साउथ इंडिया के सबसे अच्छे शहर कौन से है? | साउथ इंडिया के 10 सबसे अच्छे शहर

आप में से बहुत से कैंडिडेट साउथ इंडिया घूमने गये होंगे और वहां पर बहुत ही सुन्दर-सुन्दर जगहों को देखा होगा तो आईये आज इस आर्टिकल में हम आपको साउथ इंडिया की 10 ऐसी ही सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते है. 

साउथ इंडिया के सबसे अच्छे शहर कौन से है?

साउथ इंडिया में कई ऐसे सुन्दर शहर है जहाँ पर दूर दूर से लोग घूमने आते है 

ऊटी 

ऊटी तमिलनाडु राज्य का एक ओसम हिल स्टेशन है ऊटी को उधागामंडलम, ऊटाकामुंड, स्नूटी ऊटी, और नीलगिरी पहाड़ियों की रानी भी कहते है एक समय पर ऊटी को मद्रास प्रेसिडेंसी का समर कैपिटल भी माना जाता था ऊटी बोटेनिकल गार्डन,  डोडाबेट्टा पीक, ऊटी रोज़ गार्डन, Pykara फाल्स, सेंट स्टीफन्स चर्च और ऊटी के झीलों, ऊटी के प्रमुख स्थान है. ऊटी के कुछ स्वादिष्ट पकवान है अवियल, उत्तपम, डोसा, और मुरुक्कू, सांबर और इडली वड़ा आदि.

ऊटी में सबसे ज्यादा तमिल, बडागा, कनाडा और मलयालम भाषा बोली जाती है इस शहर में घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से जून के बीच में होता है ऊटी का सबसे करीबी एअरपोर्ट कोयंबटूर में बना हुआ है और यहाँ का मुख्य रेलवे स्टेशन उदगमंडलम रेलवे स्टेशन है जो राजीव गाँधी सर्कल के पास है.

पुरी 

ओडिशा राज्य में बसा पुरी शहर एक धार्मिक शहर हैं पुरी को ओडिशा की धार्मिक और आध्यात्मिक राजधानी, श्री जगन्नाथ धाम, श्री क्षेत्र और शंखक्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. पुरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर, पुरी बीच और गुंडीचा मंदिर, चलीका झील, रघुराजपुर आर्टिस्ट विलेज और नरेंद्र पोखरी  आदि है.

पुरी के स्वादिष्ट पकवान है मालपुआ, दलमा, उखुड़ा, अबाधा, चुंगी मलाई और चना पोड़ा,  इस शहर में सबसे ज्यादा ओडिया, हिंदी, बंगाली, उर्दू, तेलगू और अंग्रेजी भाषा बोली जाती हैं पुरी में घूमने का अच्छा मौसम अक्टूबर से फरवरी के बीच रहता है भुवनेश्वर में बना बीजू पटनायक इंटरनेशनल एअरपोर्ट पुरी शहर का एअरपोर्ट है और बालीकुदा शाही इलाके में बना पुरी रेलवे स्टेशन पुरी का मुख्य रेलवे स्टेशन है. 

कोच्चि 

कोच्चि केरल के तट पर बसा हुआ है कोच्चि को कोच इन केरला का फाइनैंशल कैपिटल और अरब सागर की रानी भी कहा जाता है मटनचेरी पैलेस, चाइनीज फिशिंग नेट, चेराई बीच, चोटानीकारा मंदिर, सैंटाक्रूज कैथेड्रल बेसिलिका और सेंट फ्रांसिस चर्च कोच्चि के सबसे अच्छे स्थान है और इस शहर की कुछ सबसे पॉपुलर डिशेज़ है कापा, अपम, केरला बिरयानी, पुट्टू काडाला, और थट्टू डोसा, आदि.

कोच्चि में मलयालम, इंग्लिश, तमिल, और हिंदी आदि भाषाएँ सबसे ज्यादा बोली जाती है. कोच्चि में घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च का महीना सबसे अच्छा रहता है कोच्चि का एअरपोर्ट नेदुमबस्सेरी (Nedumbassry) में बना कोचीन इंटरनेशनल एअरपोर्ट है और यहाँ का मुख्य रेलवे स्टेशन इर्नाकुलम जंक्शन है जो दक्षिणी इर्नाकुलम में है. 

