RPF का पूरा नाम रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स होता है रेलवे पर सुरक्षा से रिलेटेड होने वाले सभी तरह के काम RPF को करने होते हैं आप में से बहुत से कैंडिडेट RPF में जाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको RPF से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे तो जो कैंडिडेट इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.
RPF कौन होता है (Who is RPF)
RPF का फुल फॉर्म Railway Protection Force होता है जो रेल मंत्रालय के अधीन काम करता है जिसकी भर्ती रेलवे के द्वारा कराई जाती है इनका काम रेल यात्रियों और उनके सामान को सुरक्षा प्रदान करना, भीड़ को कण्ट्रोल करना, रेलवे सम्पत्ति को सुरक्षा प्रदान करना, रेलवे स्टेशन से चोर और दूसरे जो भी अपराधी होते है उनको गिरफ्तार करना, किसी व्यक्ति पर शक होने पर उसे अपने अंडर में लेकर उससे पूछताछ करना, रेलवे परिसर के अंदर रहने वाले बेसहारा लोगो को आवास मुहैया करना, आदि जैसे सभी काम करना होता है, RPF constable पोस्ट के लिए मेल और फीमेल दोनों candidate अप्लाई कर सकते है.
RPF में कई सारे पद होते है जैसे- कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर, सीनियर डिवीज़न सिक्योरिटी कमिश्नर, डीआईजी, आईजी, डीजी आदि. इनमे से ज्यादातर पद प्रमोशन से मिलते है.
RPF बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
RPF कांस्टेबल बनने के लिए कैंडिडेट का 10th पास होना जरुरी होता है और साथ ही कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए. इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 साल से 25 साल के बीच मे होनी चाहिए , जिसमे ओबीसी candidate को 3 साल और एससी एसटी candidate को 5 साल की छूट दी जाती है.
RPF बनने से लिए अप्लाई कैसे करें?
RPF कांस्टेबल के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in पर जाना होगा, इस वेबसाइट पर आपको इससे रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाएगी और यही से आप अप्लाई भी कर सकते है.
RPF बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?
RPF constable बनने के लिए आपको 4 स्टेप्स को पूरा करना होता है-
Physical Efficiency Test
इसमें आपके तीन स्टेप्स होते हैं-
दौड़
जिसमें पुरुष candidate को 1600m की दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड मे पूरी करनी होती है और महिला candidate को 800m की दौड़ 3 मिनट 40 सेकंड मे पूरी करनी होती है.
हाई जम्प
इसमें पुरुष candidate को 3 फिट 9 इंच और महिला candidate को 3 फिट की जम्प करना होता है. इसमे आपको 2 चान्स दिए जाते है.
लॉन्ग जम्प
इसमें पुरुष candidate को 14 फिट और महिला candidate को 9 फिट की लॉन्ग जम्प करनी होती है इसमे भी आपको 2 चान्स दिए जाते हैं.
Physical Measurement Test
पुरुष candidate
जनरल/ओबीसी पुरुष candidate की हाइट 165cm और चेस्ट 80cm होनी चाहिये और एससी/एसटी candidate की हाइट 160cm होनी चाहिए और चेस्ट 76.2cm होना चाहिए, candidate के चेस्ट मे 5cm का फैलाव भी आना चाहिए जिसके बाद जनरल कैंडिडेट का चेस्ट 85cm और एससी-एसटी candidate का चेस्ट 81.2cm होना चाहिए.
महिला candidate
जनरल/ओबीसी महिला candidate की हाइट 157cm और एससी/एसटी candidate की हाइट 152cm होनी चाहिए.
रिटेन एग्जाम
इसमें आपसे जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, अरिथमेटिक, और जनरल अवेयरनेस से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं. इसमें आपसे कुल 120 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जाते है और यह पेपर 90 मिनट का होता है, कैंडिडेट इस पेपर को हिंदी और इंग्लिश दोनों मध्यम मे दे सकते हैं यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है और इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है 4 प्रश्न गलत होने पर आपका 1 नंबर काट लिया जाता है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
अगर आप पहले के सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको आपने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, स्थाई निवास प्रमाणपत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होता है.
मेडिकल टेस्ट
इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है जिसमे आपके बॉडी के अंगो का मेडिकल टेस्ट होता है अगर आप इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको RPF कांस्टेबल का पद दे दिया जाता है और कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है.
RPF को कितनी सैलरी मिलती है?
RPF कांस्टेबल के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को प्रतिमाह 30,000 से 40,000 रूपये के लगभग सैलरी दी जाती है सैलरी के साथ ही कैंडिडेट को अन्य कई तरह के अल्लाउंसेस भी दिए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें?
12th साइंस सब्जेक्ट्स करने के बाद आप कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं?
