एरिया मैनेजर कैसे बनें? | एरिया मैनेजर बनने के लिये सेलेक्शन प्रोसेस क्या है

आप मे से बहुत से candidate ऐसे होंगे जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छी जॉब करना चाहते होंगे तो आइये आज इस आर्टिकल मे हम आपको ग्रेजुएशन के बाद मिलने वाली बेस्ट जॉब ओप्पोर्चुनिटी के बारे मे बताते है आप मे से जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अच्छी जॉब पाना चाहते हैं वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े.

एरिया मैनेजर कौन होता है और इनका काम क्या होता है

एरिया मैनेजर एक कंपनी का जिम्मेदार पर्सन होता है जिसका काम कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करना, कंपनी को ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट दिलाने, अपने कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देने और नए कस्टमर को अपनी कंपनी से जोड़ना होता है एरिया मैनेजर की एक अपनी टीम होती है जिसे हैंडल करना, अपनी टीम के कर्मचारियों को काम समझाना, उन्हें कोई प्रोब्लम होने पर उसे सॉल्व करना, उनकी एरिया मे प्रोडक्ट और सर्विसेज की क्या स्थिति है उसके बारे मे जानना,  टीम के कर्मचारियों से डेली काम की रिपोर्ट लेना,  समय-समय पर अपने एरिया मे जाकर एम्प्लोई से मिलना, कोई गलती हो जाने पर उन्हें समझाना, लेटेस्ट ट्रेंड क्या है, कॉम्पेटीटर की एक्टिविटीस क्या है इसके बारे मे जानना और कंपनी के साथ साझा करना आदि जैसे सभी काम एरिया मैनेजर के होते हैं.

इसे भी पढ़ें- सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 2022

सभी एरिया मैनेजर की कोशिश होती है कि उसके एरिया के कस्टमर्स को अच्छी से अच्छी सर्विस प्रोवाइड की जाए, कितना प्रोडक्ट सेल हुआ है इसका रिकॉर्ड रखना, नए एम्प्लोई का हायर करना और उन्हें ट्रेनिंग देना, आदि काम भी एरिया मैनेजर के द्वारा किये जाते हैं. ये जॉब बहुत जिम्मेदारी वाली होती है.

एरिया मैनेजर बनने के लिए qualification क्या होनी चाहिए

एरिया मैनेजर बनने के लिए candidate का बिज़नेस, फाइनेन्स, या फिर मार्केटिंग फील्ड से ग्रेजुएशन कम्पलीट होना जरूरी है. इसके साथ ही एरिया मैनेजर की जॉब पाने के लिए candidate को लगभग 5 साल का एक्सपीरियन्स होना जरूरी है.

एरिया मैनेजर बनने के लिए candidate मे कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए

एरिया मैनेजर बनने के लिए candidate मे इन स्किल्स का होना जरूरी है-

  • Candidate की communication स्किल अच्छी होनी चाहिए.
  • Candidate की सेल्स स्किल अच्छी होनी चाहिए.
  • Decision मेकिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए.
  • Candidate मोटिवेटेड होना चाहिए जिससे वह समय-समय पर अपनी टीम को मोटिवेट करता रहे.

एरिया मैनेजर बनने के लिये सेलेक्शन प्रोसेस क्या है

एरिया मैनेजर का सेलेक्शन प्रोसेस दो तरह से होता है इंटरनल रिक्रूटमेंट और एक्सटर्नल रिक्रूटमेंट, इंटरनल रिक्रूटमेंट मे कंपनी मे काम करने वाले candidate को ही उसकी स्किल्स और एक्सपीरियन्स के बेस पर एरिया मैनेजर नियुक्त कर दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- होटल मैनेजर कैसे बनें

एक्सटर्नल रिक्रूटमेंट मे बाहर से candidate को हायर किया जाता है इसमें इंटरव्यू मे उसकी स्किल्स और एक्सपीरियन्स के बेस पर एरिया मैनेजर की नियुक्ति की जाती है.

एरिया मैनेजर की सैलरी कितनी होती है.

एरिया मैनेजर (Area Manager kaise bane in Hindi) के पद पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 45,000 से 80,000 रूपये के लगभग सैलरी मिलती है.

image credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें

होटल मैनेजर कैसे बनें

Leave a Comment