अग्निपथ योजना को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा

दोस्तों आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको अग्निपथ भर्ती योजना से रिलेटेड एक नई खबर देते हैं जो कैंडिडेट इसके बारे में जानकारी चाहते है वो हमारे आर्जिकल को पूरा जरूर पढ़ें.

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा

बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर सियासत जारी है आज एक बार फिर विपक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया है विपक्ष ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार विपक्ष ने फिर से हंगामा और नारेबाजी करनी शुरू कर दी.

नितीश कुमार के सामने नारेबाजी हुई कल (27/06/2022) जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी वैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू किया, नारेबाजी करते हुए वेल तक आ गए थे. अग्निपथ के मुददे पर बिहार में अभी भी सियासी आग लगी हुई है बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है दूसरे दिन भी विपक्ष ने सदन को नहीं चलने दिया था और आज सुबह से ही फिर से ये पूरा हंगामा शुरू हो गया है आरजेडी के तमाम विधायक भी हाथ में अलग अलग तरीके के टेम्पलेट और बैनर लेकर इस समय प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों का कहना है कि ये जो देश के रेल सेल बेचा, उस तरह से सेना को भी बेच रहा है और सेना का ना सिर्फ मनोबल गिराया जा रहा है

नौजवानों को बेरोज़गारों का किसान का बेटा मजदूर का बेटा गांव का बेटा के खिलाफ़ भी साजिश हो रहा है और साथ ही साथ देश के खिलाफ़ हुई साजिश हो रही है इस वक्त पूरे विधानसभा परिसर की आरजेडी और महागठबंधन तीन खेमों में प्रदर्शन कर रहा है एक कॉर्नर पर आरजेडी एक कॉर्नर पर कांग्रेस और एक कॉर्नर पर वाम दल के नेता हैं और ये न्यूज है इस समय बिहार में महागठबंधन की, जो अलग-अलग मोर्चा खोल के जो तमाम विधायक हैं वो इस समय छात्रों, युवाओं की भावनाओं का सम्मान करने की बात कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा और सदन नहीं चलने देंगे, मीडिया कहना है कि आखिर क्यों ऐसे आन्दोलन आप कब तक करेंगे तो लोगो ने कहा है कि इसका जवाब आप हमसे नही सरकार से पूछिये, हमने तो एक सिंपल सा सवाल उठाया कि अगली परियोजना से बिहार के नौजवान प्रभावित हो रहा है तो बिहार की सरकार अपनी अस्पष्टता ज़ाहिर करे कि वह सूचना के बारे में क्या सोचती है महागठबंधन इस समय अलग-अलग में बैठकर अग्निपथ का विरोध कर रहा है एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल लालू यादव की पार्टी, एक तरफ वाम दल के तमाम लोग है भाकपा माले सीपीआइ सीपीएम के विधायक हैं और एक तरह पर कांग्रेस है बिहार विधानसभा का मानसून सत्र और इस मानसून सत्र में सबसे ज्यादा तेज है अग्निपथ से उठे हुए मुद्दों की है

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको आज की नई खबर के बारे में पूरी जानकारी पता चल गयी होगी.

इसे भी पढ़ें?

MPPSC क्या है

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

M.Ed कोर्स क्या है

RPF कैसे ज्वाइन करे (RPF kaise join kare)

Leave a Comment