गोवा की 10 सबसे अच्छी जगहें? | Best places to visit in Goa

आज हम आपको गोवा की 10 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर लोग घूमने के लिए आते हैं.

गोवा की 10 सबसे अच्छी जगहें कौन सी है?

अंजुना बीच

अंजुना बीच नार्थ गोवा के मोंटिरो वद्दो क्षेत्र में स्थित है यहाँ पर आप अरब सागर में नहा कर इसकी लहरों का आनन्द ले सकते हैं यहाँ पर खाने-पीने के लिए भी कई आप्शन है यहाँ पर आप हफ्ते के सातों दिन में किसी भी दिन जा सकते हैं और यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही पड़ता है.

चपोरा किला

ये नार्थ गोवा के बर्देज़ (Bardez) क्षेत्र में स्थित है चपोरा किला ऊंचाई पर बना है और ये पुर्तगाली सेना का अड्डा हुआ करता था ये किला “दिल चाहता है” फिल्म के एक अहम सीन में भी दिखाया गया है जिस कारण से इसे दिल चाहता है किला भी कहा जाता है ये किला देखने का समय सुबह 9:30am से शाम 5:30pm तक है यहाँ पर आप हफ्ते में सातों दिन जा सकते हैं यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही पड़ता है लेकिन पार्किंग के चार्जेज पड़ते हैं.

दोना पौला

दोना पौला नार्थ गोवा के तिस्वाडी (Tisvadi) में है इस जगह का नाम एक प्रेम कहानी पर आधारित है जिसमे दोना पौला नाम की लड़की ने प्यार की खातिर यहाँ से अपनी जान दे दी थी दोना पौला को लवस पैराडाइस भी कहा जाता है और यहाँ पर एक मशहूर लवस पॉइंट भी बना हुआ है दोना पौला सुबह 6 बजे से शाम 10 बजे तक पूरे हफ्ते खुला रहता है. यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही पड़ता है.

बटरफ्लाई बीच

ये साउथ गोवा के कनकोना (Canacona) क्षेत्र में स्थित है ये एकांत में स्थित है यहाँ पर आपको ज्यादातर शादीशुदा जोड़े ही देखने को मिलेंगे इसीलिए इसे हनीमून बीच भी कहा जाता है बटरफ्लाई बीच सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ओपन रहता है और यहाँ पर आप हफ्ते में किसी भी दिन जा सकते है और यहाँ पर कोई एंट्री चार्ज नही पड़ता है यहाँ पर आपको एक बात ध्यान रखना है कि अगर आप यहाँ जंगल से ट्रैकिंग करके आ रहे है तो ग्रुप में आये और सूर्यास्त से पहले ही वापस लौट जाये.

रिस मगोस किला

ये नार्थ गोवा के वेरेम इलाके में स्थित है 5 सदियों से भी पुराना ये किला गोवा की एक एतिहासिक जगह है इस स्थान का यूज एक सैन्य अड्डे, जेल, और अस्पताल के रूप में भी किया जा चुका है इसे देखने के लिए आप सुबह 9:30am से शाम 5:00pm तक जा सकते है ये किला मंडे (सोमवार) को बंद रहता है. इस किले के अन्दर जाने के लिए आपके प्रति व्यक्ति 50 रूपये की टिकेट लेनी पड़ेगी.

बागा बीच

गोवा में बागा बीच शोरगुल और मौज मस्ती करने वाली जगह है यहाँ पर आप कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स का आनंद भी ले सकते है. बागा बीच 24 घंटे हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है और यहाँ पर जाने के लिए आपको किसी भी तरह का टिकेट नही लेना पड़ता है.

दूधसागर झरना

ये झरना साउथ गोवा के सोनौलिम (Sonaulin) क्षेत्र में है दूधसागर झरना देखने में बहुत ही आकर्षक है और ये मंदोवी नदी पर स्थित है इस झरने का पानी लगभग हजार फिट की ऊंचाई से गिरता है. जिसके नीचे आप नहा भी सकते हैं, ये झरना सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है और यहाँ पर एंट्री चार्ज प्रति व्यक्ति 50 रूपये है यहाँ तक पहुँचाने वाली जीप के चार्जेज 500 रूपये और लाइफ जैकेट के चार्जेज 40 रूपये है.

बोम यीशु बेसिलिका

ये नार्थ गोवा के बैन्गुइनिम (Bainguinim) क्षेत्र में स्थित है ये गोवा का सबसे पुराना चर्च है जिसका निर्माण 16वीं सही में किया गया था यहाँ पर आप चर्च के अलावा मॉडर्न आर्ट गैलरी भी देख सकते हैं. यहाँ पर आप हफ्ते के सातों दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जा सकते हैं.यहाँ पर कोई एंट्री चार्ज नही पड़ता है.

अगुआड़ा किला

ये स्थान नार्थ गोवा के कान्डोलिम में है ये एक पुर्तगाली किला है जहाँ पर एक चार मंजिला लाइट हाउस भी बना हुआ है इस जगह से आप समुंदर के खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं. फोर्ट अगुआड़ा देखने के लिए आप हफ्ते में किसी भी दिन सुबह 8:30am से शाम 5:30pm के बीच जा सकते हैं यहाँ पर एंट्री का प्रति व्यक्ति चार्ज 20 रूपये पड़ता है.

कलंगुट बीच

ये नार्थ गोवा के (Best places to visit in goa in hindi) बर्देज़ क्षेत्र में स्थित है यह देखने के काफी सुन्दर है इसलिए यहाँ पर दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. यहाँ पर आप कभी भी और किसी भी समय जा सकते हैं और यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही पड़ता है.

गोवा के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-

  1. गोवा घूमने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर और फरवरी महीने के बीच होता है.
  2. गोवा में सबसे ज्यादा पुर्तगाली, अंग्रेजी,मराठी और हिंदी भाषायें बोली जाती है.
  3. यहाँ की सबसे प्रमुख मार्केट है मपूसा मार्केट, अंजुना मार्केट, कलंगुट मार्केट, मक्कीस नाईट बाजार.
  4. यहाँ पर खाने-पीने की चीजों में सीफूड, फेनी ड्रिंक, बेबिंका स्वीट दिश आदि ज्यादा पसंद किये जाते हैं.
  5. पर्यटक गोवा से सबसे ज्यादा काजू, पेंटेड टाइल्स, हेंडीक्राफ्ट, और बेबिंका मिठाई खरीद कर ले जाते हैं.
  6. गोवा में आप ऑटो, टैक्सी, मोटरसाइकिल टैक्सी, 4 व्हीलर रेंटल, 2 व्हीलर रेंटल किराये पर लेकर घूम सकते हैं.
  7. गोवा के मुख बस स्टैंड पणजी, मपूसा, और मडगांव में है और एअरपोर्ट डाबोलिम में बना गोवा इंटरनेशनल एअरपोर्ट है यहाँ का वास्को-द-गामा और मडगांव जंक्शन सबसे बड़े रेलवे स्टेशन हैं.
  8. गोवा में गोवा कर्निवल, क्रिसमस, न्यू इयर ईव, शिग्मो, साओ जोओं जैसे त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाये जाते है.
  9. गोवा घूमने (Best places to visit in goa in hindi) के लिए 2 से 5 दिन का समय बेस्ट होता है और यहाँ पर घूमने का प्रति व्यक्ति खर्च 5 हजार से 12 हजार के बीच आयेगा.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

Leave a Comment