भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

आप में से सभी लोग स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने के कभी न कभी अस्पताल जरुर गये होंगे, तो अगर आप भारत के टॉप अस्पतालों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्युकी आज हम आपको भारत के 10 सबसे अच्छे अस्पतालों के बारे में बतायेंगे.

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

JIPMER, पुडुचेर्री

ये अस्पताल दक्षिण भारत के पुडुचेर्री में बना है. इसका पूरा नाम जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशनल रिसर्च है. इस अस्पताल की स्थापना सन् 1964 में हुई थी यहाँ पर त्वचा, दिल, किडनी, बच्चों आदि का इलाज किया जाता है. ये अस्पताल पुडुचेर्री के धनवंत्री नगर में रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर हैं.

लीलावती हॉस्पिटल, मुंबई

ये अस्पताल 1997 में स्थापित किया गया था और ये बहुत ही फेमस हॉस्पिटल है. यहाँ पर मरीजों के लिए 323 बिस्तरों की व्यवस्था है यह अस्पताल मुंबई के बेन्ड्रा इलाके में है और ये मुंबई के रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर दूर स्थित है.

नारायण ह्रदयालय, बेंगलुरु

इस हॉस्पिटल में बहुत से इलाज किये जाते हैं लेकिन ये अस्पताल सबसे ज्यादा दिल से सम्बन्धित इलाज के लिए जाना जाता है. ये अस्पताल साल 2000 में लोगों की सेवा करने के लिए खोला गया था. ये अस्पताल बेंगलुरु के ओशो रोड पर है और बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन से 23 किलोमीटर दूर है.

PGIMER, चंडीगढ़

इसका पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशनल रिसर्च है. ये अस्पताल काफी पुराना और विश्वसनीय है और इसे साल 1962 में स्थापित किया गया था. इस अस्पताल को गुर्दे और न्यूरोलॉजी सम्बन्धी इलाज में विशेषता के लिए जाना जाता है, ये अस्पताल चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर हैं.

मेदांता

इस अस्पताल की स्थापना देश के जाने-माने दिल के सर्जन डॉ नरेश त्रेहन जी ने की है. मेदांता के अस्पताल लखनऊ, दिल्ली, इंदौर, और रांची शहर में हैं, लेकिन इसका प्रमुख अस्पताल (मेडिसिटी अस्पताल) गुरुग्राम में हैं जो 45 अकड़ में बना हुआ है. मेडिसिटी गुरुग्राम के सेक्टर 38 में गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर दूर स्थित है.

टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई

ये अस्पताल कैंसर के भरोसेमंद इलाज में लिए जाना जाता है और इसकी स्थापना साल 1952 में हुई थी. ये अस्पताल मुंबई के परेश क्षेत्र में बना हुआ है और ये मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर है.

क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

ये अस्पताल तमिलनाडु राज्य के वेल्लोर में बना हुआ है इस मेडिकल कॉलेज को न्यूरो, पेट सम्बन्धी, और खून से सम्बन्धित इलाज के लिए जाना जाता है. यहाँ पर लगभग 3 हजार बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है है ये अस्पताल वेल्लोर के रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर स्थित है.

फोर्टिस अस्पताल

फोर्टिस के देशभर में कई सारे हॉस्पिटल है फोर्टिस की सबसे प्रमुख ब्रांच गुरुग्राम के सेक्टर 41 में स्थित है इस अस्पताल में दिल, गुर्दे, शिशु आदि से रिलेटेड सभी बिमारियों का इलाज किया जाता है. इस अस्पताल की स्थापना 1992 में हुई थी फोर्टिस की गुरुग्राम शाखा गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन से 9 किलोमीटर की दूरी पर हैं.

अपोलो अस्पताल

अपोलो के देशभर में कई सारे अस्पताल है अपोलो का सबसे प्रमुख अस्पताल चेन्नई के ग्रीम्स रोड पर स्थित है जहाँ पर शरीर से सम्बंधित सभी बिमारियों का इलाज किया जाता है. ये अस्पताल चेन्नई के रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर है.

AIIMS

एम्स (India ke top hospital in hindi) का पूरा नाम आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस है सबसे लोकप्रिय एम्स अस्पताल दिल्ली में है लेकिन पटना, भोपाल, रायपुर, ऋषिकेश, ज्योतपुर, और भुवनेश्वर में भी एम्स अस्पताल हैं. इस अस्पताल में सभी इलाज कम खर्चें में उपलब्ध हैं दिल्ली का एम्स अस्पताल अंसारी नगर में है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है? 

लखनऊ की 10 सबसे खूबसूरत स्थान जहाँ लोग जाना बहुत पसंद करते है?

बिहार की 10 सबसे अच्छी जगह जहाँ लोग जाना बहुत पसंद करते है?

2 thoughts on “भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?”

Leave a Comment