Fire Brigade कैसे काम करते है? | What is Fire Brigade in Hindi

जब भी कही आग लग जाती है तो लोग तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फ़ोन करते है लेकिन क्या आपको पता है कि फायर ब्रिगेड कैसे काम करती है अगर नही, तो आइये आज हम आपको इससे रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देते है जो कैंडिडेट इसके बारे में जानकारी चाहते है वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.

फायर ब्रिगेड क्या है? (What is Fire Brigade in Hindi)

जब भी कही आग लग जाती है तो फायर ब्रिगेड को फ़ोन किया जाता है ज्यादातर आग गर्मियों के मौसम में लगती है तो लोग तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फ़ोन करते है फायर ब्रिगेड वाले आते है और आग को बुझाते है.

फायर ब्रिगेड कैसे काम करती है?

जब भी लोग व्यक्ति फायर ब्रिगेड को कॉल करता है तो कॉल रिसीव करने के लिए एक कॉल सेंटर होता है इस कॉल सेंटर में लोग 24 घंटे काम करते है आपकी कॉल आते ही ऑपरेटर कॉल उठाता है और पूछता है कि कहाँ आग लगी है, हर एक स्थान तक पहुँचने के लिए इनकी एक लैंडमार्क बनी होती है और इमरजेंसी के हिसाब से उस पर एक्शन लिया जाता है अगर बहुत इमरजेंसी होती है तो हूटर बजा दिए जाते है जिससे फायर फाइटर तुरंत ही अपनी फायर ट्रक से आग लगे स्थान तक पहुचते है कॉल आने के 2 मिनट के अंदर ही ये फायर फाइटर ऑफिस से निकल लेते है अगर इन्हें 2 मिनट से ज्यादा देर हो जाये तो इसके लिए इन्क्वारी बिठाई जाती है जिसका जवाब फायर फाइटर्स को देना है.

फायर फाइटर्स के पास ट्रक के अलावा बाइक भी होती है जो छोटी मोटी आग बुझाने के लिए काम आती है इसमें फायर स्टिंगनेशन से लेकर फास्टेस्ट तक सारी चीजें होती है. अगर ट्रक को आने को टाइम लग जाता है तो इस बाइक से आने वाला फायर फाइटर जितना हो सकता है उतना आग को कण्ट्रोल करने की कोशिश करता है फायर फाइटर के पास फायर फाइटिंग सूट, फेस मस्क, और फायर बूट्स जैसी सभी चीज़े पहन कर जाते हैं जिससे फायर फाइटर्स आग में आसानी से कूद सकें. यह सूट 1000डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी बर्दास्त कर लेता है जब फायर ट्रक रोड पर से निकलता है तो हूटर बजाया जाता है जिसे ट्रैफिक काम हो जाये और ये लोग आग लगी वाली जगह पर जल्दी पहुँच जाएँ.

जब फायर ट्रक एक्सीडेंट वाली जगह पर पहुँचती है तो सबसे पहले अगर कोई आग में फंस गया है तो उसे बचाया जाता है उसके बाद आग बुझाई जाती है एजी को दो तरह से बुझाया जाता है जिसमे पहले तरीका है पानी डालकर आग बुझाया जाये लेकिन कुछ आग ऐसी होती है जिन्हें पानी डालकर नही बुझाया जा सकता है जैसे- प्लास्टिक की आग, इस आग को फोम से बुझाया जाता है और फायर ट्रक में फोम के 3 से 4 डिब्बे होते है इस फोम से आग आसानी से बुझ जाती है.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

अब पेट्रोल 200 से ऊपर होगा

Elon Musk के टेस्ला फ़ोन ने मचाया तहलका 

अन्तरिक्ष में साइंटिस्ट कैसे रहते है?

13 Top New Android 13 Features

Rocket इंजन क्या है?

Leave a Comment