IPL  2022 Mega Auction- Hardik Pandya Available in Pre-Auction With 11cr Price

IPL  2022 Mega Auction- Hardik Pandya Available in Pre-Auction With 11cr Price

IPL 2022 में मुंबई इंडियनस की टीम पहले ही इस चीज़ को डिक्लेअर कर चुकी है कि T20 वर्डकप में हार्दिक पंड्या के परफोर्मेंस के आधार पर ही एमआई की टीम इस चीज़ का डिसिशन ले पायेगी, क्या वो हार्दिक पंड्या को retain करना चाहते है या फिर हार्दिक पंड्या टीम से रिलीज़ हो जायेंगे. अब मुंबई इंडियन्स टीम की साइड से और इसके साथ ही हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियनस से रिलीज़ होने को लेकर भी हमारे सामने अपडेटस आ चुकी है आज इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में इस खबर के बारें में बतायेंगे.

आप लोग गूगल पर जाकर सर्च कर सकते है हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियनस से रिलीज़ होने के ऊपर आपको cricbuzz की ऑफिसियल रिपोर्ट देखने को मिल जाएगी और वहाँ पर कन्फर्म रूप से ये बोला गया है मुंबई इंडियनस की टीम हार्दिक पंड्या को अब उनके जो T20 वर्डकप फॉर्म था उसके हिसाब से, क्यूकी retain या रिलीज़ करने वाली थी और जिस तरीके की फिटनेस के इशू हमें मुंबई इंडियनस की टीम के रेगार्डिंग हार्दिक पंड्या के तरफ से देखने को मिल रहे है, उनको देखते हुए अब ये चीज़ आप लोग 90 से 95% कन्फर्म ही मान सकते है कि हार्दिक पंड्या आप लोगो को मुंबई इंडियन्स की टीम से रिलीज़ होते हुए नज़र आने वाले है क्युकी उनकी फॉर्म बहुत ज्यादा चिंता का बिषय बनी हुए है.

इसके साथ ही अगर कोई टीम चार प्लेयर्स को retain करती है तो उनको पहले प्लेयर के रिटेंशन पर 16 करोड़, दूसरे पर 12 करोड़ , तीसरे पर 8 करोड़ और चौथे पर 6 करोड़ रुपये डिटेक्ट करने पड़ेंगे और ऐसे में MI टीम की पहली दो प्रायोरिटी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह होंगे. मतलब कि रोहित शर्मा पर 16 करोड़ और उनके साथी जसप्रीत बुमराह पर 12 करोड़ रुपये लगेंगे, तो हार्दिक पंड्या के हिस्से में सिर्फ 8 करोड़ रूपए का कॉन्ट्रैक्ट आयेगा और हार्दिक का जो करंट प्राइज है वो है 11 करोड़ रूपए. तो अगर वो mega आप्शन में जाते है तो उनको  mega आप्शन से 8 करोड़ से कई ज्यादा रूपए की डील मिल जाएगी.

यहाँ पर मुम्बई इंडियन से रिलीज़ होने के बाद हार्दिक पंड्या के सामने जो दो पॉसिबल आप्शन नज़र आ रहे है उसमें से सबसे पहला आप्शन तो ये है कि हार्दिक पंड्या प्रीआप्शन के लिए एलीजिबल हो जायेंगे, जैसे ही वो मुंबई इंडियनस की टीम से रिलीज़ होंगे तो ये डायरेक्टली कांटेक्ट कर सकते है. आईपीएल, फ्रैंचाइज़ी दोनों में से किसी से भी चाहे वो लखनऊ की टीम हो या फिर वो अहमदाबाद की टीम हो.

अगर उनके ओनर्स के साथ मिल कर हार्दिक पंड्या एक टिकाऊ जो उनका अमाउंट है उसके ऊपर एग्री कर जाते है तो आपको फिर इन दोनों ही टीम से खेलते हुए देखने को मिलेंगे और यहाँ पर इनका स्कोप भी काफी ज्यादा अच्छा है क्युकी ऐसा भी हो सकता है कि इनको as a कैप्टन भी यहाँ कंसीडर कर लिया जाये, या फिर दूसरा रास्ता हार्दिक पंड्या के सामने ये हो सकता है कि वो दो नए आईपीएल टीमों को स्किप कर दें क्युकी इन दोनों ही टीमों के साथ अनसर्टेनिटी भी निकल कर आती है.

और हम आपको पहले ही बता चुके चुके है कि किस तरीके से दोनों ही आईपीएल टीमों के आईपीएल में आने से ये बिलकुल भी फिक्स नही है कि कितने आने वाले साल तक एक्सपेरिमेंट सक्सेसफुल होगा, तो अगर हार्दिक पंड्या इस रिस्क से बचना चाहते है ,तो फिर दूसरा आप्शन इनके पास ये है कि mega आप्शन में अपना नाम दे दें और प्रीआप्शन में ये किसी भी टीम में जाने से मना कर दें जिसकी वजह से mega आप्शन में जब ये आएंगे तो ये किसी रेपुटेड आईपीएल टीम से खेल सकते है और हो सकता है मुंबई इंडियन्स की टीम इन्हे वापस से परचेस करने का ट्राई कर ले.

इसके साथ ही (IPL 2022 mega auction in hindi) अगर मुंबई इंडियन्स नही, तो बाकी किसी बड़ी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी में खेल सकते है जो कि मुंबई इंडियन्स के इक्विलेंट हो, जहाँ पर इनके टैलेंट और परफॉरमेंस के साथ-साथ इनको उतना ज्यादा एक्सपोज़र भी मिलेगा, बिलकुल जितना एक्स्पोसेर और इम्पोर्टेन्ट इनको मुंबई इंडियनस की टीम में मिलता है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

IPL पैसे कैसे कमाता है? 

T20 World Cup 2021 में दो नये खिलाड़ियों को जोड़ा गया है?

अफ़गानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए धोनी ने अचानक टीम में कराई

Leave a Comment