Alien Mysteries – China ने क्यों बोला ‘कोई मिल गया’

आर्टिकल में आइए आज इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि आखिर चीन ने ऐसा क्यों कहा की कोई मिल गया आखिर इसका मतलब क्या है जो लोग इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

चाइना ने क्यों बोला कोई मिल गया’.

एलियन्स की तलाश को लेकर एक और नई बड़ी खबर सामने आई है चीन की टेलीस्कोप एलियंस को ढूंढ रही हैं चीन ने पहले दावा कर सनसनी मचा दी थी कि एलियन का सिग्नल उससे मिला है लेकिन कुछ समय बाद वो अपने इस दावे से पलट गया, लेकिन यहाँ पर सवाल यह उठता है कि क्या सच में चीन ने एलियंस से आने वाले संकेतों की पहचान कर ली है उसने कोई ऐसी टेक्नोलॉजी जान ली है और वो दुनिया से छुपा रहा है. आज देश-विदेश में यह बात सुर्खियों में है क्योंकि चीन ने यह दावा किया है कि कोई मिल गया, परग्रही जीव (एलियंस) का पता मिल गया है ब्रह्मांड में इनका पता मालूम करने का जो काम जो दावा आज तक अमेरिका का नासा नहीं कर पाया वो दावा चीन ने किया है. चीन ने पृथ्वी से बाहर जीवन होने का दावा किया है चीन के स्काई आई टेलिस्कोप ने सिग्नल पकड़े हैं ऐसे सिग्नल जो धरती पर कभी नहीं पाये गये है चीन ने इन्हें एलियन के सिग्नल होने का दावा किया है इस बात का खुलासा सबसे पहले चीन के सरकारी अखबार साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेली ने किया है जबकि कुछ देर बाद ही इस खोज से जुड़ी रिपोर्ट/जानकारी और सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट भी कर दिए गए हैं अब जानना यह है कि क्या सच में चीन ने एलियन्स से संपर्क कर लिया है. इस समय एलियन सभ्यताओं को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा सहित तमाम देश एलियंस की खोज में अभी भी प्रोजेक्ट चला रहे है ऐसे में दूसरी दुनिया के प्राणी से सिग्नल संपर्क का पहले दावा और फिर उससे जुड़ी रिपोर्ट डिलीट करना बहुत सारे सवाल उठा रहा है.

अभी तक इस बात का पता नही चल पाया है कि आखिर क्या वजह है कि चीन की साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेली ने एलियन के सिग्नल मिलने की इस खबर को अपनी वेबसाइट से डिलीट क्यों कर दिया. यह चीन की साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के ऑफिशियल्स न्यूज पेपर है ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप स्काई ने नैरोबैंड इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल को पकड़ा है फिलहाल अभी चीन इन सिग्नल की जांच कर रहा है चीनी अखबार ने रिसर्च के चीफ साइंटिस्ट झांग टून जी का हवाला देते हुए कहा कि अभी मिले सिग्नल पहले कैप्चर किए गए सिग्नल से काफी अलग है, लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि ये एक रेडियो इंटरफ्रेंस भी हो सकता है चीन का दावा है कि इससे पहले 2020 और 2022 में भी दो तरह के संदिग्ध सिग्नल डिटेक्ट किए गए थे. खास एलियन ढूंढने के लिए चीन ने क्लोस बाई हैबिटेबल एक्सो प्लेनेट सर्वे नाम का एक विशाल लॉन्च किया है इस मिशन के द्वारा सूर्य जैसे ही 100 तारों को टारगेट बनाया जाएगा और वहाँ के वातावरण को समझकर जीवन की संभावना को खोजा जाएगा. दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश विज्ञान के लिए चुनौती भरा काम रहा है एलियंस को लेकर कई दावे भी किए जाते रहे है साल 2009 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हमारी आकाशगंगा के सर्वेक्षण के लिए कैप्लर मिशन 10 के नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया था इसका उद्देश्य ग्रहों की खोज करना था जहाँ जीवन हो, एलियंस को लेकर ऐसे ही कुछ रोचक जानकारी सामने आती हैं.

