ATM से कैश निकालने के लिए अब डेबिट कार्ड की जरूरत नही पड़ेगी

आज के समय में ज्यादातर लोग ATM का यूज करते है तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको ATM से कैश निकालने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देते है क्युकी आने वाले समय में ATM से कैश निकालने के लिए अब डेबिट कार्ड की जरूरत नही पड़ेगी.

ATM से कैश निकालने के लिए अब डेबिट कार्ड की जरूरत नही पड़ेगी

NCR कॉर्पोरेशन ने अभी जल्द ही ऐलान किया है कि वो देशभर में एटीएम मशीन को एक ऐसे सोल्यूशन से अपग्रेड कर रहे हैं जिससे आप बिना कार्ड यूज़ किये अपने UPI app के द्वारा पैसे विथड्रा कर पाएंगे. इस सॉल्यूशन का नाम है इन्टेरोपेरिबल कार्डलेस कैश विड्राल (ICCW).

आने वाले समय में आप इसे कैसे यूज करेंगे आइये जानते है इसको इस्तेमाल करने के चार स्टेप्स हैं सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में कैश विड्राल ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर कैश विड्राल विथ UPI का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा अब इसके बाद आप इस qr कोड  को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करके UPI app में अमाउंट फिल करेंगे, फिर फ़ोन में यूपीआई पिन इंटर करते ही एटीएम मशीन से अमाउंट विड्राल हो जाएगा.

यह एक आसान तरीका है लेकिन इस तरह के कैश विथड्राल पर 5000 तक की लिमिट है आप सिर्फ 5000 तक ही रूपये निकाल सकते है अगर आप सोच रहे है कि इस तरह के कैश फ़ोन में कौन से तरह के ऐप्स यूज कर पाएंगे तो इसमें आप UPI बेस GPay, PhonePe, Amazon Pay और Paytm  में से कोई एक ऐप आपके पास होना जरूरी है और इस फीचर का यूज़ करने के लिए आपके स्मार्टफोन में ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन का होना भी ज़रूरी है ये फीचर्स तब यूज किये जाते है जब आप अपना कार्ड भूल गए हो आपका कार्ड खो गया हो.

दोस्तों, उम्मीद करते है की हमरी ये जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी आपके लिए यूजफुल भी होगा.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

अब पेट्रोल 200 से ऊपर होगा

Elon Musk के टेस्ला फ़ोन ने मचाया तहलका 

अन्तरिक्ष में साइंटिस्ट कैसे रहते है?

दुनिया की पहली उड़ने वाली कार जानकार हैरान हो जायेंगे

Leave a Comment