अमेरिका का नया जहाज जो पूरी दुनिया को हिला देगा?

आज तक आपने बहुत से हवाई जहाज देखे होंगे लेकिन क्या कभी आपने इतना बड़ा हवाई जहाज देखा है या आपको इतने बड़े हवाई जहाज के बारे में पता है जिसमे एक ही बार में बड़े-बड़े हेलीकॉप्टर समा जायें, तो अगर आप इतने बड़े हवाई जहाज के बारे में जानना चाहते है तो आगे पूरा पढ़िये.

तो आइये सबसे पहले जानते है बड़े-बड़े जहाजों के बारे में.

Lockheed C-5 super galaxy (लॉकहीड सी-5 सुपर गैलेक्सी)

ये जहाज इतना बड़ा है कि इसे आप एक बार में देख ही नही पाएंगे. इस जहाज को 2014 यूनाइटेड स्टेट में मैन्युफैक्चर किया गया था इतने बड़े जहाज को बनाने के पीछे यूनाइटेड स्टेट को एक मकशद था कि इसमें आर्मी के हेलीकॉप्टर, टैंक, बड़े-बड़े मिलिट्री ट्रक, हेलीकॉप्टर आदि को आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सके, इस जहाज की लम्बाई 286 फिट है एयरक्राफ्ट 1 लाख 81 हजार 737 किलोग्राम सेलेकर 3 लाख 81 हजार 18 किलो तक के वजन को आसानी से उठा कर उड़ सकता है.

ये आज भी यूनाइटेड स्टेट के एयरक्राफ्ट में अपनी सेवा दे रहा है. इस हवाई जहाज में 4 टर्बो फैन्स इंजन लगे हुए है जो 6 मील प्रतिघंटे की स्पीड से जहाज को उड़ा कर 1 जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं. इसकी स्पीड के कारण ही ये 36 हजार फिट की ऊंचाई पर उड़ सकता है और ये एक बार में 8 हजार मील का सफर तय कर सकता है.

Antonov An-124 ruslan (एन्टोनोव An-124 रुसलान)

सोवियत यूनियन में बनाये गये इस हैवी जूटी एयरक्राफ्ट को एन्टोनोव An-124 रुसलान कहा जाता है. ये इतना बड़ा हवाई जहाज 1987 सोवियत यूनियन में अपनी सेवा दे रहा है इस हवाई जहाज को इसीलिए बनाया गया था जिससे बड़े-बड़े मिलिट्री वाहनों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सके. ये जहाज इतना बड़ा होता है कि इसके अन्दर बड़े बड़े हेलीकॉप्टर, टैंक और व्हीकल्स को आसानी से ट्रांसपोर्ट किये जा सकते है.

इस पूरे जहाज की लम्बाई 256 फिट है एक 174 टन का ये जहाज बड़े आराम से 149 टन के पे लोड को लेकर 537 मिल प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है इसमें चार टर्बो फैन इंजन लगे हुए है जो इसे 39 हजार 300 फिट की ऊंचाई पर आसानी से ले जा सकते हैं. ये सिर्फ 12 जहाज ही बनाये गये हैं.

Airbus A400M Atlas (एयरबस A400M एटलस)

स्पेन में बने इस एयरक्राफ्ट को 2013 में सर्विस में लाया गया था इसे इसीलिए बनाया गया था जिससे ज्यादा से ज्यादा सैनिकों को एक स्थान से दूसरी स्थान पर ट्रांसपोर्ट किया जा सके. सैनिकों के साथ ही ये मिलिट्री व्हीकल्स को भी ले जाने में सक्षम है ज्यादातर इस जहाज का यूज मेडिकल इवैकुवेशन में किया गया है युद्ध में जब कभी भी कोई सैनिक घायल हो जाता था तो उन्हें इवाकुवेट करने के लिए इसी विमान का इस्तेमाल किया जाता है इसके लिए ज्यादा बड़े रन वे की जरूरत नही होती है ये कहीं पर भी उतर सकता है.

इस जहाज की पूरी लम्बाई 147 फिट और वजन 69 टन है अगर इसके पे लोड क्षमता की बात की जाये तो ये जहाज 36 टन पे लोड को लेकर कर आसानी से 39 हजार 300 फिट की ऊंचाई पर उड़ सकता है इतनी ऊंचाई पर उड़ने के लिए चार टर्बो पॉवर इंजन लगाये गये हैं जो 44 हजार हॉर्स पॉवर पैदा करते हैं इसीलिए ये विमान 512 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है इससे लगभग 100 यूनिट बनाये गये थे जो आज से समय में लगभग जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम की सेनाओं में अपनी सेवा दे रहे हैं.

