल सोप नही मिलेगा. अगर साबुन में चीजें होती है अगर वो नेचुरल और आर्गेनिक हो तो बात ही अलग है जैसे- सनफ्लावर आयल, पाम आयल, कोकोनेट आयल, जोजोबा आयल, लेमन, हनी और लैवेंडर आदि. इन सभी चीजों को अच्छी मात्रा में इसमें मिलाया जाता है और झाग के लिए जो प्रोडक्ट यूज किया जाता है वो भी स्किन फ्रेंडली होता है.

लिप बाम

अगर आपके होठ सुन्दर और मुलायम होते है तो आपकी स्माइल और भी निखर कर आती है. आज के समय लड़के, लड़कियां सभी अपने होठों का ध्यान रखते हैं और लिप केयर प्रोडक्ट या लिप बाम अपने पास रखते हैं.

बॉडी मिल्क क्रीम

अपनी स्किन का ध्यान रखने वाले लोग बॉडी मिल्क क्रीम का यज करते हैं इसीलिए हमेशा इसकी डिमांड रहती हैं.

फेस मास्क

धूप, धूल, मिट्टी, और पोलुशन से जब चेहरे को स्पेशल केयर की जरूरत होती है तो फेस मास्क का कोई रिप्लेसमेंट नही है इससे आपको काफी फायदा होता है और आपकी स्किन के लिए सही भी होता है.

मेकअप रिमूवर

किसी भी फंक्शन में जाने के बाद जब आप घर लौटते हैं तो उस समय चेहरे के मेकअप को हटाने के लिए अगर आप किसी नेचुरल मेकअप रिमूवर का यूज करते हैं तो इससे चेहरे की सफाई के साथ-साथ देखभाल भी हो जाती है.

ये सभी ब्यूटी और बॉडीकेयर प्रोडक्ट्स अब नेचुरल और आर्गेनिक केटेगरी में मिलने लगे हैं.

इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को आप घर पर कैसे बना सकते हैं

आर्गेनिक सोप (Organic Soap)

अगर आप घर पर साबुन बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आर्गेनिक बेस की जरूरत होगी जो आप मार्केट से खरीद सकते हैं इसके अलावा कुछ और चीजें जैसे- जोजोबा आयल, लैवेंडर आयल, वेजिटेबल आयल यूकेलिप्टस आयल, चारकोल पाउडर जो नेचुरल ग्लिंजर का काम करेगा हल्दी जो एंटीसेफ्टिक का काम करती है तो आप इसे भी नेचुरल कलर करने के लिए मिला सकते हैं.

सबसे पहले साबुन के पेस्ट को एक शीशे के जार में डाल दीजिये और उसे माइक्रोवेव में मेल्ट कर लीजिये मेल्ट होने में 45 सेकंड का टाइम लगेगा उसके बाद इसमें कोई केसेंसिअल आयल मिला लीजिये और फ्रेगनेंस के लिए आप लैवेंडर आयल मिला सकते हैं अब इस आयल को किसी साबुन के सेफ वाले कंटेनर में डाल दीजिये और सूखने के लिए रख दीजिये. इसी तरह से आप कई लेयर वाले साबुन भी बना सकते हैं साबुन का बेस अच्छी क्वालिटी का लीजिये जिससे आपकी स्किन को कोई नुकसान हो और आपका साबुन स्किन फ्रेंडली हो.

लिप बाम

अपने होठों की चमक बढ़ाने के लिए और उन्हें फटने से रोकने के लिए आप घर पर भी लिप बाम या लिप के जेल बना सकते हैं, नॉर्मली होठ पिंक कलर में ज्यादा खूबसूरत दिखाई देते हैं इसीलिए आप रोज लिप बाम बना सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको कुछ गुलाब को धोकर उनकी पंखुड़ियां निकल लीजिये और उन्हें पीसकर गुलाब का रस निकाल लीजिये उसमे नीबूं के रस की कुछ बूंदे भी मिला दीजिये और अब इसमें थोड़ा कोकोनेट आयल, बटर, एलोवरा जेल और विटामिन E के लिक्विड कप्सूल से लिक्विड निकाल कर मिला लीजिये.

