BFSc course क्या है? | BFSc कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

अगर आप फिशरीज साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स में आपको मछली पालन से रिलेटेड टॉपिक्स के बारे में जानकारी दी जाती है आप में से बहुत से स्टूडेंट्स को BFSc कोर्स के बारे में पता होगा लेकिन आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें इस कोर्स के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको BFSc कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले है.

BFSc कोर्स क्या है (What is BFSc Course in Hindi)

BFSc का फुल फॉर्म Bachelor of Fisheries Science होता है जो स्टूडेंट्स फिशरीज साइंस मे इंटरेस्ट रखते हैं वो इस कोर्स को कर सकते हैं. इस कोर्स मे आपको मछली पालन से रिलेटेड सभी चीज़ें (मछलियो के जीवन, इकोलॉजी, फ्रीडिंग और मछली की सेलिंग, मछलियो के विकास, डेवलपमेंट इत्यादि जैसी सभी जानकारी) सिखाई जाती है. BFSc कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल की होती है और इसमें 8 सेमेस्टर होते हैं.

इसके अलावा आपको फिशरीज कोर्सेज में बीएससी और डिप्लोमा कोर्सेज भी मिल जाएंगे.

जैसे-

बीएससी (इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज)

बीएससी (फिशरीज)

बीएसई (Aquaculture)

डिप्लोमा इन फिश प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी

डिप्लोमा इन Aquaculture, आदि.

इसके अलावा अगर आप इसमें हायर एजुकेशन लेना चाहते हैं तो आप MFSC, पीएचडी, MSc भी कर सकते है.

BFSc कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

BFSc कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का साइंस सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी होता है लेकिन अगर कैंडिडेट ने 12th बायो या एग्रीकल्चर फील्ड से किया है तो उसे प्रेफरेंस दी जाती है कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जिसमें सिर्फ बायो से 12th कंप्लीट करने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं लेकिन कुछ कॉलेजेस ऐसे भी हैं जिसमे अगर आपने साइंस सब्जेक्ट से 12th कोर्स किया है तो आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है.

BFSc कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए candidate का 12th मे 50% मार्क्स होना जरूरी होता है.

BFSc कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टीट्यूट्स कौन से है?

BFSc कोर्स करने के लिए ये कुछ टॉप इंस्टीट्यूट्स है

  • सेंट्रल इन्स्टिट्यूट ऑफ फिशरीज साइंस, केरला
  • सेंट्रल इन्स्टिट्यूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन, मुंबई
  • कॉलेज ऑफ फिशरीज, बिहार
  • पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  • राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  • असम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, इत्यादि इसके अलावा आपको और भी कई सारे इंस्टिट्यूट मिल जाएंगे जहाँ से आप BFSc कोर्स को कर सकते हैं.

BFSc कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

BFSc कोर्स की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे हैं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते है तो आपकी फीस ज्यादा होती है लेकिन अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है तो आपकी फीस कुछ कम हो जाती है लेकिन अगर एक एवरेज फीस की बात की जाए तो इस कोर्स की फीस पर ईयर 50,000 से 1.50 लाख रूपये तक हो सकती है.

BFSc कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या होता है?

BFSc कोर्स करने के लिए आप दोनों( डायरेक्ट/Entrance एग्जाम) तरह से एडमिशन ले सकते हैं लेकिन ज्यादातर इस कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए आपको entrance एग्जाम पास करना होता है बहुत कम कॉलेज ऐसे है जिनमें आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं. 

BFSc कोर्स करने के बाद कौन कौन सी फील्ड में जॉब पा सकते हैं?

BFSc कोर्स करने के बाद आप इन फ़ील्ड्स में जॉब पा सकते हैं

  • फिश फर्म्स
  • रिसर्च इंस्टिट्यूट
  • Aquarium
  • फिश डिजीज डायग्नोस्टिक सेंटर
  • फिश ब्रांडिंग सेंटर
  • नेशनलाइज्ड बैंक एंड फिश डिपार्टमेंट, इत्यादि फील्ड्स मे जॉब पा सकते हैं.

BFSc कोर्स करने के बाद आप कौन कौन से पदों पर जॉब पा सकते हैं?

BFSc कोर्स करने के बाद आप इन पदों पर जॉब पा सकते हैं

  • असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर
  • डिस्ट्रिक्ट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर
  • टेकनीशियन
  • रिसर्चअसिस्टेंट
  • फर्म ट्रेडर
  • फर्म मैनेजर
  • एक्सपर्ट मैनेजर
  • फर्म ऑपरेटर
  • बायोकेमिस्ट, इत्यादि पदों पर जॉब पा सकते हैं इसके अलावा और भी पद है जिन पर आप इस कोर्स को करने के बाद जॉब पा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

M.Sc कोर्स क्या है?

रेडियोलॉजी कोर्स क्या होता है

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये (BFSc course kya hai) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगी क्योंकि इसमें हमने आपको BFSc कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (BFSc course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स BFSc कोर्स करना चाहते हैं या इससे रिलेटेड जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment