उत्तर प्रदेश में घूमने के 10 प्रमुख स्थान | 10 Best Places in Uttar Pradesh

आज हम आपको उत्तर प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बतायेंगे जो बहुत ही ज्यादा सुन्दर हैं अगर आप इन खूबसूरत जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे स्क्रॉल करके पूरा पढ़िये, क्युकी इसमें हमने उन 10 खूबसूरत जगहों के बारे में बताया है.

झाँसी

उत्तर प्रदेश में झाँसी एक ऐसा शहर हैं झाँसी के कई पन्ने एक महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई से जुड़े हुए हैं झाँसी में कई प्रसिद्ध जगहें हैं जैसे- झाँसी का किला, रानी महल, ओर्झा, और रानी झाँसी संग्रहालय. इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं.

मेरठ

मेरठ उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है जो भारत की राजधानी दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर दूर है यहाँ पर सिर्फ हस्तिनापुर गुरुसाम्राज्य की राजधानी हुआ करता था और इसे पांडवों का जन्म स्थान भी कहा जाता है. यहाँ पर कुछ मंदिर है जो बहुत ही सुन्दर है जैसे- सेंड जॉन गिरजाघर.

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर प्रदेश में ये जगह बहुत ही खूबसूरत है यहाँ पर शेर, बारहसिंगा, और खुबसूरत पक्षियों के साथ कई अन्य जीव भी देखे जा सकते हैं जिनको ये उद्यान संरक्षित करता है.

अयोध्या/फैजाबाद

उत्तर प्रदेश में अयोध्या और फैजाबाद घूमने के लिए बहुत ही सुंदर जगह है यहाँ पर मोती महल, हनुमानगढ़ी, और गुप्तरघाट भी है.

कानपुर

उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर देश के सबसे प्रमुख औद्योगिक शहरों में से एक माना जाता है. जिसे उत्तर प्रदेश की वित्तीय राजधानी भी माना जाता है कानपुर से 20 किलोमीटर दूर बिठूर भी बहुत ही लोकप्रिय और सुन्दर स्थान है. कानपुर में राधाकृष्ण मंदिर, मक्का मस्जिद, कानपुर प्राणी उद्यान, और जेड स्क्वायर मॉल देखने में काफी खूबसूरत है.

वाराणसी (बनारस)

वाराणसी धार्मिक लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है ये हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी का भी संसदीय क्षेत्र है. यहाँ पर गंगा के घाट भी काफी मशहूर है और साथ ही साथ यहाँ पर सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर, और रामनगर किला भी देखने लायक जगह है.

प्रयागराज (अलाहाबाद)

प्रयागराज में लगने वाले कुम्भ मेले में दूर-दूर से पर्यटक आते हैं यहाँ पर अलाहाबाद का किला, रविनी संगम, आनंद भवन, और खुसरोबाग देखने में बहुत ही सुन्दर हैं.

मथुरा/वृन्दावन

मथुरा और इसके पास ही स्थित वृन्दावन का पैराणिक इतिहास में भी काफी वर्णन मिलता है इन स्थानों को कृष्णजी के जीवन से भी जोड़ा जाता है. आप मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि मंदिर, जामा मस्जिद, और द्वारिकाधीश मंदिर देख सकते हैं जो बहुत ही सुन्दर है. और वृन्दावन में आप कृष्ण बालाराम मंदिर, प्रेम मंदिर, और श्रीरंगजी मंदिर को भी देख सकते हैं.

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को तो आप जानते ही होंगे, लखनऊ में कई सारी जगहें ऐसी है जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यहाँ पर बड़ा इमामबाड़ा, ब्रिटिश रेजीडेंसी, लखनऊ चिड़ियाघर, आंबेडकर पार्क भी घूमने के लिए प्रसिद्ध जगहे हैं. खान-पान के शौकीनों को भी लखनऊ काफी पंसद आता है.

आगरा

प्यार का प्रतीक (10 Best Places in Uttar Pradesh in hindi) माने जाने वाले ताजमहल की नगरी आगरा बहुत ही खूबसूरत है. ताजमहल एक मकबरा है जिसे शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताजमहल की याद में बनवाया था यहाँ पर हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. आगरा में ताजमहल के अलावा जामा मस्जिद, आगरा का किला, और फतेहपुर सीकरी देखने के लिये खूबसूरत जगहें हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

लखनऊ की 10 सबसे खूबसूरत स्थान जहाँ लोग जाना बहुत पसंद करते है?

Leave a Comment