जम्मू और कश्मीर के सबसे बड़े शहर कौन से हैं? | जम्मू और कश्मीर के 10 सबसे बड़े शहर

जम्मू और कश्मीर भारत के उत्तरी छोर पर मौजूद खूबसूरत केंद्रशासित प्रदेश है आइये आज इस आर्टिकल में हम जानते हैं की जम्मू और कश्मीर के 10 सबसे बड़े शहर कौन से हैं.

जम्मू और कश्मीर के 10 सबसे बड़े शहर कौन से हैं?

राजौरी

राजौरी शहर को राजाओं की भूमि भी कहा जाता है राजौरी शहर समुद्र तल से 915 मीटर की ऊँचाई पर बना हुआ है राजौरी में 39,600 लोग रहते हैं राजौरी में 1,000 पुरुषों पर महिलाओ की संख्या 863 है और प्रति वर्ग किलोमीटर 3,078 लोग रहते हैं. राजौरीका हवाई अड्डा गुज्जर मंडी एरिया में बना है और राजौरी का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 151km दूर जम्मू शहर का जम्मूतवी रेलवे स्टेशन है.

बांदीपुरा

बांदीपुरा को अस्तोर घाटी का द्वार भी कहा जाता है बांदीपुरा की ऊँचाई समुद्र तल से लगभग 1600m है बांदीपुरा शहर में 52,300 लोग रहते है जिसमें हर 1000 पुरुषों पर लगभग 838 महिलाएं रहती है बांदीपुरा में प्रतिवर्ग किलोमीटर 3908 लोगों का आशियाना है बांदीपुरा का सबसे करीबी हवाई अड्डा 74 किलोमीटर दूर श्रीनगर में बना शेख-उल-आलम इंटरनेशनल एअरपोर्ट है और यहाँ का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 30km  दूर मौजूद सोनपुर का रेलवे स्टेशन है.

गांदरबल

गांदरबल को किंग कॉनस्टीटूएंसी और अंगूर का स्वर्ग भी कहा जाता है गांदरबल समुद्र तल से 1619m की ऊँचाई पर बना है गांदरबल में लगभग 56,023 लोग रहते है और यहाँ हर 1000 पुरुषों पर महिलाओ क संख्या 870 है गांदरबल में प्रतिवर्ग किलोमीटर 7,257 लोग रहते है. गांदरबल का सबसे करीबी एअरपोर्ट श्रीनगर का एअरपोर्ट है जो यहाँ से 30 किलोमीटर की दूरी पर है और यहाँ का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन श्रीनगर का रेलवे स्टेशन है.

कठुआ

कठुआ शहर को सूफियो का शहर भी कहा जाता है कठुआ की ऊँचाई समुद्र तल से 107 मीटर है कठुआ में 69,600 लोग रहते हैं इसके हर 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 888 है कठुआ के प्रतिवर्ग किलोमीटर 2,465 लोग रहते हैं कठुआ का सबसे पास का हवाई अड्डा पठानकोट एअरपोर्ट है जो 29 km दूर है और यहाँ का रेलवे स्टेशन गोविंदसार एरिया में बना कटरा रेलवे स्टेशन है.

बारामूला

बारामूला को श्रीनगर का द्वार भी कहा जाता है बारामूला शहर समुद्र तल से 1592m की ऊँचाई पर बना है बारामूला की आबादी के 75,000 है और यहाँ हर 1000 पुरुषों पर औरतों की संख्या 847 है और यहाँ प्रति वर्ग किलोमीटर 2,284 लोग रहते हैं श्रीनगर का हवाई अड्डा बारामूला का सबसे करीबी हवाई अड्डा है जो बारामूला से 58 किलोमीटर दूर स्थित है और बारामूला का रेलवे स्टेशन कनिस्पुरा क्षेत्र में है.

सोपुर

सोपुर को कश्मीर का एप्पल टाउन और छोटा लंदन भी कहा जाता है सोपुर की समुद्र तल से ऊँचाई 1555m है सोपुर की आबादी 84,500 है जिसमें हर 1000 पुरुषों पर 898 महिलाएं रहती है इस शहर में प्रतिवर्ग किलोमीटर 2,945 लोग रहते है सोपुर का सबसे नजदीकी एअरपोर्ट 55km दूर बना श्रीनगर का एअरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन सोपुर रेलवे स्टेशन है जो अमरगढ़ क्षेत्र में बना हुआ है.

उधमपुर

उधमपुर को देवकनगरी और समर डेस्टिनेशन नाम से भी जाना जाता है उधमपुर समुद्र तल से 855m की ऊँचाई पर बसा हुआ है उधमपुर की जनसंख्या 96,400 है और यहाँ हर 1000 पुरुषों पर 870 महिलाएं हैं उधमपुर में प्रतिवर्ग किलोमीटर 2,728 लोग रहते हैं उधमपुर में उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन है लेकिन ये एक सैन्य हवाई अड्डा है अगर आपको एक यात्री के तौर पर उधमपुर जाना है तो 70 किलोमीटर दूर जम्मू का हवाई अड्डा सबसे करीबी एअरपोर्ट है उधमपुर का रेलवे स्टेशन भारत नगर में स्थित है.

अनंतनाग

जम्मू और कश्मीर में बने यह शहर बहुत ही अच्छा है अनंतनाग नाम का मतलब है अनगिनत पानी के झरने और साथ ही झरनों का शहर भी कहा जाता है अनंतनाग की ऊँचाई समुद्र तल से 1601m है अनंतनाग शहर में 2,54,775 लोग रहते हैं यहाँ पर हर 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 938 है और प्रति वर्ग किलोमीटर 6,483 लोग रहते है अवंतिपुरा एअरपोर्ट अनंतनाग का सबसे पास का हवाई अड्डा है और ये 31 किलोमीटर दूर है और रेलवे स्टेशन रामजीपुरा में मौजूद अनंतनाग रेलवे स्टेशन है.

जम्मू

जम्मू को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है जम्मू शहर प्रदेश की सर्दियों की राजधानी है जम्मू शहर समुद्र तल से 327m की उचाई पर मौजूद है जम्मू में 7,03,000 नागरिक रहते है जिसमें हर 1000 पुरुषों पर 857 महिलाये रहती है जम्मू में प्रतिवर्ग किलोमीटर 3488 लोग रहते हैं जम्मू का हवाई अड्डा शहर के मध्य से 6km दूर सतवारी क्षेत्र में बना जम्मू एअरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन इन त्रिकुटा नगर में स्थित जम्मूतवी रेलवे स्टेशन है.

श्रीनगर

श्रीनगर को झीलों का शहर और पूर्व का वेनिस कहा जाता है साथ ही ये शहर प्रदेश के गर्मियों की राजधानी हैं श्रीनगर की उचाई समुद्र तल से 1550m है श्रीनगर में हर 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 909 है और यहाँ प्रतिवर्ग किलोमीटर 6583 लोग रहते हैं. श्रीनगर का हवाई अड्डा शेख-उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो शहर के मध्य से 10 किलोमीटर दूर पड़ता है और श्रीनगर का रेलवे स्टेशन नौगांव क्षेत्र में है श्रीनगर की जनसंख्या 15,96,000 की है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

भारत के सबसे अच्छे म्यूजियम कौन-से है

भारत के सबसे अच्छे मंदिर कौन से है? 

त्रिपुरा के सबसे अच्छे शहर कौन-से है

Leave a Comment