महाराष्ट्र की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है? | महाराष्ट्र की 10 सबसे अच्छी जगहें

आप में से बहुत से कैंडिडेट महाराष्ट्र घूमने गये होंगे और वहां पर बहुत ही सुन्दर-सुन्दर जगहों को देखा होगा तो आये आज इस आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट्र की 10 ऐसी ही सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं.

महाराष्ट्र की 10 सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

महाराष्ट्र में कई सारी जगहें ऐसी है जहाँ पर दूर दूर से लोग घूमने आते है

लोनावला

लोनावला महाराष्ट्र का सुहावना हिल स्टेशन है लोनावला को सहयाद्री पहाड़ियों का नग और गुफाओं का शहर भी कहते है लोनावला का नाम लेनी और अवली शब्द से जोड़कर बना है जिसका अर्थ होता है गुफ़ाओं की श्रृंखला, लोनावला और इसके आसपास के सबसे अच्छे स्थान टाइगर्स लीप,  कारला गुफाये, राजमची किला, भूसी डैम, ड्यूक नोज और माथेरान है

अगर आप कभी लोनावला घूमने आइयेगा तो आप यहाँ से यहाँ की स्पेशल चिक्की, बैग्स और पर्स, जैम, कैंडीज और कीचेन जरूर ले जाएगा, इस स्थान पर भारत की कुछ सबसे पुरानी गुफाये भी हैं जिन्हें बौद्ध भिक्षुओं में 2000 साल पहले पहाड़ी चट्टानों को काटकर बनाया था लोनावला मुंबई के बेहद नजदीक है जिससे यहाँ पर आपको कई बॉलीवुड स्टार्स के बंगलों और फार्महाउस भी दिख जाएंगे. लोनावला हिल स्टेशन में एक रेलवे स्टेशन भी है और यहाँ का सबसे नजदीकी एअरपोर्ट पुणे का एअरपोर्ट है.

तडोबा राष्ट्रीय उद्यान

यह उद्द्यान महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित है इस राष्ट्रीय उद्यान का नाम तडोबा या तरुण नाम के देवता के नाम पर रखा गया है जिन्हें यहाँ के लोगो के द्वारा पूजा जाता है यहाँ पर आप जीप सफारी, इरई झील में बोटिंग, मोहरली में नाइट स्टे भी कर सकते हैं साथ ही साथ बटरफ्लाई गार्डन राम देगी सेवाग्राम और तडोबा झील घूम सकते हैं यह भारत के सबसे बड़े और पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है जहाँ पर आप स्लोथ बियर, तेंदुआ, बाघ, बाइसन, सांबर, और हिरण आदि जैसी जानवर देख सकते हैं

तडोबा राष्ट्रीय उद्यान ऊंचे ऊंचे के पेड़ और बांस से घिरा हुआ है जो बहुत ही सुन्दर है, यहाँ पर जाने का प्रति व्यक्ति खर्चा लगभग 1000 से ₹1500 के बीच आता है और यहाँ मंगलवार के अलावा बाकी किसी भी दिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक घूम सकते है यहाँ का सबसे पास का रेलवे स्टेशन चंद्रपुर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट्स नागपुर का डॉक्टर बाबासाहब अंबेडकर एअरपोर्ट है.

कोल्हापुर

कोल्हापुर को दक्षिण काशी और करवीर भी कहा जाता है कोल्हापुर का नाम कोला सुर नाम के दानव के नाम पर रखा गया है कोल्हापुर में घूमने के लिए महालक्ष्मी मंदिर, भवानी मंडप, पन्हला फोर्ट, ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क रनकाला झील, न्यू पैलेस म्यूजियम और डीवाई सिटी मॉल सबसे अच्छी जगहें है कोल्हापुरी चप्पलों का नाम तो पूरे भारत में प्रसिद्ध है और यहाँ की कोलापुरी साड़ियां, साज ज्वेलरी, कोलापुरी बेटा, कोलापुरी मसाला, और गुड़ भी प्रसिद्ध है कोलापुर एक प्राचीन चेहरे हैं जिसका उल्लेख पौराणिक लेख देवी भागवत पुराण में भी किया गया है

भारत का संविधान को बनाने वाले डॉक्टर बाबासाहब अंबेडकर जी की सबसे पहली स्टैचू कोल्हापुर के बिंदु चौक में लगी हुई हैं कोलापुर का रेलवे स्टेशन छत्रपति शाहु महाराज टर्मिनस है और एअरपोर्ट छत्रपति राजाराम महाराज एअरपोर्ट है.

