कोलकाता की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है? | कोलकाता की 10 सबसे अच्छी जगहें

आप में से बहुत से कैंडिडेट कोलकाता घूमने गये होंगे और वहां पर बहुत ही सुन्दर-सुन्दर जगहों को देखा होगा तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता की 10 ऐसी ही सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं.

कोलकाता की 10 सबसे सुन्दर जगहें कौनसी है?

कोलकाता में कई सारी जगहें ऐसी है जहाँ पर दूर दूर से लोग घुमने आते है-

भारतीय संग्रहालय

यह इंडियन म्यूजियम कोलकाता के Taltala इलाके में स्थित है यह भारत का सबसे पुराना संग्रहालय है कोलकाता सेण्टर से इस म्यूजियम की दुरी 2 किलोमीटर है इसे 1814 में बनाया गया था इस म्यूजियम को अजबघर और जादूघर भी कहा जाता है भारतीय संग्रहालय सोमवार को छोड़कर बाकी दिनों 10:00 बजे से 5:00 बजे तक खुला रहता है यहाँ पर आपको एंट्री के लिए आपको कुछ शुल्क जमा करना होता है जो बड़ों के लिए ₹50 और बच्चों के लिए 20 रूपये और विदेशी नागरिको के लिए ₹500 हैं भारतीय संग्रहालय का सबसे पास का मेट्रो स्टेशन पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन है जो लाइन वन पर आधा किलोमीटर दूर है.

सेंट पौल कैथेड्रल

यह एक मैदान एरिया में बना हुआ चर्च है जिसकी दूरी कोलकाता के सेंटर प्वाइंट से लगभग तीन किलोमीटर है इसे 19वीं सदी में बनाया गया था और इसका निर्माण भैतिक वस्तुकला के अनुसार किया गया है इस चर्च के अंदर  बहुत ही शांति और सुकून का आभास होता है इस चर्च के चारों तरफ़ हरे भरे पेड़ और मैदान एरिया है क्रिसमस के त्योहार पर इस चर्च में काफी रौशनी रहती है

जिससे यह देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है यह चर्च सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर में 3:00 बजे से 6:00 बजे तक यह चर्च खुला रहता है और रविवार के दिन या 7:30 बजे से 6:00 बजे तक खुला रहता है इस सर्च में एंट्री का कोई चार्ज नहीं पड़ता है इस चर्च का सबसे पास का स्टेशन मैदान मेट्रो स्टेशन है जो लगभग लाइन वन से नॉर्थ साउथ की तरफ आधे किलोमीटर की दूरी पर है.

बेलूर मठ

यह मठ कोलकाता के हावड़ा क्षेत्र में हुगली नदी के किनारे बना हुआ  कोलकाता के सेंटर से इस मठ की दूरी लगभग नौ किलोमीटर हैं इस मठ की स्थापना स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा की गई थी यह एक ऐतिहासिक जगह है और रामकृष्णा मिशन का मुख्यालय भी है जहाँ से विश्व में शांति का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाता है यहाँ पर हर धर्म के अनुयायियों का स्वागत किया जाता है जो यहाँ आर्थिक में शिरकत कर सकते हैं

आप यहाँ का संग्रहालय भी देख सकते हैं और लाइब्रेरी में रखी धार्मिक पुस्तकें पढ़ सकते हैं बेलूर मठ हर दिन सुबह 8:30 से 11:00 और दोपहर 3:30 से शाम 5:15 बजे तक खुला रहता है और यहाँ एंट्री का कोई अलग से शुल्क नहीं है दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन यहाँ से सबसे पास का मेट्रो स्टेशन है जो लाइनमैन पर चार किलोमीटर दूर है.

अलीपुर जू

अलीपुर जू अलीपुर एरिया में बना हुआ है और कोलकाता के सेंटर से चार किलोमीटर दूर है यहाँ का चिड़ियाघर भारत का सबसे पुराना चिड़ियाघर है और कोलकाता का एक हॉट टूरिस्ट स्पॉट भी है अलीपुर जू में आप अनेक प्रजाति के खूबसूरत पक्षी सफेद बाघ मोर गैंडा हाथी एवं अन्य जानवर देख पाएंगे एक सीज़न में यहाँ हर दिन लाखों टूरिस्ट आते हैं और इन विभिन्न जीवों को देखकर जाते है अलीपुर सुबह 9:00 बजे खुलता है और शाम 5:00 बजे बन्द होता है और ये हफ्ते के सातों दिन खुलता है अलीपुर जू में बड़ों की टिकट ₹30 की और बच्चों की ₹10 की है मेट्रो से अधिक अलीपुर जू पहुंचने के लिए आपको नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरना होता है जो अलीपुर जू से दो किलोमीटर दूर लाइन 1 पर बना हुआ है.