साल 1959 से एलियन्स की खोज लगातार जारी है प्रोजेक्ट गैलिलियो के तहत एलियन की खोज की जा रही है 100 से ज्यादा साइंटिस्ट एलियन पर शोध कर रहे, नासा के वैज्ञानिक भी एलियन को मैसेज भेजेंगे और मैसेज में लिखा होगा ‘Hey, we are here’. इससे पहले भी ऐसे संदेश एलियन को भेजे जा गये है लेकिन अभी तक किसी संदेश का जवाब नहीं आया है अमेरिका के एरिया 51 में कई बार उसको देखने का दावा किया गया है एरिया 51 में यूएफओ को देखा गया था एरिया 51 एक मिलिटरी इलाका है और अगले पांच सालों में एलियन्स का पृथ्वी पर आने का भी दावा किया जाता है इजरायली ब्रिटिश वैज्ञानिक यूरी गैलर ने यह दावा किया है कि अगले 50 सालों में एलियंस धरती पर आ जाएंगे.

वैज्ञानिक ब्रह्मांड में सालों से अलग अलग ग्रहों पर एलियन्स और जीवन की खोज कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है प्रोफेसर ये  दावा कर आ रहे हैं कि आने वाले 50 सालों में एलियन्स धरती पर आने वाले हैं लेकिन ये कहाँ से आयेंगे क्या वे हमे समझ पाएंगे, ये तमाम बातें अभी तक एक पहेली के जैसे ही है ये ब्रह्मांड कितना बड़ा है इसकी कल्पना कर पाना काफी मुश्किल है विज्ञान का कहना है कि इस धरती से भी बड़े  करोड़ो गृह हमारे ब्रह्माण्ड में मौजूद है सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे ब्रह्मांड में लाखों ग्लैक्सियां है इसलिए वैज्ञानिक का कहना हैं कि जब हमारी ग्लैक्सी में ही पृथ्वी जैसे लाखों गृह होंगे तो उनमें से किसी न किसी पर तो जीवन होगा, यही कारण है कि एलियन्स को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती रहती है एलियन का नाम सुनते ही एक ऐसे रहस्यमयी प्राणी की तस्वीर जहेन में उभरती है इससे न तो इंसान कहा जा सकता है और ना ही पशु. लेकिन एलियन के हाव-भाव बिलकुल इंसानों के जैसे ही होते है.

एलियन के अस्तित्व का ना विज्ञान के पास कोई पुख्ता प्रमाण हैं ना ही किसी के दावे का कोई आधार है लेकिन फिर भी वैज्ञानिक से जुड़े दावों पर धरती से लेकर ब्रह्माण्ड तक पता नहीं है ऐसे में एक दावा सामने आया है जो बहुत ही हैरान करने वाला है क्विसलैंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर माइकल सल्ला ने नई एलियन थ्योरी देते हुए कहा है दुनिया में एलियन की कई प्रजातियां हैं एलियन की प्रजातियां इंसानों के संपर्क में हैं इंसानों को चेतावनी भी दी है इस तरह एलियन धरती पर कब्जा करना चाहते हैं.

डॉक्टर माइकल सल्ला का दावा है कि उनके पास कई अलग अलग एलियन प्रजातियों की तस्वीरें है और उन्होंने अपने शोध में 17 अलग अलग प्रजातियां की पहचान करने का दावा भी किया है साथ ही इन्होने ये भी कहा है कि कई बार इंसानों से बात करने के लिए एलियन यूएफओ लेकर जाते हैं डॉक्टर सल्ला के इस दावे में कुछ सच इसलिए नजर आ रहा है क्योंकि बीते कई सालों में यूएफओ को देखने की तमाम घटनाएं सामने आईं है. खुद अमेरिकी नेवी ने सैकड़ों बार यूएफओ को देखने का दावा किया है अभी बीते मई महीने में ही स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ़ विगो में पीएचडी कर रहे हैं अल्बर्ट कैबलरो नाम के एक रिसर्चर ने भी एलियन के खतरे से दुनिया को आगाह किया था, अल्बर्ट ने कहा था हमारी आकाशगंगा में चार एलियन सभ्यताएं मौजूद हैं जो धरती पर कभी भी हमला कर सकती है अल्बर्टो ने एलियन की रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी थी.

तो दोस्तों उम्मीद करते है कि आपको एलियन से रिलेटेड पूरी सच्चाई पता चल गयी होगी.

इसे भी पढ़ें?

MPPSC क्या है

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

M.Ed कोर्स क्या है

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा

Leave a Comment