B.voc कोर्स क्या है? | B. voc course full form

B.voc एक वोकेशनल कोर्स है B.voc का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ वोकेशनल स्टडीज़ होता है आप में से कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जिन्हें इस कोर्स के बारे में पता होगा लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस कोर्स के बारे में जानकारी नहीं है कि B.voc कोर्स क्या होता है और इसे कैसे किया जाता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको B.voc कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

B.voc कोर्स क्या होता है (What is B.voc course in Hindi)

B.voc का फुल फॉर्म Bachelor of Vocational Studies होता है यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है इसकी ड्यूरेशन 3 साल की होती है इसमें कई सारे कोर्सेज (जैसे- सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्सेस) अवेलेबल है आप अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर कोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं.  

देश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण स्किल इंडिया की शुरुआत की गई है इसके लिए इंडिया में लोगो को किसी न किसी ट्रेड में दक्षता हासिल करवाई जा रही है इस कोर्स को करने के बाद आप अपने इंट्रेस्ट की फील्ड में जा सकते हैं और किसी स्पेशलाइजेशन कोर्स में दक्षता हासिल कर सकते हैं भारत में कई सारे कॉलेजेज है जहाँ पर वोकेशनल कोर्स करवाए जाते हैं.

वोकेशनल कोर्सेज कई तरह के होते हैं जैसे- सर्टिफिकेट कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेस इत्यादि. लेकिन इस आर्टिकल में हमने आपको B.voc कोर्स के बारे में बताया है.

B.voc कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

B.voc कोर्स करने के लिए candidate का किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी होता है साथ ही 12th में कैंडिडेट के 50% मार्क्स भी होने चाहिए.

B.voc कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे लें?

B.voc कोर्स करने के लिए आप दोनों( डायरेक्ट/Entrance एग्जाम) तरह से एडमिशन ले सकते हैं लेकिन अगर आप किसी अच्छे कॉलेज मे एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको entrance एग्जाम पास करना होता है कुछ कॉलेजेज ऐसे है जिनमें आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं.

इसके कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कंडक्ट कराए जाने वाले ये कुछ एंट्रेंस एग्जाम्स है-

  • CUSAT
  • CET
  • IPU CET
  • CUCET
  • CAT
  • AMUEEE, इत्यादि.

आपको एडमिशन लेने के लिए कौन सा एग्जाम देना होगा ये आपके कॉलेज पर डिपेंड करता है.

B.voc कोर्स करने के बाद अगर आप हायर एजुकेशन लेना चाहते हैं तो आप M.voc कोर्स कर सकते हैं.

B.voc कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टीट्यूट्स कौन-कौन से हैं?

B.voc कोर्स करने के लिए ये कुछ टॉप इंस्टीट्यूट्स है 

  • कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइन्स एंड टेक्नोलॉजी
  • Babasaheb ambedkar marathwada university
  • सन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर, इत्यादि.

इसके अलावा और भी यूनिवर्सिटीज़ आपको मिल जाएँगी जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते है.

B.voc कोर्स मे आप कौन-कौन से कोर्सेज में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं?

B.voc कोर्स मे आपके

  • B.voc multimedia
  • B.voc agriculture
  • B.voc software development
  • B.voc animation
  • B.voc automobiles
  • B.voc medical laboratory technology
  • B.voc food processing
  • B.voc finance and management
  • B.voc aircraft management
  • B.voc journalism and communication
  • Healthcare
  • Graphics Designing, इत्यादि कोर्सेज अवेलेबल है जिसमें आप स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं इसके अलावा और भी कोर्सेज आपको मिल जाएंगे जिनमें आप B.voc कोर्स में स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं.

B.voc कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

B.voc कोर्स की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज से और कौन सा कोर्स कर रहे हैं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है तो आपकी फीस कुछ ज्यादा होती है लेकिन अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है तो आपकी फीस काफी कम हो जाती है लेकिन अगर एक एवरेज फीस की बात की जाए तो इस कोर्स की फीस पर ईयर 10,000 से 1.50 लाख रूपये के लगभग हो सकती है.

B.voc कोर्स करने के लिए आप कौन-कौन सी फील्ड मे जॉब पा सकते हैं?

B.voc कोर्स करने के बाद इन पदों पर जॉब पा सकते हैं

  • टेक्निकल एक्स्पर्ट
  • अकाउंटेंट
  • ब्यूटीशियन
  • फोटो टेक्नीशियन
  • थिएटर एक्सपर्ट
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • स्टेज एक्सपर्ट, इत्यादि इसके अलावा B.voc मे आप कोर्स को चुनते हैं उससे रिलेटेड फील्ड में जॉब पा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

M.Sc कोर्स क्या है?

आपने क्या सीखा?

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (B.voc course kya hai) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूज़फुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको B.voc कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (B.voc course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स B.voc कोर्स करना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment