भारत के सबसे प्रमुख मस्जिद कौन सी है? | भारत की 10 सबसे प्रमुख मस्जिद

भारत में कई महत्वपूर्ण और देखने लायक मस्जिद बनी हुई है हर मस्जिद की अपनी विशेषताएं होती है तो आइये आज इस आर्टिकल में हम भारत की 10 प्रमुख मस्जिद के बारे में जानते हैं.

भारत के 10 सबसे प्रमुख मस्जिद कौन सी है

दरगाह हजरतबल- श्रीनगर

हजरतबल दरगाह श्रीनगर की लोकप्रिय डलझील के पास बनी हुई है ये मस्जिद दूध सी सफेद है और एक खूबसूरत लोकेशन पर होने की वजह से भारत की सबसे आकर्षक मस्जिदों में से एक है.

बड़ा इमामबाड़ा मस्जिद- लखनऊ

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की शान है जिसे भुलभुलैया भी कहा जाता है इस बड़े इमामबाड़े ने एक विशाल मस्जिद भी है जिसे आशिकी मस्जिद नाम से जाना जाता है अगर यहाँ आप जाए तो यहाँ की मधु शाही बाउली भी जरूर देखिएगा जिसमें कहते हैं कि शाही खजाने का नक्शा और चाबी फेंक दी गई थी.

अढ़ाई दिन का झोपड़ा मस्जिद- अजमेर

अढ़ाई दिन का झोपड़ा पहले एक संस्कृत पाठशाला हुआ करती थी जिसे मोहम्मद गौरी के दिशा निर्देश पर मस्जिद में बदल दिया गया था इस जगह मीनार ऊपर आपको इस्लामी लिखावट के साथ-साथ संस्कृत लिखावट भी देखने को मिलेगा.

जामा मस्जिद- आगरा

आगरा शहर में बनी जामा मस्जिद एक काफी बड़ी मस्जिद है जहाँ एक समय में 10,000 लोग नमाज अदा कर सकते है इस मस्जिद को सन 1648 में बनाया गया था.

जामिया मस्जिद- श्रीनगर

श्रीनगर की जामिया मस्जिद अपनी बनावट की वजह से बाकी मस्ज़िदों से काफी अलग है दूर से देखने पर यह मस्जिद एक चर्च के जैसी दिखाई देती है लेकिन नहीं, यह सुल्तान सिकंदर द्वारा चौथी सदी में बनवाई गई एक भव्य मस्जिद हैं.

ताज-उल मस्जिद- भोपाल

ताज-उल मस्जिद भारत के मध्य में मौजूद भोपाल शहर में बनी हुई है, ताज-उल मस्जिद का अर्थ होता है मस्ज़िदों का ताज इस मस्जिद की 18 मंजिला किनारे 206 फ़ीट की ऊँचाई के कारण इसे एशिया की सबसे ऊंची मस्ज़िदों की सूची में शामिल किया जाता है.

दरगाह शरीफ- अजमेर

अजमेर की दरगाह शरीफ में  देशभर से लोग अपनी मन्नतें लेकर आते हैं ये मस्जिद ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है जिसका काफी धार्मिक महत्त्व है यहाँ बड़ी-बड़ी नामी हस्तियां भी चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगती हैं.

मक्का मस्जिद- हैदराबाद

हैदराबाद तीन चीजों के लिए जाना जाता है पहली हैं खूबसूरत चार मीनार, दूसरी है स्वादिष्ट हैदराबादी बिरयानी, और तीसरी है जनाब यहाँ की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद. यह मस्जिद 17 वीं सदी में मोहम्मद कुली कुतुबशाह द्वारा बनाई गई थी.

हाजी अली दरगाह- मुंबई

हाजी अली दरगाह मुंबई के समुद्री तट से आधा किलोमीटर दूर अरब सागर में बनी हुई है.

जामा मस्जिद- दिल्ली

जमा मस्जिद भारत की राजधानी दिल्ली शहर में चांदनी चौक बाजार के पास बनी हुई है दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज़ के वक्त 25,000 से ज्यादा लोग सिद्दत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

भारत के सबसे अच्छे गुरूद्वारे कौन-कौन से है

वैष्णो देवी यात्रा की संपूर्ण जानकारी

भारत के सबसे अच्छे मंदिर कौन से है?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

Leave a Comment