बिहार की 10 सबसे अच्छी जगह जहाँ लोग जाना बहुत पसंद करते है?

बिहार की 10 सबसे अच्छी जगह

आज हम आपको बिहार की 10 ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं.

बेगूसराय

बिहार का बेगूसराय शहर जिसे बिहार की वित्तीय और औद्योगिक राजधानी कहा जाता है बेगूसराय में घूमने के लिए कुछ खूबसूरत जगहें हैं जैसे- नौलाख्हा मंदिर, सिमरिया घाट, कंवरलेख बर्ड सेंचुरी, और बेगूसराय म्यूजियम आदि. बेगूसराय प्रसिद्ध हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर और इतिहास के प्रोफ़ेसर राम सरन शर्मा का जन्म स्थान भी है.

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर शहर को लीची की नगरी और लीची का गढ़ कहा जाता है यहाँ पर घूमने के लिए लीची के उद्यान, गरीब स्थान मंदिर, जुब्बा सहनी पार्क, और रामचंद्र शाही म्यूजियम बहुत ही सुन्दर जगहें हैं. यहाँ पर पर्यटक स्वादिष्ट लीचियां और कपड़े बहुत खरीदते हैं. मुजफ्फरपुर शहर बूढ़ी गंधक नदी के किनारे बसा हुआ शहर हैं इस शहर को हिन्दू और इस्लामिक संस्कृति के मिलाप के लिए भी जाना जाता है.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

ये बिहार के पश्चिमी चम्पारन जिले मे है ये बिहार का एक मात्र नेशनल पार्क है जो काफी सुन्दर है ये पार्क 900 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और और इसमें 40 से भी ज्यादा बाघ रहते है. यहाँ पर घूमने का प्रति व्यक्ति खर्चा 300 से 500 रूपये आता है और यहाँ आप किसी भी दिन जा सकते हैं.

मधुबनी

मधुबनी को मिथिला और मिथिलांचल की संस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. मधुबनी शब्द मधु मतलब शहद और बन मतलब जंगल शब्द को जोड़कर बना है. मधुबनी में घूमने के लिए कपिलेश्वर मंदिर, सौरठ, उचैता, भवानीपुर, और नौलाख्हा पैलेस बहुत ही सुन्दर स्थान है.

मधुबनी जाने वाले पर्यटक्स मधुबनी साड़ियों या मधुबनी पेंटिंग्स को बहुत पसंद करते हैं. मधुबनी की कला बहुत ही यूनिक है जिसे पूरी दुनिया में अपनी खासियत के लिए जाना जाता है इस कला को तब से जाना जाता है जब जनकजी ने राम जी और सीताजी के विवाह के लिए गांव वालों से पूरी नगरी को सजाने को कहा था.

भागलपुर

भागलपुर को सिल्क सिटी, पूर्वी बिहार का एजुकेशनल हब, और सूफियों का शहर कहा जाता है. यहाँ पर जयप्रकाश उद्यान, विक्रमशिला, मंदिर हिल, डॉलफिन सेंचुरी, और अज्गैविनाथ धाम देखने लायक जगहें हैं. भागलपुर में रेशम से बने सामान के लिये भी जाना जाता है.

भागलपुर बहुत ही पुरानी नगरी है जिसे महाभारत के समय में अंगराज कहा जाता था. यहाँ पर मानस पूजा, काली पूजा पर्व बहुत ही अच्छे से मनाये जाते हैं. 

मुंगेर

मुंगेर को आयरन सिटी, योग नगरी, और जमनपुर के साथ मिलाकर ट्विन सिटी भी कहा जाता है. यहाँ पर मुंगेर फोर्ट, कस्थारनी घाट, सीता कुंड, काली पहाड़ी, बिहार स्कूल ऑफ़ योगा, और ऋषि कुंड में पर्यटक सबसे ज्यादा घूमने आते हैं. मुंगेर में हेंडीक्राफ्ट, बंग्लेस, पत्थरों से बनी चीजें, खट्वा वर्क्स, साड़ियाँ, चूड़ियाँ, और परम्परिक कपड़ो को काफी पसंद किया जाता है. मुंगेर की नीव गुप्ता साम्राज्य के दौरान रखी गयी थी और अंग्रेजी और मुग़ल राज्य के समय में मुंगेर बहुत ही महत्वपूर्ण शहर था.

वैशाली

बिहार के वैशाली शहर का नाम भारत के राजा विशाल के नाम पर रखा गया था इस शहर में महावीर देवता का जन्म भी हुआ था, वैशाली में अशोक स्तम्भ, वैशाली म्यूजियम, शांति स्तूप, कुटागरसला (Kutagarasala Vihar) विहार, आदि देखने लायक सुन्दर जगहें है. वैशाली प्रसिद्ध नृत्यकी अम्बापाली की भूमि भी है.

