होटल मैनेजर कैसे बनें? | होटल मैनेजर की सैलरी कितनी होती है

होटल मे अलग-अलग तरह के बहुत सारे काम होते है जिन्हें मैनेज करने का काम होटल मैनेजर का होता है एक होटल मैनेजर को होटल जनरल मैनेजर भी कहा जाता है, आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स होटल मैनेजर की जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी, इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको होटल मैनेजर बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

होटल मैनेजर कौन होता है  और इनका काम क्या होता है

होटल मे होने वाली सभी गतिविधियों पर नज़र रखना, कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए होटल की मार्केटिंग करना, होटल की मार्केटिंग टीम से मिलना और प्लैनिंग करना, आदि काम होटल मैनेजर के होते हैं इसके अलावा नए एम्प्लोई को हायर करना उन्हें ट्रेनिंग देना, उनके कार्यों को मॉनीटर करना,  उनके लिए कार्य योजना बनाना और उन्हें मोटीवेट करना, होटल की साफ–सफाई का ध्यान रखना, होटल को सही से डेकोरेट करवाना, कस्टमर्स का अच्छे से वेलकम करना,  उनके रूम को अच्छे से डेकोरेट करना, होटल मे आने वाले किसी भी कस्टमर को साफ–सफाई या खाने से रिलेटेड या फिर कोई और समस्या है तो उसे सॉल्व करना,  आदि जैसे सभी काम एक होटल मैनेजर के होते हैं.

इसे भी पढ़ें- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बनें

होटल के फाइनेन्सियल, होटल मे कितना खर्च लग रहा है कितना प्रॉफिट हो रहा है उसका हिसाब रखना, होटल के टैक्स को समय पर भरना, होटल लाइसेंस को रिन्यू करवाना जिससे फ्यूचर मे कोई प्रॉब्लम न आए, समय-समय पर मीटिंग आयोजित करना, होटल के स्टॉफ के साथ मिलकर नई प्लानिंग करना, और होटल मे काम करने वाले कर्मचारियों को मोटीवेट करना, होटल मे लगे सभी उपकरण सही से काम कर रहे है कि नहीं इस बात का ध्यान रखना, होटल मे आने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी, आदि सभी काम भी होटल मैनेजर के होते हैं.

होटल मैनेजर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

होटल मैनेजर बनने के लिए candidate का 12th पास होना कम्पल्सरी है उसके बाद होटल मैनेजमेंट मे डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए और लगभग 2 से 3 साल तक होटल मे काम का एक्सपीरियन्स भी होना चाहिए.

होटल मैनेजर के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है

होटल मैनेजर को इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्ट किया जाता है इंटरव्यू मे उससे उसके पहले किये गए कार्य और होटल मे कौन-कौन से काम होते है इन सभी कामों को कैसे मैनेज किया जाता है इससे रिलेटेड सवाल पूछे जाते है.

होटल मैनेजर बनने के लिए candidate मे कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए

होटल मैनेजर बनने के लिए candidate मे इन कुछ स्किल्स का  होना जरूरी है-

  • Communication स्किल्स अच्छी होनी चाहिए.
  • Candidate मे मैनेजमेंट स्किल होनी चाहिए.
  • हिंदी, इंग्लिश और अन्य लैंग्वेजेज का भी थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए.
  • कंप्यूटर की बेसिक फंडामेंटल्स की जानकारी होनी चाहिए.
  • लीडरशिप स्किल होनी चाहिए.
  • Candidate मे quick decision स्किल्स होनी चाहिए.

होटल मैनेजर की सैलरी कितनी होती है

होटल मैनेजर (Hotel manager kaise bane) को स्टार्टिंग मे 25,000 से 36,000 रूपये के लगभग सैलरी दी जाती है धीरे-धीरे एक्सपीरियन्स और समय बढ़ने के साथ ही candidate की सैलरी भी बढ़ती जाती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर कैसे बनें

Leave a Comment