Boeing C-17 globemaster (बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर)

ये दुनिया के सबसे बड़े हवाई जहाज होते हैं यूनाइटेड स्टेट के सैनिकों को जब कभी किसी बड़े और मुश्किल मिशन में जाना होता है तब इसी जहाज का यूज किया जाता है ये जहाज किसी भी मुश्किल इलाके में आसानी से पहुंच जाता है. 1995 में इसे एयरक्राफ्ट के यूनाइटेड स्टेट में बनाया गया था इसकी लम्बाई 174 फिट है इसमें चार टर्बो फैन इंजन लगे है जिसके कारण ये 77 टन वजन का पे लोड लेकर आसानी से उड़ सकता है

इसके इंजन इतने ताकतवर होते हैं कि इस भारी विमान को 670 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ा सकते हैं और इसी के साथ ही ये 45 हजार 950 की ऊंचाई तक ले कर जाया जा सकता है एक बार में ये जहाज 54 हजार मील का सफर तय कर सकता है. इस विमान के कुल 280 यूनिट बनाये गये हैं जो आज यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी और कनाडा के एयरफोर्स के द्वारा यूज किये जाते हैं.

क्या आप चीन के किसी बड़े हवाई जहाज के बारे में जानते हैं आइये हम आपको बताते हैं चीन से बड़े हवाई जहाज के बारे में-

Shanxi y9

इस जहाज को 2012 में बनाया गया था इस जहाज के लिए किसी बड़े रन वे की जरूरत नही होती है ये छोटे रन वे पर भी अपनी उड़ान भर सकता है और लैंड भी कर सकता है ये खराब मौसम में भी उड़ने में सक्षम है ये एक बार में 132 पैराट्रुकर्स को लेकर उड़ सकता है आज चीन अपने इस विमान को मेडिकल इवैकुवेशन और मिलिट्री व्हीकल्स को एक जगह से दूसरी जगह में ले जाने के लिए इस्तेमाल करता है इस विमान की लम्बाई 118 फिट है और इसमें लगे चार टर्बो फैन इंजन इसे इतनी ताकत देते है कि ये 24 टन पे लोड को लेकर आसानी से उड़ सकता है.

इस जहाज की रफ्तार 400 मील प्रतिघंटे है और इसे के साथ ही ये एक बार में 5 हजार मील का सफर तय कर सकता है. अब तक ऐसे सिर्फ 30 यूनिट बनाये गये थे जो सिर्फ चाइनीस एयरफोर्स के द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं.

इसी तरह से 2016 में चीन (America ka new airplane kaun sa hai) के द्वारा बनाया गया जिसे Shannon y20 एयरक्राफ्ट कहा जाता है ये एयरक्राफ्ट पूरी तरह से मल्टीपर्पस एयरक्राफ्ट है इसे चीन के द्वारा मैन्युफैक्चर किया गया था ये एयरक्राफ्ट भी खराब मौसम में उड़ान भर सकता है लेकिन ये जहाज इतना बड़ा होने के बावजूद छोटे से छोटे पर पहाड़ो पर बने एअरपोर्ट पर लैंड कर सकता है इसकी क्षमता इतनी ज्यादा होती है कि ये बड़े-बड़े टैंक, 300 सैनिक, बड़े-बड़े मिलिट्री वाहनों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसपोर्ट कर सकता है.

इसकी लम्बाई 47 मीटर है इसमें (America ka new airplane kaun sa hai) लगे चार टर्बो फैन के कारण ये 66 टन का वजन लेकर आसानी से उड़ सकता है और ये 500 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है एक बार उड़ने के बाद ये 6500 मिलियन तक का सफर आसानी से तय कर सकता है. इसके (America ka new airplane kaun sa hai) अब तक 20 यूनिट बनाये गये है जो चायनीस एयरफोर्स के द्वारा ही यूज किये जाते है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

क्या रिमांड में आपको पुलिस मार सकती है?

धरती से 10 सेकंड के लिए ऑक्सीजन ख़त्म हो जाये तो क्या होगा?

Leave a Comment