त्रिपुरा के सबसे अच्छे शहर कौन-से है? | त्रिपुरा के 10 सबसे अच्छे शहर

आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको त्रिपुरा की 10 ऐसी ही सबसे खूबसूरत शहर के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं.

त्रिपुरा के 10 सबसे अच्छे शहर कौन-से है?

खोवाई

खोवाई का नाम यहाँ से बहने वाली खूबी नदी के नाम पर पड़ा है और इस जगह को यहाँ होने वाले रबड़ के प्लांटेशन के लिए भी जाना जाता है खोवाई में 20,500 लोग रहते हैं जिनमें हर 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 993 है खोवाई में प्रतिवर्ग किलोमीटर 3,325 लोग रहते हैं खोवाई में एक हवाई पट्टी है जिसका इस्तेमाल फिलहाल ज्यादा नहीं हो रहा है और यहाँ के सबसे पास का रेलवे स्टेशन 28 किलोमीटर दूर तेलियामुरा में है.

कंचनपुर

कंचनपुर उत्तरी त्रिपुरा जिले में है कंचनपुर के आस-पास के एरिया में काफी हरियाली है और इसको त्रिपुरा की ऑरेंज सिटी भी कहा जाता है कंचनपुर में 21,400 लोग रहते है जिसमें हर 1,000 पुरुषों पर औरतों का संख्या 879 है इस शहर में प्रति वर्ग किलोमीटर आबादी का घनत्व 1,805 का है कंचनपुर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कैलाशहर एअरपोर्ट है जो कंचनपुर से 60km की दूरी पर है और सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन Pencharthal रेलवे स्टेशन है जो 29km दूर बना हुआ है.

तेलियामुरा

तेलियामुरा खोवाई जिले में स्थित है तेलियामुरा त्रिपुरा के बीचों बीच मौजूद है और ये सड़क और रेलमार्ग से अच्छे से कनेक्टेड है तेलियामुरा में 22,500 लोग रहते हैं और यहाँ हर 1,000 पुरुषों पर 988 महिलाएं रहती है तेलियामुरा में प्रतिवर्ग किलोमीटर 5999 लोग रहते हैं तेलियामुरा के सबसे पास का हवाई अड्डा 31km दूर का खोवाई हवाई अड्डा है और यहाँ पर रेलवे स्टेशन मोहरछरा में बना तेलियामुरा रेलवे स्टेशन है.

बिशालगढ़

बिशालगढ़ सिपाहीजाला डिस्ट्रिक्ट में है बिशालगढ़ के अन्य नाम है बिसलगढ़ और बिशालगर. और इसे बिशालगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी के लिए जाना जाता हैं यहाँ पर 23,000 से ज्यादा नागरिक रहते है जिसमें हर 1,000 पुरुषों पर 982 महिलाएं है बिशनगढ़ में प्रतिवर्ग किलोमीटर 2,437 लोग रहते हैं बिशालगढ़ का सबसे करीबी हवाई अड्डा 28km दूर अगरतला का हवाई अड्डा है जिसे महाराजा वीर बिक्रम एअरपोर्ट भी कहा जाता है और रेलवे स्टेशन लक्ष्मी बिल में स्थित बिशालगढ़ रेलवे स्टेशन है.

कैलाशहर

कैलाशहर त्रिपुरा के उनाकोटी जिले का मुख्यालय है कैलाशहर के कुछ अन्य नाम है चम्बुल नगर, त्रिपुरी साम्राज्य की प्राचीन राजधानी और कैलाश हर (शिव जी का निवास स्थान). कैलाश शहर की जनसंख्या 24,600 है और यहाँ हर 1,000 पुरुषों पर 1,009 महिलाएं है कैलाशहर में प्रतिवर्ग किलोमीटर 3,900 लोग रहते है कैलाशहर का हवाई अड्डा पैतुर बाजार क्षेत्र में मौजूद है और यहाँ से सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 24km दूर कुमार घाट में है.

बेलोनिआ

बेलोनिआ दक्षिणी त्रिपुरा जिले का मुख्यालय है बेलोनिआ कृष्णा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और पिलक संग्रहालय के लिए लोकप्रिय है जिसे श्याम सुंदर आश्रम भी कहा जाता है बेलोनिआ की आबादी 25,000 है बेलोनिआ में हर 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 988 है और यहाँ प्रति वर्ग किलोमीटर 6,071 नागरिक रहते हैं बेलोनिआ का सबसे नजदीकी अगरतला हवाई अड्डा यहाँ से लगभग 100km दूर है और बेलोनिया का रेलवे स्टेशन सारा सीमा पार्ट में है.

आमबासा

आमबासा शहर ढलाई जिले में है अंबासा को शांत शहर और धार्मिक शहर भी कहा जाता है आमबासा में 26,300 लोग रहते हैं अंबाला में प्रति 1,000 पुरुषों पर 911 महिलाएं हैं और प्रतिवर्ग किलोमीटर 1,787 लोग रहते हैं आमबासा के सबसे पास का हवाई अड्डा 28km दूर कमलपुर में मौजूद है और आमबासा कर रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन रोड के पास है.

उदयपुर

उदयपुर गोमती जिले का मुख्य शहर है उदयपुर को रंगमती और त्रिपुरा के मंदिरों का शहर भी कहा जाता है राजस्थान के उदयपुर शहर की तरह त्रिपुरा के उदयपुर शहर को भी झीलों का शहर कहा जाता है उदयपुर शहर में 48,300 नागरिक रहते हैं जिसमें हर 1,000 पुरुषों पर लगभग 974 महिलाएं है उदयपुर में प्रतिवर्ग किलोमीटर 11,676 लोग रहते है उदयपुर के सबसे पास का एअरपोर्ट 60km दूर महाराजा वीर बिक्रम एअरपोर्ट है और यहाँ का रेलवे स्टेशन मुरपारा पार्ट एरिया में बना हुआ है.

धर्मनगर

धर्मनगर शहर उत्तरी त्रिपुरा का मुख्य नगर है धर्मनगर त्रिपुरा का एक अहम व्यवसायी शहर है और यहाँ का सांस्कृतिक इतिहास भी महत्वपूर्ण है धर्म नगर में दुर्गा पूजा का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है धर्मनगर शहर में 52,700 लोग रहते है यहाँ पर हर 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1,014 है और प्रतिवर्ग किलोमीटर 6,592 लोग रहते है. धर्म नगर का सबसे करीबी हवाई अड्डा 28km दूर कैलाशहर का एअरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन पद्मापुर एरिया में बना हुआ है.

अगरतला

अगरतला त्रिपुरा राज्य की राजधानी है और यह पश्चिमी त्रिपुरा जिले में स्थित है अगरतला का नाम अगर यानी एक प्रकार के खुशबूदार पेड़, और तला यानी नीचे शब्द को जोड़कर बना है अगरतला को हवेली और राजाओं का नगर भी कहा जाता है अगरतला में प्रति 1,000 पुरुषों पर लगभग बराबर संख्या की महिलाएं है और प्रतिवर्ग किलोमीटर 13,000 से ज्यादा लोग रहते हैं अगरतला का हवाई अड्डा उषा बाजार में हैं और रेलवे स्टेशन दुकली क्षेत्र में है अगरतला की जनसंख्या 5,26,000 है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

भारत के 10 सबसे ऊँचे बांध 

भारत के सबसे अच्छे म्यूजियम कौन-से है

भारत के सबसे अच्छे मंदिर कौन से है? 

Leave a Comment