नागपुर

नागपुर को भारत का दिल भी कहा जाता है जिसे ऑरेंज सिटी और टाइगर कैपिटल ऑफ इंडिया भी कहते है नागपुर के दो स्थान पर्यटकों को सबसे ज्यादा पसंद आते है पहला महाराज बाग़ जू, और दूसरा ज़ीरो माइल स्टोन, क्रेजी castle aqua पार्क, दीक्षाभूमि, गोर वाड़ा जू, और स्वामी नारायण मंदिर, आदि.  नागपुर के संतरों भी पुरे भारत में काफी ज्यादा फेमस है.

नागपुर शहर हैंडीक्राफ्ट, कॉटन का सामान, और ऐन्टी करेंसी के लिए भी जाना जाता है पहले नागपुर शहर एक आम शहर हुआ करता था लेकिन 19 वीं सदी में श्री जमशेदजी टाटा जी ने यहाँ टेक्स्टाइल मिल लगाकर इस शहर को एक अलग पहचान दी है नागपुर की साक्षरता 92% है जो मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों से भी ज्यादा है नागपुर जंक्शन इस शहर का रेलवे स्टेशन है और डॉक्टर बाबासाहब अंबेडकर एअरपोर्ट यहाँ का हवाई अड्डा है.

रत्नागिरि

रत्नागिरि को वर्दामुनी और परशुराम की भूमि और konkan तट का नग भी कहा जाता है जयगढ़ किला, स्वयंभू गणपति मंदिर, जयगढ़ लाइट हाउस, भात्ये बीच, और थीबा पैलेस आदि रत्नागिरि की सबसे अच्छी जगहें है और यहाँ की खास कुछ खास चीजें हैं हापुस आम,  Cashews, कोकुम शरबत, sandan, अंबोली, काजू और आम पन्ना आदि.

यह शहर महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी का जन्मस्थान भी है रत्नागिरि के पास गणपतिपुले का बीच अपनी महीन रेत और सुन्दर एरिया की वजह से महाराष्ट्र के सबसे अच्छे Beaches में से एक है इस शहर पर रेलवे स्टेशन रत्नागिरि रेलवे स्टेशन है और एअरपोर्ट लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एरपोर्ट है.

औरंगाबाद

औरंगाबाद शहर को सिटी ऑफ गेट्स और महाराष्ट्र का टूरिज़म कैपिटल भी कहा जाता है, एलोरा गुफाएं, बीबी का मकबरा, कृष्णेश्वर मंदिर, दौलताबाद किला, सिद्धार्थ गार्डन और प्रोजोन मॉल यहाँ से कुछ प्रमुख स्थान है औरंगाबाद के खास सामान हिमरू शॉल्स, पैठानी साड़ियां, और मशरू और किमखाब फैब्रिक आदि.

औरंगाबाद डिस्ट्रिक्ट भारत का इकलौता ऐसा डिस्ट्रिक्ट है जहाँ दो वेस्ट धरोहर स्थल अजंता और एलोरा की गुफाएं मौजूद है औरंगाबाद ब्रिटिश राज़ के समय हैदराबाद के शाही राज्य का हिस्सा हुआ करता था औरंगाबाद रेलवे स्टेशन औरंगाबाद को देश के बाकी शहरों से जोड़ता है और यहाँ का हवाई अड्डा औरंगाबाद एअरपोर्ट है.

नासिक

नासिक शहर को वाइन कैपिटल ऑफ इंडिया और मिनी महाराष्ट्र की पहचान हासिल है ऐसा माना जाता है इस जगह पर ही लक्ष्मण जी ने शूर्पनखा की नाक काटी थी, नासिक और इसके आसपास की कुछ सुन्दर जगहें है रामपुर, इगतपुरी, त्रिंबकेश्वर मंदिर, हरिहर किला, और साईं बाबा मंदिर शिरडी आदि. नासिक शहर अपने अंगूर, चिवड़े, भारतीय मुद्रा की प्रेस और ब्रास के सामान के लिए जाना जाता है नासिक भारत का एक पवित्र स्थान भी है यहाँ पर हर 12 साल में एक बार कुंभ मेले का आयोजन होता है.

इस एक शहर में भारत की आधी से ज्यादा अंगूर की खेती की जाती है यहाँ का सुला वाईन यार्ड भारत का सबसे बड़ा अंगूर का खेत है, नासिक रोड रेलवे स्टेशन नासिक का रेलवे स्टेशन है और नासिक एअरपोर्ट शहर के मध्य से 21km दूर है.

