भारत के 10 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कौन कौन से हैं? | भारत का सबसे प्राचीन तीर्थ स्थल

दोस्तों, आप मे से सभी लोग किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते होंगे, इन्ही धार्मिक स्थलों मे से कुछ बेस्ट स्थलों के बारे मे आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. आप मे से बहुत से candidate इन स्थलों पर घूम आए होंगे लेकिन बहुत लोग इन स्थानों पर नहीं गए होंगे लेकिन इसके बारे मे जानना चाहते होंगे तो ऐसे लोग हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योकि आज इस आर्टिकल मे हम आपको भारत के 10 प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे मे डिटेल मे पूरी जानकारी देंगे.

भारत के 10 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कौन-कौन से हैं?

आप में से बहुत से लोग इन स्थानों पर घूमने के लिए गए होंगे ये स्थान देखने में काफी सुंदर है

अमरनाथ मंदिर

यह मंदिर जम्मू और कश्मीर के pahalgam शहर के उत्तर पूर्व मे स्थित है यह मंदिर एक पर्वतीय गुफा मे बना हुआ है यह मंदिर हिन्दू धर्म के भगवान शिव समर्पित है यह मंदिर लगभग 5000 साल पुराना है अमरनाथ मंदिर तक पहुँचाना आसान नहीं होता है इस मंदिर तक पहुंचने का कुछ रास्ता हेलीकॉप्टर सर भी तय किया जाता है इस मंदिर तक पहुंचने के लिए candidate का फिजिकली फिट होना बहुत जरूरी होता है. अमरनाथ यात्रा जून से अगस्त महीने मे की जाती है.

हाजी अली दरगाह

हाजी अली दरगाह मुंबई के तट पर स्थित है इस दरगाह को 1431 मे बनाया गया है और इसे बनाने मे सबसे ज्यादा संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है यह दरगाह पीर हाजीअली शाह बुखारी जी को समर्पित है यह दरगाह सूफी और Indo-Islamic वस्तुकला के अनुसार बनाई गई है हाजीअली दरगाह मुंबई के तट से एक पतली पगडंडी से जुड़ी हुई है और ज्वार भाटा के समय यह चारों तरफ से पानी से घिर जाती है जिससे यह एक द्वीप के रूप मे दिखाई देने लगती है.

बंगला साहिब गुरुद्वारा

बंगला साहिब गुरुद्वारा दिल्ली शहर के बीचों-बीच कैननॉट प्लेस मे स्थित है बंगला साहिब गुरुद्वारा पूर्व मे राजा जयसिंह का निवास स्थान था और 1783 मे इसे गुरुद्वारा मे बदल दिया गया था. ये गुरुद्वारा 8th सिख गुरु गुरु हर कृष्ण जी को समर्पित है और इसका निर्माण सफ़ेद संगमरमर से किया गया है इस गुरूद्वारे के बीच में एक सरोवर भी है जो देखने में काफी सुंदर है.

हर की पौड़ी

हर की पौड़ी लगभग 2000 साल पुराना है यह उत्तराखंड के पवित्र शहर हरिद्वार में स्थित है इसका निर्माण राजा विक्रमादित्य ने अपने भाई की याद में बनवाया था यह स्थान शिव जी को समर्पित है हर की पौड़ी गंगा के किनारे बनी हुई है कहा जाता है कि इसमें डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं.

केदार नाथ मंदिर

जय मंदिर उत्तराखंड के केदारनाथ में पहाड़ों के बीच में स्थित है यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है इस मंदिर को चट्टानी पत्थरों के बड़े बड़े स्लैब से बनाया गया है पुरातत्व शास्त्रों की मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण लगभग 1200 से 3000 साल पुराना माना जाता है केदारनाथ धाम की यात्रा मई से अक्टूबर महीने के बीच में की जाती है.

साईं बाबा मंदिर

यह मंदिर महाराष्ट्र के सिरडी शहर में स्थित है साई बाबा मंदिर का निर्माण 1922 में किया गया था यह साई बाबा नाम के फकीर को समर्पित है जिन्हें उनकी जादुई शक्तियो के लिए जाना जाता था यह मंदिर साईं बाबा की समाधि के ऊपर बनाया गया था साई बाबा सबका मालिक एक और श्रद्धा सबूरी में विश्वास करते थे.

बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस

यह बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस  चर्च गोवा में स्थित है इस चर्च का निर्माण 1605 में किया गया था यह चर्च बॉम जीसस/ सेंट फ्रांसिस xavier को समर्पित किया गया है बॉम जीसस बेसिलिका को रोमन कैथोलिक डिजाइन के अनुसार ही डिजाइन किया गया है इस गिरजाघर में हर 10 साल में एक बार सेंट बॉम जीसस की बॉडी क अनुयायियों के दर्शन के लिए रखा जाता है बिना केमिकल का यूज़ किए हुए रखा गया सेंट बॉम जीसस जी का शरीर जी 450 साल के बाद भी वैसा का वैसा ही है जिसे एक चमत्कार माना जाता है.

जामा मस्जिद

जामा मस्जिद (bharat ke prasidh dharmik sthal kaun se hai) दिल्ली के चांदनी चौक में बनी एक बेहद ही खूबसूरत मस्जिद हैं इस मस्जिद का निर्माण 1656 इसी में किया गया था इस मस्जिद का निर्माण मुगलशासक शाहजहाँ ने करवाया था इसका निर्माण इंडो-इस्लामिक और मुगल आर्किटेक्चर के अनुसार किया गया इस मस्जिद का निर्माण संगेमरमर और लाल बलुआ पत्थर से किया गया है और जब नमाज़ का समय होता है तो उस टाइम पर जामा मस्जिद में लगभग 25,000 लोग उपस्थित हो सकते हैं.

स्वर्ण मंदिर

यह मंदिर अमृतसर (bharat ke prasidh dharmik sthal kaun se hai) में स्थित है इस मंदिर को श्री हरमंदिर साहिब या जी दरबार साहिब भी कहा जाता है ये गुरुद्वारा सिख धर्म का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है इसका निर्माण  1589 में किया गया था  इस गुरुद्वारा का निर्माण कॉपर और संगमरमर से किया गया है इस गुरूद्वारे के मुख्य भाग पर सोने की परत भी चढ़ाई गई है इस गुरूद्वारे के अंदर एक बड़ा सा सरोवर भी बना हुआ है इस गुरूद्वारे मे बैसाखी के पर्व पर काफी जश्न मनाया जाता है.

वैष्णो देवी मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर जम्मू कश्मीर (bharat ke prasidh dharmik sthal kaun se hai) के कटरा शहर के पास में स्थित है यह मंदिर 700 साल से भी ज्यादा पुराना माना जाता है यह मंदिर माता वैष्णो देवी को समर्पित है वैष्णो देवी मंदिर पहाड़ों पर एक गुफा में बना है.

भारत के कुछ इम्पोर्टेंट पॉइंट्स-

  • भारत का सबसे धनी मंदिर Padmanabhaswamy मंदिर है जिसके पास 1.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा का खजाना है.
  • भारत का सबसे पुराना चर्च Thomas केरला के Thrissur शहर मे स्थित है यह चर्च लगभग 1900 साल से भी ज्यादा पुराना है.
  • उत्तर प्रदेश के वृंदावन में निधिवन नाम का एक रहस्यमयी मंदिर है यहाँ की मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि श्रीकृष्ण भगवान राधा और गोपियों के साथ रात में यहाँ पर रासलीला करते हैं और जो इस रासलीला को देख लेता है वह या तो पागल हो जाता है यह उसकी मौत हो जाती है.
  • दुनिया का सबसे पहला गुरुद्वारा भारत पाकिस्तान की सीमा के पास पाकिस्तान के करतारपुर शहर में 1521 को बनवाया गया था.
  • गुवाहटी शहर के कामाख्या मंदिर को तंत्र पूजा के लिए माना जाता है यहाँ पर कामाख्या देवी की पूजा की जाती है और दूर दूर से निसंतान लोग अपनी मन्नतें लेकर यहाँ पर आते हैं.
  • दुनिया की सबसे बड़ी निशुल्क रसोई अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में है यहाँ पर बिना जाति धर्म का भेदभाव किए रोज़ लगभग 1,00,000 लोगों को नी शुल्क भोजन कराया जाता है.
  • भारत के कैमूर (बिहार) में बना मुंडेश्वरी मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है जिसका निर्माण 7वीं शताब्दी में किया गया था.
  • राजस्थान में मेहंदीपुर में बना बालाजी मंदिर भारत का सबसे रहस्यपूर्ण मंदिर माना जाता है क्योंकि इस मंदिर में लोग भूत प्रेत जैसे आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए आते हैं इस मंदिर में प्रसाद चढ़ाना मना है.
  • ज्यादातर मंदिरों में मदिरा का सेवन करना गलत माना जाता है लेकिन उज्जैन के कालभैरव मंदिर में मदिरा चढ़ाई जाती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है? | समुद्र में कौन कौन सी चीजें पाई जाती है

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

गोवा की 10 सबसे अच्छी जगहें

Leave a Comment