निक्को पार्क

यह पार्क कोलकाता के सेंटर से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है इस पार्क को आप कोलकाता के विधाननगर  में जाकर देख सकते हैं यह एक एन्जॉय करने वाली जगह है जो काफी सुन्दर है यहाँ पर बहुत दूर दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं  इस पार्क में सेफ्टी का काफी ध्यान दिया जाता है यह पार्क हफ्ते के सातों दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है

यहाँ पर कुछ चार्जेज पड़ते है ₹300 में आप कुछ लिमिटेड राइट्स का आनंद ले सकते हैं लेकिन ₹850 में आप सभी तरह की राइट्स का आनंद ले सकते हैं इस पार्क का सबसे पास का सॉल्ट लेख का सेक्टर 5 का मेट्रो स्टेशन है जो ईस्ट वेस्ट की दिशा में लाइन2 से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है.

हावड़ा ब्रिज

हावड़ा ब्रिज हुगली नदी पर है और कोलकाता को हावड़ा से जोड़ता है इस ब्रिज की कोलकाता के मध्य से दूरी 2km है हावड़ा ब्रिज को कोलकाता का ताज भी कहा जाता है और हावड़ा ब्रिज को रविन्द्र सेतु नाम से भी जाना जाता है जहाँ से लाखों लोग रोजाना गुजरते हैं इस बीच में पैदल यात्रियों के लिए भी रास्ता बना हुआ है जहाँ से आप हुगली नदी और कोलकाता शहर का एक आकर्षक द्रश्य देख सकते हैं रात में ये लाइटों की रोशनी में और भी खूबसूरत लगता है हावड़ा ब्रिज को किसी भी दिन देखा जा सकता है और यहाँ जाने की कोई भी टिकट नहीं लगता है लाइन1 पर बना एमजी रोड मेट्रो स्टेशन यहाँ से 2km दूर है.

दक्षिणेश्वरी काली मंदिर

दक्षिणेश्वर काली मंदिर कोलकाता शहर के उत्तर में स्थित है और शहर के सेण्टर से 14 किलोमीटर दूर है दक्षिणेश्वरी काली मंदिर कोलकाता का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और यह काली देवी की अवतार भूपत्रानी देवी को समर्पित है यहाँ की मान्यता के अनुसार भूपत्रानी देवी पूरे ब्रह्मांड की रक्षा करती है इस मंदिर की इमारत बाकी मंदिरों से काफी अलग है और देखने में काफी आकर्षक और सुन्दर है दक्षिणेश्वर मंदिर सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच किसी भी दिन जाया जा सकता है और यहाँ पर एंट्री की कोई चार्ज नही पड़ता है दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन यहाँ से काफी करीब लाइन1 पर बना हुआ है जिसका डिजाइन इस मंदिर के जैसा ही बनाया गया है.

इको पार्क

इको पार्क कोलकाता (kolkata ki sabse acchi jagah kaun si hai) के न्यू टाउन एरिया में बना है और कोलकाता के सेंट्रल से 18km दूर है इको पार्क भारत के सबसे बड़े पार्को में से एक है और यह पार्क 475 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है अगर आपको घूमने शौक है तो एक बार इस पार्क में घुमने जरुर जाइएगा क्युकी इको पार्क में देश विदेश के लोकप्रिय स्मारकों के जैसे ही दिखने वाले प्रतिरूप भी बने हुए हैं इको पार्क मंगलवार से शनिवार सुबह 12 बजे से शाम 7:30 बजे और रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है सोमवार को यह पार्क बंद रहता है इस पार्क में एंट्री टिकेट ₹30 है दमदम मेट्रो स्टेशन इस पार्क से 9km दूर लाइन1 पर बना हुआ है.

साइंस सिटी

साइंस सिटी East Topsia जगह पर स्थित है विज्ञान की यह नगरी की कोलकाता के सेण्टर से दूरी 10km दूर है साइंस सिटी को बनाने का मुख्य उद्देश्य था लोगों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना और यह इस उद्देश्य में पूरी तरह से सफल भी हुआ है 3D स्पेस थिएटर, जुरासिक पार्क, टॉय ट्रेन, रोक वे और टाइम मशीन यहाँ की सबसे आकर्षक चीज़े हैं यह साइंस सिटी हफ्ते के 7 दिन सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुली होती है साइंस सिटी में एंट्री चार्ज ₹60 है बाकि अलग-अलग सेक्शन देखने के लिए आपको और शुल्क पे करने होते हैं रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन यहाँ से 6km की दूरी पर लाइन1 पर है.