महाबलेश्वर

यह एक हिल स्टेशन महाबलेश्वर मंदिर है जिसके नाम का मतलब होता है बहुत ताकतवर देवता, महाबलेश्वर को स्ट्रॉबेरी कैपिटल ऑफ इंडिया महाराष्ट्र की पहाड़ियों की रानी मिनी कश्मीर और लैंड ऑफ फाइव रिवर्स भी कहा जाता है. एल्फिंस्टोन पॉइंट, प्रतापगढ़ किला, वेन्ना झील,  मैक्रो गार्डेन और लिंगमाला महाबलेश्वर की सबसे खूबसूरत जगहें है. इस शहर की प्रसिद्ध वस्तुएं स्ट्रॉबेरी, जैम्स, क्रुशेस, पापड़, लकड़ी का सामान आदि है,

महाबलेश्वर को गवर्नर सर जॉन मैल्कम के सम्मान में मालकोल्मपेथ भी कहा जाता था महाबलेश्वर हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ है जिससे यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत, अद्भुत, और स्वच्छ वातावरण प्रदान करता हैं महाबलेश्वर का सबसे पास का रेलवे स्टेशन वाथर रेलवे स्टेशन है और एअरपोर्ट पुणे का एअरपोर्ट है.

पुणे

इसको पूरब का ऑक्सफोर्ड, महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी और स्टूडेंट कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है पुणे की ये कुछ अच्छी जगहें हैं अगा खान पैलेस, सिन्हागढ़ किला, शनिवार वाड़ा, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर, राजीव गाँधी जूलॉजिकल पार्क, और काटराज, आदि.

पुणे से आप पूना साड़ियां, ओशो चप्पलें, और शिवपुरी बिस्किट ला सकते हैं खड़कवसला एनडीए विश्व का सबसे पहला मिलिट्री अकैडमी है जहाँ फौज के तीनों कमान की ट्रेनिंग कराई जाती है और साथ ही पुणे को पेंशनर्स पैराडाइज भी कहा जाता है क्योंकि रिटायर होने के बाद ये सेटेल होने की लोगों की पहली पसंद है पुणे जंक्शन यहाँ का रेलवे स्टेशन है और एअरपोर्ट पुणे एअरपोर्ट है.

मुंबई

मुंबई को बॉम्बे बॉलीवुड का शहर, कभी ना सोने वाला शहर, और मायानगरी भी कहा जाता है गेटवे ऑफ इंडिया, श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर, जुहू बीच, मरीन ड्राइव, छत्रपति शिवाजी महाराज वस्तु संग्रहालय, हाँजी अली दरगाह और अलीबाग मुंबई के कुछ अच्छे स्थान है. मुंबई से आप पारंपरिक एंप्लॉयी वर्क हॉलीवुड पोस्टर म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट आभूषण और फैशन एक्सेसरीज खरीद कर ला सकते हैं

भारत की सबसे पहली ट्रेन सेवा और बस सेवा मुंबई से ही शुरू हुई थी मुंबई के लोग बाढ़ और अन्य आपदाओं में लोगों की खुलकर मदद करने के लिए जाने जाते हैं मुंबई का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है और एअरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट है.

महाराष्ट्र के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-

  1. महाराष्ट्र को बॉम्बे स्टेट भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का गढ़ और भारत का सबसे धनी राज्य भी कहा जाता है.
  2. महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय पकवान पूरन पोली, बड़ा पांव, मिसल पांव, पुडाची बाड़ी, केरी आमटी, मोदक, कोथिम्बीर वाड़ा, पांव भाजी और थालीपीठ है.
  3. नागपंचमी, गुड़ी पर्व, गणेश चतुर्थी, कृष्ण जन्माष्टमी, और मकर संक्रांति महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हर्षोल्लास से मनाए जाने वाले त्यौहार हैं.
  4. मराठी, हिंदी, उर्दू, और गुजराती महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएँ हैं.
  5. महाराष्ट्र में लगभग 12करोड़ 80 लाख की आबादी रहती है.
  6. महाराष्ट्र में प्रति वर्ग किलोमीटर 405 नागरिक रहते हैं.
  7. महाराष्ट्र में हर 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 929 है.
  8. महाराष्ट्र के पहनावे में धोती, पेहता, नौवारी साड़ी और चोली प्रमुख है .
  9. दंगारी गजा, कोली डांस, लावनी डांस, और पूर्व डांस, आदि महाराष्ट्र के लोकप्रिय नृत्य है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

गोवा की 10 सबसे अच्छी जगहें

कोलकाता की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

Leave a Comment