भारत की 10 सबसे बड़ी दवा कंपनी

आइये आज इस आर्टिकल में हम जानते है भारत की 10 सबसे बड़ी दवा कंपनियां कौन सी है क्युकी आप में से ज्यादातर लोगो को सके बारे में जानकारी नही होगी.

भारत की 10 सबसे बड़ी दवा कंपनियां कौन-कौन सी है?

एलकेम लैबोरेटरीज लिमिटेड

एलकेम लैबोरेटरीज लिमिटेड  कम्पनी सबसे बडी कंपनी है जिसकी स्थापना साल 1973 ने कंपनी के संस्थापक श्री संप्रदा सिंह जी द्वारा की गयी थी एलकेम लैब्स का मुख्यालय मुंबई शहर में है एलकेम की Clavam, Pregakem, Livoerb और A to Z दवाइयां इस कंपनी में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाइयां है एलकेम को साल 2020 में बायो टेक्नोलॉजी और फार्मास्युटिकल की फील्ड में बेस्ट वर्कप्लेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है एल्केम लैब में 15,000 कर्मचारी काम करते हैं.

कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड

कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड की स्थापना साल 1952 में की गई थी कैडिला हेल्थकेयर के संस्थापक श्री रमन भाई पटेल जी है और इस कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद में है कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स Lipaglyn, Oxalgin और Levoday है, साथ ही कैडिला का Zycod-D नाम की दवा का कोरोना वैक्सीन में भी अहम योगदान है सीएमओ एशिया द्वारा कैडिला हेल्थकेयर को साल 2019 में ब्रैंड लीडरशिप अवॉर्ड और बेस्ट एम्पलॉयर ब्रैंड का अवॉर्ड मिला था कैडिला में 25,000 से ज्यादा एंप्लॉयीज काम करते हैं.

ल्यूपिन लिमिटेड

ल्यूपिन लिमिटेड एक सबसे बड़ी दवा कंपनी है ल्यूपिन लिमिटेड ने साल 1968 में काम करना चालू किया था और इस कंपनी की उपलब्धियों में कंपनी के संस्थापक श्री देशबंधु गुप्ता जी का अहम योगदान है ल्यूपिन का मुख्यालय मुंबई में है. ल्यूपिन में सबसे ज्यादा ल्यूपिन का सॉफ्टोवैक, कोर्कल और मिसोबिट बिकता है 2020 में क्वालिटी सर्कल फॉर्म्स ऑफ इंडिया ने ल्यूपिन को पार एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया था इस कंपनी में 21,000 कर्मचारी काम करते हैं .

टोरोंटो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड

टोरोंटो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की स्थापना श्री U.N. मेहता जी के द्वारा साल 1959 में की गयी थी टोरोंट फार्मा का हेड ऑफिस अहमदाबाद में है टोरंट फार्मा द्वारा बनाई जाने वाली Unienzyme, शेल्कल और एम्वोइड सबसे ज्यादा पॉपुलर दवाइयां है साल 2017 में बिज़नेस वर्ल्ड मैगज़ीन द्वारा मिडलवेट कैटेगरी में टोरंट फार्मा को पांच सबसे तेज आगे बढ़ने वाली कंपनियों की सूची में जोड़ा गया था इस फर्म में 15,000 कर्मचारी काम करते हैं.

बायोकॉन लिमिटेड

बायोकॉन लिमिटेड कम्पनी को सन 1978 में शुरू किया गया था बायोकॉन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कंपनी के संस्थापक श्रीमती किरण मजुमदार शॉ जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है बायोकॉन का कामकाज इसके बैंगलोर के मुख्यालय से संचालित होता है बायोकॉन की इन्सुजेंन, बसालोग और बायोमैप दवाइयां सबसे ज्यादा बिकती है IDMA ने साल 2020 में बायोकॉन को बेस्ट बायोटेक पेटेंट अवार्ड से नवाजा गया था बायोकॉन में कर्मचारियों की कुल संख्या 11,000 हैं.

औरोबिन्दो फार्मा लिमिटेड

औरोबिन्दो फार्मा लिमिटेड  की साल 1986 में हुई थी औरोबिन्दो फार्म को श्री पी वी रामप्रसाद रेड्डी और श्री के नित्यानंद रेड्डी जी ने बुलंदियों तक पहुंचाया है औरोबिन्दो फार्मा का मुख्यालय हैदराबाद में है और इस कंपनी की मुख्य दवाइयां सेफ्टीनेर, कोअक्ट और एमॉक्सीलीन है. साल 2019 में औरोबिन्दो फार्मा को ग्लोबल जनरेट एन बायोसिमिलर अवॉर्ड में कंपनी ऑफ द ईयर चुना गया था और बिंदु फार्मा में 21,000 से ज्यादा एंप्लॉयीज है.

सिप्ला लिमिटेड

सिप्ला लिमिटेड कंपनी को साल 1935 में डॉक्टर ख्वाजा अब्दुल हमीद जी ने स्थापित किया था सिप्ला का मुख्यालय मुंबई में है सिप्ला की आने वाली कोफसिल्स, निकोटेक्स और Omnigel का नाम शायद आपने भी सुना होगा. सिप्ला को साल 2019 में अपनी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड सम्मान से भी नवाजा गया है सिप्ला में 24,000 कर्मचारियां काम करते है.

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड की स्थापना साल 1984 में डॉ K. Anji रेड्डीज के द्वारा की गयी थी डॉ रेड्डीज़ का हेडक्वार्टर हैदराबाद में है डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज की सबसे लोकप्रिय दवाइयां ओमेज़, Nise और Stamlo है. डॉ रेड्डीज लैब्स को साल 2019 में ग्लोबल जेनरिक and बायोसिमिलर्स अवॉर्ड में API सप्लायर ऑफ द ईयर चुना गया था डॉक्टर रेड्डीज़ लैब्स में 22,000 कर्मचारी काम करते हैं.

डिविज लैबोरेटरीज लिमिटेड

डिविज लैबोरेटरीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना साल 1990 में हुई थी इस बुलंद कंपनी को डॉक्टर मुरली के डीवी जी ने काफी मेहनत और लगन से चलाया है डिविज लैबोरेटरीज का हेड ऑफिस हैदराबाद में है ये कंपनी दवाइयां नहीं बल्कि दवाइयों की सामग्री बनाती है और दूसरी फार्मा कंपनियों को सप्लाई करती है डिवीज लैब्स को साल 2018 में टेस्ट मैनेजमेंट के लिए ने दिए अवॉर्ड मिला था इस कंपनी में 12,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं.

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने साल 1983 में काम करना चालू किया था सन फार्मा के संस्थापक हैं श्री दिलीप सांघवी जी और इस कंपनी का मुख्यालय मायानगरी मुंबई में है रिवाइटल, वोलिनी और पेप्फिज़ इस कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स है इकोनॉमिक टाइम्स की तरफ से साल 2018 में सन फार्मा को बेस्ट CSR  प्रैक्टिसेस का अवॉर्ड मिल चुका है सन फार्मा में 33,000 कर्मचारी काम करते हैं.

image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है?

B.Sc Forestry कोर्स क्या है? 

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

मस्कुलर डिस्ट्रोफी क्या है? 

नेचुरल एंड आर्गेनिक बॉडीकेयर प्रोडक्ट्स कैसे बनाये

Leave a Comment