India ने NH-53 पर सबसे लम्बी सड़क निर्माण का बनाया Guinness World Record, Qatar को भी पीछे छोड़ा

भारत ने NH-53 पर सबसे लम्बी सड़क का निर्माण कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है भारत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि NHI में महाराष्ट्र में अमरावती और अकोला जिलों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर 105 घंटे 33 मिनट में लगातार काम करके 75 किलोमीटर बिटुमिनस लेन बना कर मुकाम हासिल किया है सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इस उपलब्धी के बारे में बताते हुए कहा है कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए 720 मजदूरों और स्वतंत्र सलाहकारों ने लगातार दिन और रात काम किया था. नितिन गडकरी जी ने एक विडियो संदेश में कहा है कि 75 किलोमीटर की एकल लेन बिटुमिनस कंकरीट रोड की कुल लम्बाई 37.5 किलोमीटर वाली दो लेन वाली पक्की सड़क के बराबर है इसे बनाने का काम 3 जून 2022 को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर शुरू किया गया है यह 7 जून 2022 को 5 बजे बन कर तैयार हो गयी थी.

परिवहन मंत्री जी ने कहा है कि सबसे लम्बे समय तक लगातार बिटुमिनस का पिछला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 25.275 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए था जो फरवरी 2019 में दोहाकदर में हासिल किया गया था जो लगभग 10 दिन में पूरा किया गया था अमरावती से अंकोला खंड राष्ट्रीय राजमार्ग NH-53 का हिस्सा है जो महत्वपूर्ण रोड है जो कोलकाता, रायपुर, नागपुर, और सूरत जैसे शहरों को आपस में जोड़ता है.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

अब पेट्रोल 200 से ऊपर होगा

गरीब कल्याण सम्मेलन में पहुँचकर PM देंगे किसानों को 21 हजार करोड़ की क़िस्त

हो रही नई नई खोजें, भगवतगीता के अद्भुत अद्भुत अविष्कारों से हैरान वैज्ञानिक जाने पूरा सच

Leave a Comment