AC काम कैसे करता है? | AC के नुकसान क्या है

आप में से सभी ज्यादातर लोग AC का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी है अगर नही है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े, क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको AC से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

AC काम कैसे करता है (How does AC work)

AC का फुल फॉर्म Air Conditioner होता है और इसे वातानुकूलक भी कहा जाता है इसका काम गर्म हवा को सोखना होता है और उसमे अंदर लगे रेफ्रिजरेंट और गोयल से प्रोसेस हो करके ठंडी हवा को बाहर निकालता है जिससे आस-पास का वातावरण ठंडा हो जाता है. जब आप ac ऑन करते है तो एक टेम्परेचर सेट करते हैं तो ac में लगा थर्मोस्टेट आपके कमरे के तापमान और जो आपने टेम्परेचर सेट किया हुआ है उसका डिफरेंस निकालकर उसी के हिसाब से काम करना शुरू कर देता है और टेम्परेचर को गिराने का काम करने लगता है AC की इसी प्रोसेसिंग की वजह से हमे गर्मी में भी ठंडक का अहसास होता है और ac का इस्तेमाल करने से कोई शोर भी नही होता है लेकिन अगर आप पंखे का प्रयोग करते हैं तो आपको थोड़े बहुत शोर का सामना जरूर करना पड़ सकता है.

AC के कितने भाग होते है और इनका काम क्या होता है?

एयर कंडीशनर के मुख्य रूप से 4 भाग होते है

  1. Evaporator
  2. Compressor
  3. Condenser
  4. Expansion Valve

आप चाहे स्प्लिट AC इस्तेमाल करे या फिर विंडो AC, दोनों में कंप्रेसर और कंडेंसर रूम से बाहर लगाए जाते हैं. एवापोराटर और एयर कंडीशनर रूम के अंदर लगाये जाते है और एक्सपेंशन वाल्व इन दोनों के बीच में काम करता है.

एवापोराटर

यह एक हीट एक्सचेंज कोइल होता है इसमें हीट फिल्म्स लगे होते है जब नमी और गर्म हवा इन हिट फ़िल्म टकराती हैं तो इन पंखों द्वारा गर्मी को सोख लिया जाता है और नवीन फिल्म्स के संपर्क में आने से पानी में बदल जाती है फिर एसी से ये पानी हाउसपाईप के द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है जिससे हीट एक्सचेंज कोइल खराब नहीं होती है अब आपको समझ में आ गया होगा कि AC से पानी बाहर कैसे निकलता है.

कंप्रेसर

जब एवापोराटर से लो प्रेशर रेफ्रिजरेंट कंप्रेशर में पहुँचता है तो कंप्रेशर उस गैस को फिर से कंप्रेस करके उस गैस का टेम्परेचर और प्रेशर बढ़ा देता है एक तरह से पंप का भी काम करता है जो एयर कंडीशनर सिस्टम में रेफ्रिजरेट के बहाव को बनाए रखता है.

कंडेंसर

जब कंप्रेसर ने लो प्रेशर रेफ्रिजरेंट को हाई प्रेशर रेफ्रिजरेंट में बदल दिया है तो इस हाइ प्रेशर रेफ्रिजरेंट को कंप्रेसर कंडेंसर की तरफ भेजता है और जब यह कंडेंसर के पास पहुंचती है तो ये उसकी गर्मी को बाहर निकालता है और रेफ्रिजरेटर को गैस से लिक्विड में कन्वर्ट करता है अब इस लिक्विड को एक्सपेंशन वाल्व की तरफ भेज दिया जाता है.

एक्सपेंशन वाल्व

ये हाई प्रेशर रेफ्रिजरेंट को लो प्रेशर रेफ्रिजरेंट में फिर से कन्वर्ट करता है और लिक्विड रेफ्रिजरेंट के फ्लो को कंट्रोल करता है यानी कि लिक्विड रेफ्रिजरेंट को गैस में बदलता है जिससे वे ऑपरेटर के द्वारा ज्यादा से ज्यादा गर्मी को सोखा जा सके और ये प्रोसेस तब तक चलती है जब तक आपका कमरा उतना ठंडा हो जाए जितना टेम्परेचर आपने सेट किया हुआ है.

आप जितना कम टेंपरेचर सेट करेंगे ये प्रोसेस उतनी देर तक और उतनी तेजी से चलेगी इस तरह एक गर्म कमरा AC के द्वारा ठंडा किया जाता है एयर कंडीशनर में फ्रीऑन (Freon) गैस का यूज किया जाता है इसी की वजह से ये पूरा प्रोसेसर काम कर पाता है.

AC के नुकसान क्या है (What are the disadvantages of AC)

AC का कारण पिछले कई सालों में दुनिया में 10 डिग्री सेल्सियस की गर्मी ज्यादा बढ़ गई है और ac से इन्सान को पर्सनल नुकसान भी बहुत ज्यादा होते है ac की वजह से ही आपके शरीर का मोटापा भी बढ़ता है और उम्र का तेजी से बढ़ना, स्किन का खराब होने का कारण भी एयर कंडीशनर है इसके अलावा एसी आपको चिड़चिड़ा बना देता है तो क्योंकि एयर कंडीशनर की ठंडी हवा से बाहर निकलकर जब आप बाहर नॉर्मल टेम्प्रेचर में जाते हैं कि अब आपके लिए बहुत ज्यादा गर्म तापमान है तो वह आपकी तबियत को खराब कर सकता हैं

लगातार एसी के गर्म तापमान में बैठने से  घुटनों की समस्या भी पैदा कर देता है और आपके शरीर के सभी जोड़ों में दर्द के साथ साथ अकड़न पैदा करता है और उसकी कार्यक्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है आगे चलकर ये हड्डियों से जुड़ी बीमारियां भी बन सकती है और ये बात तो आप भी जानते होंगे कि एयर कंडीशनर से निकलने वाली गैस ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाती है, ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए बड़े से बड़े देश हर साल लाखों खर्च करके मीटिंग्स करते हैं. तो दोस्तों अगर ग्लोबल वार्मिंग को कम करना है तो AC का इस्तेमाल करना बंद कीजिये.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

अब पेट्रोल 200 से ऊपर होगा

गरीब कल्याण सम्मेलन में पहुँचकर PM देंगे किसानों को 21 हजार करोड़ की क़िस्त

हो रही नई नई खोजें, भगवतगीता के अद्भुत अद्भुत अविष्कारों से हैरान वैज्ञानिक जाने पूरा सच

Leave a Comment