मैसूर या मैसूरु 

मैसूरु कर्नाटक राज्य का एक शाही शहर है मैसूरु को चंदन का शहर, महलों का शहर, हेरिटेज सिटी और कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है. मैसूरू में घुमने के लिए सबसे अच्छे स्थान मैसूर पैलेस, मैसूर जू, चामुंडी हिल्स, वृंदावन गार्डन, देवराज मार्केट और रेलवे म्यूजियम है.

मैसूरु के स्वादिष्ट पकवान बिसिबेले बाथ, मैसूर पाक, इडली सांबर, उप्पिट्टू, पायसम, और केसरीबाथ, आदि है मैसूरू की सबसे ज्यादा कनाडा, तमिल, अंग्रेजी, और हिंदी, आदि भाषाएँ बोली जाती है इस शहर में घुमने के लिए जुलाई से फरवरी का महीना सबसे अच्छा रहता है मैसूर का एअरपोर्ट मंदाकिनी एरिया में बना हुआ है और यादव खीरी में बना मैसूर जंक्शन मैसूर को देश के अलह-अलग शहरों से जोड़ता है.

विशाखापट्टनम 

यह आंध्र प्रदेश राज्य की कार्यकारी राजधानी है विशाखापट्टनम को वाइजैग, पूर्वी तट का नग, द सिटी ऑफ डेस्टिनी, पूरब का गोवा, और आंध्र प्रदेश की वित्तीय राजधानी भी कहते है विशाखापट्टनम के सबमरीन म्यूजियम, कैलाश गिरी, बोरा गुफाये, रामकृष्णा बीच, अराकू वैली, और सिम्हाचलन मंदिर, आदि स्थान सबसे अच्छे है.

विशाखापट्टनम के कुछ सबसे स्वदिष्ट व्यंजन है मदुगुला हलवा, टीपी अवाकाया, पेलावदियालू, मुरी मिक्सचर, टोमैटो बाबा जी और पुनुगुलू, आदि. विशाखापट्टनम में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाये तेलुगू, उर्दू, हिंदी, इंग्लिश, उड़िया, और तमिल, मलयालम है इस शहर में घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से मार्च महीने का है विशाखापट्टनम का एअरपोर्ट विमान नगर में बना है और यहाँ का मुख्य महाराजू पेटा में बना रेलवे स्टेशन विशाखापट्टनम जंक्शन है.

पुणे 

पुणे महाराष्ट्र राज्य का एक अमेजिंग शहर है पुणे को पूना, क्वीन ऑफ़ डेक्कन, पूरब का ऑक्सफोर्ड, और महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से भी जाना जाता है पुणे में घूमने के लिए शनिवारवाड़ा, सिंहगढ़ किला, दगडूसेठ हलवाई गणपति, पुणे ओकायामा, या फ्रेंडशिप गार्डन अगा खान पैलेस, और चतुर्श्रिंगी मंदिर आदि बेस्ट जगहे है पुणे पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले पकवान है  भाकरवाड़ी, अमति, पीनट चटनी, साबुदाना खिचड़ी, महाराष्ट्रियन थाली और वड़ापाव आदि.

इस शहर में ज्यादातर मराठी, इंग्लिश, हिंदी, और गुजराती भाषा बोली जाती हैं पुणे में घूमने के लिए अच्छा मौसम अक्टूबर से फरवरी के बीच का रहता है लोहेगांव एरिया में बना पुणे इंटरनेशनल एअरपोर्ट पुणे शहर का एअरपोर्ट है और अगरकर नगर एरिया में बना पुणे जंक्शन यहाँ का मुख्य रेलवे स्टेशन है.

बैंगलोर या बेंगलुरु

बेंगलुरु कर्नाटक राज्य की राजधानी है इस शहर को सिलिकॉन वैली ऑफ इंडिया, गार्डन सिटी ऑफ इंडिया, साइंस सिटी ऑफ इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक सिटी ऑफ इंडिया, आईटी कैपिटल ऑफ इंडिया, ऑल स्पेस सिटी ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. बेंगलुरु शहर में घूमने के लिये बैंगलोर पैलेस, एमजी रोड, इस्कॉन मंदिर, कबन पार्क, यूबी सिटी मॉल, और बानरघाटा राष्ट्रीय उद्यान आदि जगहें सबसे अच्छी है और बेंगलुरु के कुछ सबसे पॉपुलर पकवान है जो यहाँ पर आने वाले पर्यटकों को काफी पसंद आती है तो वो है डोसा, इडली, उपमा, अक्की रोटी और बिरयानी आदि.

बेंगलुरु में कनाडा, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाये सबसे ज्यादा बोली जाती है बेंगलुरु में घूमने के लिए अक्टूबर से फरवरी के महिना सबसे अच्छा रहता हैं बेंगलुरु का एअरपोर्ट देवनहल्ली में बना इंटरनेशनल एरपोर्ट है और यहाँ का मुख्य रेलवे स्टेशन मैजेस्टिक में बना बेंगलुरु रेलवे स्टेशन है.

हैदराबाद 

हैदराबाद तेलंगाना राज्य की राजधानी है हैदराबाद को अन्य नामों जैसे- मोतियों का शहर, बिरयानी कैपिटल ऑफ इंडिया, निजामों का शहर, हाईटेक सिटी, और बैंकर सिटी भी कहा जाता है हैदराबाद में घूमने के लिए चार्मिनार, रामोजी फ़िल्म सिटी, बिरला मंदिर, बालाजी मंदिर, हुसैन सागर झील, और गोलकोंडा आदि सबसे सुन्दर जगहें हैं और यहाँ के स्वादिष्ट पकवान है हैदराबादी बिरयानी, फिरनी, मिर्ची का सालन, पेसराट्टू डोसा, इरानी चाय और फलूदा आदि. जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है हैदराबाद में तेलुगु, उर्दू, इंग्लिश, लम्बादी, हिंदी और मराठी भाषाये सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाएं हैं

यहाँ पर घुमने के लिए अक्टूबर से मार्च के महिना सही रहता हैं हैदराबाद का एअरपोर्ट राजीव गाँधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट है जो शमशाबाद एरिया में है और नामपल्ली में बना हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन हैदराबाद को देश के बाकी शहरों से रेल के द्वारा जोड़ता है.

चेन्नई 

चेन्नई तमिलनाडु राज्य की राजधानी है चेन्नई को अन्य नामों जैसे- दक्षिणी भारत का द्वार, ऑटो हब ऑफ इंडिया, हेल्थ केयर कैप्टन ऑफ इंडिया, बैंकिंग कैपिटल ऑफ इंडिया, एशिया का डेट्रॉयट, और फ्लाईओवरों का शहर भी कहा जाता है चेन्नई की ये जगहें घुमने के लिए सबसे अच्छी है मरीना बीच, कपालीश्वर मंदिर, सेंट जॉन चर्च, थाउजेंड लाइट्स मस्जिद, अरिंगनर अन्ना जूलॉजिकल, और रंगनाथन स्ट्रीट आदि.

चेन्नई के कुछ सबसे स्वादिष्ट पकवान सुंडल, इडली, उत्तपम, मुरुक्कू सैंडविच, पुत्तु और अर्थों आदि है चेन्नई में सबसे ज्यादा तमिल, इंग्लिश, तेलुगु, मलयालम, उर्दू और हिंदी भाषा बोली जाती है इस शहर में घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से फरवरी के बीच का होता है चेन्नई का एअरपोर्ट इन मीनामबक्कम एरिया में बना है और यहाँ का मुख्य रेलवे स्टेशन पेरियामेट  में बना चेन्नई सेंट्रल है.

मुंबई 

मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी हैं मुंबई को बॉम्बे, मायानगरी, सपनो का शहर, और भारत का गेटवे भी कहते है मुंबई की कुछ अच्छी जगहें है जुहू बीच, मरीन ड्राइव, एलीफैंटा केव्स, संजय गाँधी नेशनल पार्क, सिद्धि विनायक मंदिर, और हाँजी अली दरगाह आदि. मुंबई में बड़ा पांव, मिसल पांव, भेल पूरी, पाओ भाजी और बटाटा वाडा ज्यादा पसंद किया जाता है

मुंबई में मराठी, हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाये ज्यादा बोली जाती है. इस शहर में घुमने का सबसे अच्छा मौसम नवंबर से फरवरी के महीने का होता है छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एअरपोर्ट मुंबई का मुख्य एअरपोर्ट है और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई का मुख्य रेलवे स्टेशन है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

गोवा की 10 सबसे अच्छी जगहें

महाराष्ट्र की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

Leave a Comment