धनुष की लाइफस्टाइल 2022 | धनुष लाइफस्टाइल के बारे में पूरी जानकारी-

आप सभी लोग धनुष को अच्छे से जानते ही होंगे ये प्रोड्यूसर, एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, सिंगर और स्क्रीन राइटर भी है लेकिन क्या आप इनकी लाइफस्टाइल के बारे में पूरी बातें जानते है अगर नही, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको धनुष की लाइफस्टाइल के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

धनुष लाइफस्टाइल के बारे में पूरी जानकारी-

इनका बचपन का नाम RK Venkatesh Prabhu है लेकिन बाद में इनका नाम Venkatesh Prabhu Kasthuri Raja रख दिया गया था इनका जन्म 28 जुलाई 1983 को चेन्नई में हुआ था उसके बाद ये अपनी Thai Sathya Matriculation School चेन्नई से पूरी की थी उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए ये मदुरई कामराज चले गये जहाँ से इन्होने बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर की डिग्री ली थी इन्हें अपने काम के लिए कई सारे अवार्ड्स भी मिले, इन्हें सन् 2013 में बॉलीवुड का पहला इनाम फिल्म Raanjhanaa के लिए मिला था. इनका जन्म एक मिडिल क्लास के परिवार में हुआ था जहाँ उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हुआ करते थे और धनुष ने एक इंटरव्यू में बताया की ये बचपन में अपने दोस्त जैसी रेड रिमोट कार खरीदना चाहते थे

इनकी फैमिली के पास उतने पैसे नहीं थे ये बचपन में एक इंजीनियर बनना चाहते थे इनके पिता एक मिल में काम करते थे और पूरा परिवार एक कमरे में रहा करता था उनके 1 दिन की कमाई इतनी कम होती थी की उसमें सिर्फ एक वक्त का खाना ही मुश्किल से आ सकता था इनके पिता बस का किराया बचाने के लिए 11 किलोमीटर पैदल जाया करते थे धनुष ने यह भी कहा है कि जब वह 5 साल के थे तब उनके पिता मिल में काम करते समय स्टोरी और स्क्रिप्ट लिखा करते थे और काम करने वालों को सुनाया भी करते थे और इसके बाद उसे ₹50 में बेच भी देते थे जिसके बाद से इनके पिता को अच्छे-अच्छे ऑफर्स आने लगे और इसके बाद वे अपनी स्क्रिप्ट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को बेचने लगे और ऐसे करते करते इनके पिता को तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में ब्रेक थ्रू मिल गया था

उनकी शुरुआती एक्टिंग दिनों में उनकी इन्वेस्ट काफी ज्यादा खराब होती थी जिसकी वजह से उन्होंने साल 2 साल  में काफी ज्यादा इंग्लिश बुक पढ़ना शुरू किए थे धनुष की पहली फ़िल्म 2002 में थूरवर्डु हम आये बनाई थी इनकी ये मूवी डायरेक्ट इनके पिता ने  की थी और 2003 में उन्होंने एक तमिल मूवी कटल खोडियन में काम किया था और 2004 में इन्होने काफी फ्लