भारत के सबसे अच्छे गुरूद्वारे कौन-कौन से है? | भारत के 10 सबसे अच्छे गुरूद्वारे

भारत में कई लोकप्रिय गुरूद्वारे हैं जो सिर्फ सिख धर्म में बेजोड़ मान्यता रखने के साथ-साथ समाज में कर सेवा और लंगर सेवा जैसे नेक मुहिमों से सिख धर्म का एक जरूरी दृष्टिकोण प्रदान करते हैं आइए आज इस आर्टिकल में हम भारत के 10 सबसे अच्छे गुरूद्वारे कौन से है.

भारत के 10 सबसे अच्छे गुरूद्वारे कौन-कौन से है?

पोंटा साहिब गुरुद्वारा

पोंटा साहिब गुरुद्वारा हिमाचल प्रदेश की सुन्दर पहाड़ियों के बीच देहरादून से 50km की दूरी है इसी जगह पर गुरु गोविन्द सिंह जी ने दसम ग्रंथ की रचना की थी इस गुरूद्वारे के अंदर श्री तालाब स्थान और दस्तर स्थान दो मुख्य जगह है.

बाबा अटल साहिब गुरुद्वारा

अमृतसर में अनेक महत्वपूर्ण गुरूद्वारे बने हुये है इन्ही में से एक है 18 वीं सदी में बना हुआ बाबा अटल साहिब गुरुद्वारा है ये गुरुद्वारा बाबा अटल राय जी की याद में बनाया गया था बाबा अटल राय गुरु हर गोबिंद सिंह जी के बेटे थे जिनका नौ वर्ष की आयु में ही देहांत हो गया था नौ वर्ष की कम आयु होने के बावजूद उनके परम ज्ञान की बदौलत उन्हें बाबा की ख्याति मिली थी.

गुरुद्वारा नानक जीरा साहेब

गुरुद्वारा नानक जीरा साहेब दक्षिण भारत का एक महत्वपूर्ण गुरुद्वारा है जो कर्नाटक राज्य के बिदर शहर में बना हुआ हैं कहा जाता हैं कि यहाँ लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता था लेकिन गुरु नानक जी ने अपने पैर से यहाँ की पहाड़ी से एक पत्थर को हटा दिया उसके बाद यहाँ मीठे पानी का सोता निकल आया और लोगों की मुश्किल आसान हो गई.

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

हेमकुंड साहिब अपने आप में एक खास गुरुद्वारा है क्योंकि यह गुरुद्वारा विश्व का सबसे ऊँचाई पर बना है समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर की ऊँचाई पर बना ये गुरुद्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले में बना हुआ है. हेमकुंड का अर्थ होता है बर्फीली झील जो कि इसके लोकेशन के मुताबिक एक अनुकूल नाम है.

तख्त श्री दमदमा साहिब

तख्त श्री दमदमा साहिब एक काफी मान्यता वाला गुरुद्वारा है जो भटिंडा से 30km दूर तलवंडी साबो नामक जगह पर बना है इस जगह पर गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने जीवन का काफी समय बिताया है और गुरु ग्रंथ साहिब के पीर को लिखा है.

हजूर साहिब गुरुद्वारा

महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में तख्त सचखंड श्री हजूर अफजलनगर साहिब गुरुद्वारा मौजूद है जिसे हजूर साहिब गुरुद्वारा भी कहा जाता है इस स्थान पर सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अपनी अंतिम सांसे ली थी इसको द्वारे को महाराजा रंजीत सिंह जी ने 1832 में बनवाया था इस गुरुद्वारा के अंदर अंगिठा साहित्य जरूर दिखेगा.

तख्त श्री पटना साहिब

पटना साहिब गुरुद्वारा सिखों के धार्मिक महत्त्व वाले पांच तत्वों में से एक है इस गुरूद्वारे का निर्माण भी महाराजा रंजीत सिंह जी ने गुरु गोविंद सिंह जी के याद में करवाया था यहाँ पर चोरी शैलेश राय जी की हवेली हुआ करती थी जिसे बाद में गुरु नानक देव जी के सम्मान में एक धर्मशाला में बदल दिया गया था.

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा

हिमाचल की शादियों में कल कल बहती पार्वती नदी से सटकर बना मणिकरण साहिब गुरुद्वारा एक अहम धार्मिक स्थल है बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी घूमने की एक अच्छी जगह है इस गुरूद्वारे के आसपास गर्म पानी के कई प्राकृतिक स्त्रोत हैं जिनमें खाना भी पकाया जाता है इस स्थान के आसपास कई महत्वपूर्ण मंदिर भी देखे जा सकते है.

बांग्ला साहिब गुरुद्वारा

दिल्ली का दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस से बांग्ला साहिब गुरुद्वारा कुछ ही दूरी पर बना हुआ है बांग्ला साहिब गुरुद्वारा 8वें सिख गुरु गुरु हर कृष्ण जी को समर्पित एक लोकप्रिय गुरुद्वारा है ये गुरुद्वारा सफेद संगेमरमर से बना हुआ है जो देखने के बहुत ही ज्यादा सुन्दर है अगर आप दिल्ली शहर में शांति और सुकून की तलाश कर रहे हैं तो आप यहाँ जरुर जाइएगा.

गोल्डन टेम्पल

अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा को गोल्डन टेम्पल नाम से ज्यादा जाना जाता हैं यह एक अति महत्वपूर्ण और पावन सिख धर्म स्थल हैं अमृतसर शहर का नाम इस गुरूद्वारे में बने अमृत सरोवर के नाम पर रखा गया है इस गुरुद्वारे के पास ऐतिहासिक जलियांवाला बाग भी देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

भारत के सबसे अच्छे म्यूजियम कौन-से है

भारत के सबसे अच्छे मंदिर कौन से है? 

त्रिपुरा के सबसे अच्छे शहर कौन-से है

वैष्णो देवी यात्रा की संपूर्ण जानकारी 

Leave a Comment