लैब टेक्नीशियन कैसे बनें? | लैब टेक्नीशियन के लिए अप्लाई कैसे करें

आज के समय मे लैब टेक्नीशियन की डिमांड काफी ज्यादा है इसीलिए आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स लैब टेक्नीशियन की जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी, इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको लैब टेक्नीशियन की जॉब पाने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

लैब टेक्नीशियन कौन होता है और इनका काम क्या होता है

आज के समय मे लैब टेक्नीशियन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है क्योकि किसी भी तरह की बीमारी को जानने और समझने के लिए लैब टेक्नीशियन की जरूरत होती है किसी भी बीमारी को जानने के लिये उसका टेस्ट करना होता है और फिर डॉक्टर उसी के आधार पर मरीज को दवा देते हैं लैब मे जो व्यक्ति इन कार्यों को करता है उसे लैब टेक्नीशियन कहा जाता है.

लैब टेक्नीशियन का काम मरीज से सैंपल लेना और उसे लैब मे ले जाकर टेस्ट करना, टेस्ट करने के बाद प्राप्त जानकारियों की रिपोर्ट बनाना और लैब की साफ–सफाई का ध्यान  रखना, अपने साथ काम कर रही टेक्निकल टीम की मदद करना आदि जैसे सभी काम लैब टेक्नीशियन द्वारा किये जाते हैं.

लैब टेक्नीशियन बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

लैब टेक्नीशियन बनने के लिए candidate का 12th साइंस सब्जेक्ट से पास होना जरूरी है 12th के बाद आपको कई सारे कोर्सेज मिल जाएँगे जिन्हें करके आप लैब टेक्नीशियन बन सकते हैं.  

डिप्लोमा ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी

इस कोर्स को करने के लिए candidate का 12th साइंस सब्जेक्ट से  पास होना जरूरी है 12th मे candidate के 50% मार्क्स होने चाहिए इस कोर्स की फीस 20,000 से 80,000 के लगभग होती है.

एमएससी इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी

इस कोर्स को करने के लिए candidate का 12th साइंस सब्जेक्ट से  पास होना जरूरी है 12th मे candidate के 50% मार्क्स होना जरूरी है ये कोर्स 3 साल का होता है इस कोर्स की फीस 1 लाख से 3 लाख रुपए के लगभग होती है.

बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी

अगर candidate ने 12th साइंस सब्जेक्ट से और 50% के साथ कम्पलीट किया है तो स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकता है इस कोर्स की ड्युरेशन 3 साल होती है और इसमें 6 महीने का ट्रेनिंग टाइम होता है इस कोर्स की फीस 20,000 से 80,000 के लगभग होती है. आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है.

इनमे से किसी भी कोर्स को करके आप लैब टेक्नीशियन की जॉब पा सकते हैं. इन कोर्सेज को करने के बाद आप लैब टेक्नीशियन के अलावा लेबोरेटरी टेक्नीशियन, लैब मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर और रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसर की जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

लैब टेक्नीशियन बनने के लिए candidate मे कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए

लैब टेक्नीशियन जॉब पाने के लिए candidate को हिंदी और इंग्लिश का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, और साथ ही साथ बेसिक कंप्यूटर नॉलेज माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एक्सेल और मैथेमेटिक्स कैलकुलेशन का ज्ञान भी होना चाहिए, candidate की communication स्किल और टीम वार्किंग स्किल अच्छी होनी चाहिए.

लैब टेक्नीशियन बनने के लिए अप्लाई कैसे करें

प्राइवेट जॉब करने के लिए आप ऑनलाइन गूगल पर सर्च करके जॉब का पता कर सकते हैं लेकिन सरकारी जॉब मे लैब टेक्नीशियन के पद पर अप्लाई करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल website upnrhm.gov.in पर जाकर लेटेस्ट वैकेंसीज के बारे मे पता कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.

लैब टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है

लैब टेक्नीशियन (Lab Technician kaise bane hindi) के पद पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 30,000 से 45,000 के लगभग सैलरी मिलती है एक्सपीरियन्स बढ़ने के साथ ही आपकी ये सैलरी भी बढ़ती जाती है. प्राइवेट काम करने वाले लैब टेक्नीशियन की प्रतिमाह सैलरी 10,000 रुपए से 25,000 रुपए के लगभग सैलरी होती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

आईटी (IT) कोर्स क्या है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें

1 thought on “लैब टेक्नीशियन कैसे बनें? | लैब टेक्नीशियन के लिए अप्लाई कैसे करें”

Leave a Comment