अब इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लीजिये और किसी क्रीम के सेफ के कंटेनर में डाल पर थोड़ी देर फ्रीज में रखकर जमा लीजिये. अब आप इसे दिन में दो या तीन बार यूज कर सकते हैं.

मेकअप रिमूवर

ज्यादातर लेडीज को डेली मेकअप रिमूवर की जरूरत पड़ती है किसी एक कंटेनर में हाफ चम्मच बेबी सैम्पू ले लीजिये 1 चौथाई चम्मच ऑलिव आयल ले लीजिये और इसे अच्छे में मिला लीजिये कंटेनर के पानी मिला लीजिये और फिर इसे अच्छे से मिला लीजिये और फिर कॉटन को इस लिक्विड में डुबोकर आप अपना मेकअप हटा सकते हैं. इसके अलावा आप दूसरे तरीके से भी अपने मेकअप को हटा सकते हैं एलोवरा मेकअप रिमूवर बनाने का एक और तरीका है इसके लिए आप एक बोतल में एलोवरा वाटर ले लीजिये और उसमें एक्स्ट्रा वर्शन ऑलिव आयल मिला लीजिये और फिर बोतल को अच्छे हिला कर पेस्ट को मिक्स कर लीजिये और अब ये लिक्विड आप अपना मेकअप हटाने में यूज कर सकते हैं.

फेस मास्क

आपके किचेन में ऐसी कई सारी चीजें होंगी जिनसे आप फेस मास्क बना सकते हैं जैसे- आप टोमेटो फेस मास्क बना सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको टमाटर की प्युरी बना लीजिये उसमे लैवेन जूस मिलाकर उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइए और थोड़ी देर बाद पानी से धो लीजिये. बादाम का फेस मास्क बनाने के लिए आप कुछ बादाम रातभर दूध में भिगोकर रख दीजिये सुबह इनके छिलके निकालकर पेस्ट बना लीजिये इस पेस्ट का पतला लेयर रात को चेहरे पर लगा लीजिये और सुबह धो लीजिये .

2 से 3 बूँद नींबू के रस में थोड़ा सा हल्दी मिलाकर भी एक पेस्ट तैयार कर सकते हैं और अपने चेहरे पर लगा सकते हैं और लगाने के थोड़ी देर बाद पानी से धो लीजिये और इससे आपके चेहरे के दाग, धब्बे मिटाने का काम भी करता हैं.

इन सभी (Natural and Organic Body Care Products kaise banaye) प्रोडक्ट्स को बनाकर लोगो को देने से पहले आपको इन प्रोडक्ट्स को बनाने की ट्रेनिंग ले लेनी चाहिए क्युकी किसी प्रोडक्ट का परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए, उसकी क्वालिटी बेहतर बनाने के लिए, और उसकी लाइफ बढ़ाने के लिए उसमे कई ऐसी चीजों का यूज किया जाता है जिनके बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है इसीलिए अगर आप चाहे तो इन सब का कोर्स भी कर सकते हैं.

इसके अलावा (Natural and Organic Body Care Products kaise banaye) अगर आप कोई दूसरी ब्यूटी प्रोडक्ट बनाना सीखना चाहते है तो आप कौशल भारत योजना के अंदर e-skill India की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं इस साईट पर आपको कुछ कोर्सेज पेड और कुछ फ्री मिल जायेंगे आप जो भी कोर्स चाहे ले सकते है और नये-नये ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाना सीख सकते हैं.

image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है?

B.Sc Forestry कोर्स क्या है? 

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

मस्कुलर डिस्ट्रोफी क्या है? 

Leave a Comment