भारत की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट कौन सी है?

भारत की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट कौन सी है?

मीनाक्षी अम्मा का हाथ मार्शल आर्ट में बहुत आगे है इनकी उम्र लगभग 78 साल है. केरल में मीनाक्षी अम्मा ने भारत के सबसे पुराने मार्शल आर्ट को फिर से शुरू कर दिया है 1949 में उनके पति ने कदाथनाथ कलारी संगम स्कूल शुरू किया था. इस मार्शल आर्ट में डांस और योग की कई मुद्राओं के साथ ही तलवार, लाठी, और ढाल का भी प्रयोग किया जाता है.

हिन्दू पुराणों में इस मार्शल आर्ट को 3 हजार साल पुरानी बताया जाता है. आज भी इसे कुछ हद तक धर्म से जुड़ा हुआ माना जाता है ब्रिटिश सरकार ने 1804 में इस पर रोक लगा दी थी लेकिन फिर भी ये लुक-छिप कर प्रयोग की जाती रही है और उसके बाद आजादी मिलने के बाद मार्शल आर्ट का प्रयोग बढ़ने लगा. मीनाक्षी अम्मा की कोशिशों ने भी इसे बढ़ाने में काफी मदद की है इस काम के लिए उन्हें 2017 में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.

वो लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखने के लिए बहुत प्रोत्साहित करती है महिलाओं के लिये कलारी सीखना बहुत जरूरी है क्युकी ये कलारी सीखने के बाद लड़कियां अपने आपको शारीरिक और आंतरिक रूप से मजबूत महसूस करती है. अब ये मार्शल आर्ट पूरे भारत में शुरू की जाने लगी है.

मीनाक्षी के बेटे साजीव कुमार भी कलारी सिखाते हैं कलारी पायर टू के दो विभाग है पहला शांति में कलारी और दूसरा युद्ध में कलारी. सरकार कभी युद्ध की रणनीतियों में इसका इस्तेमाल नही करेगी. अगर आप कलारी पायर टू को शांति के लिए इस्तेमाल करेंगे तो इस कला का विकास होगा. इस (Oldest martial art of India) मार्शल आर्ट को सीखकर आप खुद को फिट और सुरक्षित दोनों रख सकते हैं. इस कला को सीखने के लिए ध्यान, तेजी, और संयम की जरूरत होती है ये सब चीजें ही कलारी सीखने वाले को फिट रखती हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है? 

धरती से 10 सेकंड के लिए ऑक्सीजन ख़त्म हो जाये तो क्या होगा?

बीस लाख गुलाबों से कैसे बनता है एक लीटर तेल?

भारत के पास बिजली पैदा करने के लिए सिर्फ दो दिन का कोयला बचा है?

Leave a Comment