एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर कैसे बनें

आज के समय मे अगर candidate एग्रीकल्चर फील्ड मे इंटरेस्ट रखते है तो फ्युचर मे आपको इस फील्ड मे बहुत सारी जॉब ओप्पोर्चुनिटीस मिल जाएँगी जिसमें से एक पद एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर का भी होता है जिनमें जॉब करके आप अच्छी सैलरी पा कर सकते है आप मे से बहुत से स्टूडेंट एग्रीकल्चर फील्ड पढ़ाई करके जॉब करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे  जानकारी नहीं होगी कि इस पद के लिए पढ़ाई कौन सी करें, जॉब वैकेंसीज कैसे पता करें और अप्लाई कैसे करें, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर कौन होता है और इनका काम क्या होता है

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर को कृषि विस्तार अधिकारी भी कहा जाता है एक कृषि विस्तार अधिकारी का सेलेक्शन राज्य सरकार द्वारा एक पन्चायती राज या ग्रामीण विकास विभाग मे किया जाता है ये किसानों और शोधकर्ताओं दोनों के बीच मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

इसे भी पढ़ें- लाइनमैन कैसे बनें

कृषि से सम्बन्धित बनने वाली नई-नई तकनीकियों और नई-नई चीजों की खोज के लिए रिसर्च, बनने वाले नये-नये बीज, कृषि से सम्बंधित बनने वाले नए उपकरण आदि जैसी सभी चीज़ों के बारे मे किसानों को जानकरी देना, खाद, बीज और उपकरण पर सब्सिडी दिलाने का काम, सरकार द्वारा लागू की जाने वाली नई योजनाओं के बारे मे किसानों को बताना, आदि जैसे सभी काम एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के होते है.

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर बनने के लिए candidate का एग्रीकल्चर फील्ड से ग्रेजुएशन पास होना कम्पल्सरी है अगर आपने 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास किया है तो आप एग्रीकल्चर फील्ड से रिलेटेड कोई ग्रेजुएशन कोर्स जैसे-

  • B.sc in Agriculture
  • B.sc in Dairy Science
  • B.sc in Plant Science
  • B.sc in Agriculture Biotechnology
  • B.sc in Agriculture and Food Science
  • B.sc in Horticulture
  • B.sc in Fisheries Science
  • B.sc in Forestry
  • B.sc in Plant Pathology
  • BBA in Agriculture Management
  • B.E or B.tech in Agriculture Engineering
  • B.E or B.tech in Agriculture Information Technology
  • B.E or B.tech in Agriculture and Dairy Technology
  • B.E or B.tech in Agriculture and Food Engineering
  • B.E or B.tech in Agriculture Dairy Technology आदि.

इसमे से कोई एक कोर्स करके आप अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर सकते है इस पद पर अप्लाई करने के लिए candidate की ऐज 18 से 46 साल के बीच मे होनी चाहिए.

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के सेलेक्शन प्रोसेस कुछ राज्यों मे अलग-अलग होता है इसमे सबसे पहले रिटेन एग्जाम और फिर इंटरव्यू क्लियर करना होता है.

अगर हम आंध्रप्रदेश की बात करें तो वहाँ पर रिटेन एग्जाम मे दो पेपर होते है पेपर1 और पेपर2, पेपर1

इसमें जनरल एबिलिटीस और जनरल स्टडीज के 150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाते है यह पेपर 2:30 घंटे का होता है.

पेपर2

इसमें एग्रीकल्चर से रिलेटेड 150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं इस पेपर का समय भी 2:30 घंटे होता है.

अगर आप पेपर क्लियर कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू क्लियर करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.

इसके अलावा अगर हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो वहाँ पर रिटेन एग्जाम मे जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज, लॉजिकल रीजनिंग एंड करंट अफेयर्स, साइंस, और सोशल साइंस से रिलेटेड प्रश्न आते हैं इसमें 85 नंबर के 175 प्रश्न पूछे जाते हैं यह पेपर 2 घंटे का होता है रिटेन एग्जाम पास करने के बाद candidate को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर पद के लिए अप्लाई कैसे करें

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर पद के लिए सभी राज्यों मे अलग-अलग समय पर भर्तियां निकाली जाती है इसके लिए आपको अपने अपने राज्य का नाम और public service commission लिख कर सर्च करना होगा, जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो Uttar Pradesh Public Service Commission सर्च करना है और uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाना है वहाँ पर आपको उस टाइम चल रही लेटेस्ट वैकेंसीज मिल जाएँगी जिन्हें ओपन करके आप उनके बारे मे पढ़ सकते है और अप्लाई भी कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपको एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होती है जैसे- जनरल category वालों को 400 रुपए और अन्य category के candidate को 100 रुपए के लगभग फीस जमा करनी होती है.

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (Agriculture Extension Officer kaise bane) के पद पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 42,000 से 66,000 रूपये के लगभग सैलरी मिलती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें

लैब टेक्नीशियन कैसे बनें

Leave a Comment