स्टोर मैनेजर कैसे बनें? | स्टोर मैनेजर का वेतन कितना होता है

आज के समय मे आपको बहुत सी जॉब ओप्पोर्चुनिटीस मिल जाएँगी जिस पद पर काम करके आप अच्छी सैलरी पा सकते है इन्हें मे से एक पद स्टोर मैनेजर का होता है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो स्टोर मैनेजर की जॉब करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होंगी, इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको स्टोर मैनेजर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

स्टोर मैनेजर काम होता है और इनका काम क्या होता है?

सभी बड़ी-बड़ी कंपनीयों का शहरों मे रिटेल स्टोर होते है जिनका एक स्टोर मैनेजर होता है स्टोर मैनेजर का काम वहाँ पर होने वाली एक्टिविटीस को मैनेज करना, ज्यादा से ज्यादा सामान को सेल करना, कस्टमर को समझना, अपने कस्टमर्स को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करना, मार्केट मे चल रहे ट्रेंड को समझना और उसके अनुसार स्टोर मे प्रोडक्ट को मैनेज करना,

इसे भी पढ़ें- लाइनमैन कैसे बनें

अपने स्टोर मे काम करने वाले एम्प्लोई को कोई भी समस्या होने पर उसे सॉल्व करना, स्टोर को साफ रखना, स्टोर मे कितना सामान आ रहा है और कितना सामान सेल हो रहा है इसका हिसाब रखना, किसी भी सामान के खराब हो जाने पर उसे एक्सचेन्ज करना, कस्टमर्स से आर्डर लेना और उन्हें सामान देना, स्टोर मे नए एम्प्लोई को रखना और उन्हें ट्रेनिंग देना, आदि जैसे सभी काम स्टोर मैनेजर द्वारा किये जाते हैं.

स्टोर मैनेजर बनने के लिए qualification क्या होनी चाहिए?

स्टोर मैनेजर बनने के लिए candidate का ग्रेजुएशन लेवल पर कोई बिज़नेस मैनेजमेंट का कोर्स किया होना कम्पल्सरी है और 2 से 3 साल तक का किसी रिटेल स्टोर पर काम करने एक्सपीरियन्स भी होना चाहिए.

स्टोर मैनेजर बनने के लिए candidate मे कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?

स्टोर मैनेजर बनने के लिए candidate मे इन कुछ स्किल्स का होना जरूरी है-

  • Communication स्किल्स अच्छी होनी चाहिए.
  • Candidate मे मैनेजमेंट स्किल होनी चाहिए.
  • कंप्यूटर की बेसिक फंडामेंटल्स की जानकारी होनी चाहिए.
  • सेल्स स्किल होनी चाहिए.
  • Candidate को हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज के साथ ही काम कर रहे क्षेत्र की लोकल लैंग्वेज भी आना जरूरी है.

स्टोर मैनेजर का वेतन कितना होता है

स्टोर मैनेजर (Store Manager kaise bane) के पद पर काम करने वाले एम्प्लोई को प्रतिमाह 20,000 से 30,000 के लगभग सैलरी मिलती है समय और एक्सपीरियन्स बढ़ने के साथ-साथ candidate की सैलरी भी बढ़ती जाती है.

image credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें

एरिया मैनेजर कैसे बनें

1 thought on “स्टोर मैनेजर कैसे बनें? | स्टोर मैनेजर का वेतन कितना होता है”

Leave a Comment