वैष्णो देवी यात्रा की संपूर्ण जानकारी | वैष्णो देवी की यात्रा कब करनी चाहिए?

श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं कई बार लोगो को माता वैष्णो देवी यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नही होती है तो अगर आपको वैष्णो देवी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को पूरा बढ़े.

वैष्णो देवी यात्रा की संपूर्ण जानकारी

वैष्णों देवी भारत का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है जहाँ देशभर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं कई बार लोगो को माता वैष्णो देवी यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नही होती है जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.  

कटरा कैसे पहुंचें

वैष्णो देवी की यात्रा कटरा नाम के छोटे से शहर से शुरू होती है कटरा से सबसे करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन जम्मू तवी हैं जो कटरा से 48km की दूरी पर बना हुआ है वहाँ से कटरा के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं अगर हवाई यात्रा की बात की जाये तो जम्मू का हवाई अड्डा सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है बस के द्वारा पहुंचने के लिए आप दिल्ली जयपुर चंडीगढ़ और शिमला से जम्मू की बस कर सकते हैं उसके बाद कटरा के लिए बस बदल सकते हैं जम्मू कश्मीर स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन अशोक बस सर्विस, हरी ट्रैवल्स, वैष्णो यात्रा ट्रैवल्स कुछ उल्लेखनीय बस ऑपरेटर्स है.

कटरा से वैष्णो देवी

कटरा से वैष्णो देवी 12km दूर है और ये दूरी आप कई माध्यमों से तय कर सकते हैं ज्यादातर श्रद्धालु पैदल चढ़ाई करके ये दूरी तय करते है नौजवानों के लिए चढ़ाई करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता लेकिन बुजुर्गों और छोटे बच्चों के साथ अगर आप जा रहे हैं तो आपके लिए बैटरी चलित वाहन, पेटको, खच्चर, पालकी या हेलिकॉप्टर सेवा जैसे विकल्प उपलब्ध है

हेलिकॉप्टर सेवा

हेलिकॉप्टर सेवा ने माँ वैष्णो देवी के दर्शन भक्तों के लिए काफी आसान बना दिया है कटरा से हेलिकॉप्टर सेवा सांझीछत हेलीपैड तक चलती है जिसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 1050/- रूपये पे करने होते हैं लेकिन असुविधा से बचने के लिए हेलिकॉप्टर टिकट आपकी यात्रा से पहले ही ऑनलाइन बुक करा दे. ऑनलाइन टिकट आप www.maavaishnodevi.org  द्वारा बुक करा सकते है.

कपड़े क्या रखे

वैष्णो देवी में गर्मियों और सर्दियों में मौसम काफी अलग होता है गर्मियों में जहाँ मौसम सुहावना होता है वहीं सर्दियों में कड़ाके की ठंड होती है अगर आप गर्मियों में वैष्णो देवी जा रहे हैं तो सामान कपड़ों के अलावा सिर्फ एक स्वेटर से काम चल जाएगा वहीं सर्दियों में ऊनी कपड़ों के साथ साथ विटचीटर, क्लव, कैप, रेन कोट, और छतरी जरूर रखें.

वैष्णो देवी कब जाए

वैसे वैष्णो देवी सालभर जा सकते हैं लेकिन मौसम के अनुसार मार्च से अक्टूबर का समय सबसे अच्छा रहता है अगस्त से सितंबर माह में बारिश भी होती है बारिश की वजह से हेलिकॉप्टर सेवा में कुछ बाधा उत्पन्न हो सकती है सर्दियों में पारा शून्य से भी नीचे चला जाता है तो बुजुर्ग श्रद्धालु सर्दियों की जगह गर्मियों के मामले जाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

वैष्णो देवी यात्रा के दौरान कहाँ रुके

वैष्णो देवी यात्रा के दौरान ठहरने के लिए किराये के साथ साथ निशुल्क रहने की सुविधाएं भी उपलब्ध है ज्यादातर निशुल्क सुविधाओं में मॉल के अंदर थकान उतारने के लिए आराम किया जा सकता है किराये पर रुकने के लिए आप ऑनलाइन इसके आप-पास के एरिया में होटल देख सकते हैं.

भोजन कहाँ करें

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा कटरा से भवन तक कई भोजनालय काफी कम कीमत पर खाना उपलब्ध कराते हैं अगर आप खाने में वैराइटी चाहते हैं तो सागर रत्ना, मधुबन, प्रेम वैष्णो ढाबा जैसे कई रेस्टोरेंट भी जा सकते है मैनेजमेंट द्वारा निर्धारित शुल्क के अलावा ज्यादा पैसे देने से मना किया गया है इसलिए सिर्फ वहां पर अंकित मूल्य का ही भुगतान करें.

यात्रा पर्ची

वैष्णो देवी की यात्रा आरंभ करने से पहले आपको यात्रा पर्ची बनवानी पड़ेगी, यात्रा पर्ची ऑनलाइन या कटरा बस स्टैंड के पास काउंटर से करवाई जा सकती है लेकिन ज्यादातर यही सही रहता है की यात्रा पर्ची अपनी यात्रा से पूर्व ऑनलाइन ही बनवा लें. ऑनलाइन यात्रा पर्ची निशुल्क है और आप  www.maavaishnodevi.org वेबसाइट से बनवा सकते है.

माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ-साथ और कहाँ जाए

अगर आप वैष्णो देवी जा रहे हैं तो माता के दर्शन के साथ साथ कुछ और जगह भी देख सकते हैं इसमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय भैरो मंदिर है जो भैरो घाटी में स्थित है यहाँ भवन से पहले 3 घंटे की कठिन चढ़ाई के बाद पहुंचा जाता था लेकिन हाल ही में बनाये गये रोपवे के द्वारा आप 5 मिनट में यहाँ पहुँच सकते हैं आप साथ ही अर्धकुमारी गुफा और डेरा बाबा बंदा गुरुद्वारा भी देखने योग्य है.

इन चीजों का ध्यान रखें

वैष्णो देवी की यात्रा प्रारंभ करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है यात्रा से पहले अपना वे अपने सारे परिवार जनों का आईडी कार्ड जरूर रखें. प्रसाद आपको भवन के पास से भी मिल सकता है इसलिए इसे कटरा से ले जाने की जरूरत नहीं है यात्रा के दौरान अपने पर्स  और सम्मान का भी विशेष ध्यान रखें.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

भारत के सबसे अच्छे म्यूजियम कौन-से है

भारत के सबसे अच्छे मंदिर कौन से है? 

त्रिपुरा के सबसे अच्छे शहर कौन-से है

जम्मू और कश्मीर के सबसे बड़े शहर कौन से हैं

Leave a Comment