राजगीर

राजगीर देखने में (10 best places in Bihar) काफी खूबसूरत जगह है राजगीर को पंच पहाड़ी, मगध साम्राज्य का गढ़, और राजाओं की भूमि कहा जाता है. नालंदा यूनिवर्सिटी, विश्व शांति स्तूप, स्वर्ण भंडार, राजगीर कुंड, वेनु वन, पांडू पोखर, और पावापुरी पर्यटक के देखने लायक सुन्दर जगहें हैं. राजगीर को यादगार के लिए लकड़ियों और पत्थर से बनाइ गयी सुन्दर चीजें, मधुबनी पेंटिंग्स, खट्वा, पेपर मैसे, सिल्क के कपड़े, और सिक्की वर्क के चीजें खरीद सकते हैं. राजगीर मगध साम्राज्य की पहली राजधानी होने की वजह से भी प्रसिद्ध है.

पटना

बिहार की राजधानी (10 best places in Bihar hindi) पटना के बारे में तो आपको पता ही होगा, जिसे और भी कई नामों से जाना जाता है जैसे- पाटलिपुत्र, बिहार है शैक्षिक केंद्र, पाटलिग्राम, अजीमाबाद, पुष्पपुर आदि. संजय गाँधी बायोलॉजिकल पार्क, इको-पार्क, तख्त श्री पटना साहिब, बिहार म्यूजियम, एनर्जी पार्क और गाँधी मैदान पटना के सबसे पोपुलर स्थान हैं. बिहार से टूरिस्ट सबसे ज्यादा मधुबनी पेंटिंग्स, वाल हैंगिंग्स, बीड ज्वेलरी, हेंडीक्राफ्ट, और सिल्क साड़ियाँ खरीदते हैं.

पटना की नीव 490 ईसा पूर्व मगध के राजा ने रखी थी और इसे विश्व के सबसे पुराने शहरों में गिना जाता है. पटना को दुनिया का सबसे पहला महिलाओं के कबड्डी वर्ल्ड का मैच मेशबानी करने का गौरव भी मिल चुका है.

गया

गया को गयाजी (10 best places in Bihar hindi) और भगवान विष्णु और बुद्ध की भूमि और गया पुरी कहा जाता है यहाँ पर दूर-दूर से लोग बोधगया, माँ मंगला गौरी मंदिर, महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर, बराबर गुफाएं और आजाद पार्क घूमने आते हैं. गया से किताबें लकड़ी, बांस के सामान, और तिलकूट, और खाजा खरीदा जा सकता है और गया के पास बोधगया में गौतम बुद्ध को परम ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.

बिहार के कुछ फैक्ट्स-

  1. बिहार को बुद्ध और महावीर की भूमि निर्वाण की जगह मगध कहा जाता है.
  2. बिहार में लिट्टी चोखा नैवेद्यम, चना घुग्नी, खाजा, खजुरिया/ठेकुआ, मालपुआ, कढ़ी बड़ी, पंटुआ/काला जामुन बहुत ही पसंद किये जाते हैं.
  3. बिहार में कुछ खास पर्व मनाये जाते है जैसे- छठ पूजा, भूला, मकर संक्रान्ति, बुद्ध जयंती, श्रावणी मेला, राजगीर महोत्सव आदि.
  4. बिहार में हिंदी, भोजपुरी, अंगिका, और मैथेली के साथ-साथ और भी कई अन्य भाषायें बोली जाती है.
  5. जनसंख्या में बिहार भारत का तीसरा सबसे ज्यादा आदमी वाला राज्य हैं जहाँ 12 करोड़ 88 लाख लोग रहते हैं.
  6. यहाँ पर प्रति वर्ग किलोमीटर 1 हजार 365 लोग रहते हैं.
  7. यहाँ पर हर 1000 पुरूषों पर महिलाओं की संख्या 918 है.
  8. बिहार के पहनावे में धोती कुर्ता, साड़ी, सलवार कमीज़, और लुंगी सबसे पोपुलर हैं.
  9. बिहार के सबसे महशूर डांस बिदेसिया, पैका, जट जटिन, झिझियन, कजरी, और जुमरी है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

लखनऊ की 10 सबसे खूबसूरत स्थान जहाँ लोग जाना बहुत पसंद करते है?

उत्तर प्रदेश में घूमने के 10 प्रमुख स्थान 

Leave a Comment