विक्टोरिया मेमोरियल

विक्टोरिया मेमोरियल (kolkata ki sabse acchi jagah kaun si hai) जो क्वीन्स वे में बना हुआ है और कोलकाता के सेंटर से 2km की दुरी पर है विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता की सबसे आइकोनिक बिल्डिंग है जो बहुत ही सुन्दर है विक्टोरिया मेमोरियल सुंदर हरे भरे बगीचों से घिरा हुआ है इमारत के अंदर आप म्यूज़ियम भी देख सकते हैं विक्टोरिया मेमोरियल गार्डन हर दिन सुबह 5:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक और म्यूजियम सोमवार के अलावा बाकी दिन 10:00 बजे से 5:00 बजे तक खुला रहता है यहाँ पर एंट्री टिकट ₹20 का और म्यूजियम की ₹30 की है विक्टोरिया मेमोरियल का सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन मैदान मेट्रो स्टेशन है.

कोलकाता के कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट

  1. कोलकाता घूमने (kolkata ki sabse acchi jagah kaun si hai) के लिए सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से मार्च के महीने में होता है और यहाँ पर सबसे ज्यादा बारिश का मौसम जून और सितंबर के बीच के महीने का होता है.
  2. कोलकाता का नाम कलिक के नाम से बना हुआ है जिसे काली देवी की भूमि कहा जाता है कोलकाता को अन्य कई नामों से भी जाना जाता है जैसे कल्चर कैपिटल ऑफ इंडिया सिटी ऑफ जॉय, कलकत्ता, फुटबॉल का मक्का इत्यादि. कोलकाता के सबसे पास के शहर दुर्गापुर, खड़गपुर, जमशेदपुररांची, रांची, बोकारो, Raurkela, इत्यादि.
  3. कोलकाता के कुछ प्रमुख मार्केट जैसे- न्यू मार्केट, पार्क स्ट्रीट, गरियाहाट मार्केट,हावड़ा फूल बाजार, कॉलेज स्ट्रीट, हथिबगान आदि. कोलकाता की सबसे प्रमुख चीजें हैं जैसे- कंठा, बालूचारी एंड  तन्त सारीज, और डोकरा क्राफ्ट, शोलापीठ हैंडीक्राफ्ट्स, इत्यादि.
  4. कोलकाता की ये कुछ डिशेज़ सबसे ज्यादा स्वादिष्ट है जैसे- आलू टोकरी, शुक्तो, आलू पोस्तो रसगुल्ला हम और मिष्टी दोही आदि. कोलकाता में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, काली पूजा, जमाई shoshti, भाई फोटो कोलकाता इंटरनेशनल सिनेमा फेस्टिवल कोलकाता बुक फेयर आदि है.
  5. आप कोलकाता शहर को टैक्सी, Cab, मेट्रो, ट्रैक, बोर्ड, बस, रिक्शा, और ऑटो रिक्शा के द्वारा घूम सकते है.
  6. कोलकाता घूमने के लिए 3 से 5 दिन का समय सही रहता है और यहाँ प्रति व्यक्ति घूमने का खर्च 4500/- से 7500/- रूपये के बीच आता है कोलकाता में सबसे ज्यादा होटल पार्क स्ट्रीट, न्यू टाउन, सॉल्ट लेक सिटी, अलीपुर, और रेलवे स्टेशन के पास में है.
  7. कोलकाता के मुख्य बस स्टैंड है बाबूगढ़ बस स्टैंड जो बीबीडी बाग में है, और स्पीड बस स्टैंड जो मैदान क्षेत्र में हैं, कोलकाता शहर का मुख्य हवाई अड्डा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एअरपोर्ट है जो दमदम में है और कोलकाता में एक छोटा एअरपोर्ट बेहाला एरिया में हैं कोलकाता शहर में 4 मुख्य रेलवे स्टेशन है हावड़ा जंक्शन, रेलवे स्टेशन राजा बाजार में बना सियालदह रेलवे स्टेशन, तेल गाठिया में बना कोलकाता रेलवे स्टेशन, और काजीपाड़ा में बना शालीमार रेलवे स्टेशन.
  8. कोलकाता भारत के सबसे बड़े शहरों में से एक है जहाँ लगभग डेढ़ लाख लोग रहते हैं और बंगाली, अंग्रेजी, हिंदी, और उर्दू कोलकाता में बोली जाने वाली मुख्य भाषाएं हैं .
  9. कोलकाता में हर 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 908 है और यहाँ प्रति वर्ग किलोमीटर लगभग 14,500 लोग रहते हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

गोवा की 10 सबसे अच्छी जगहें

भारत के 10 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कौन कौन से हैं

Leave a Comment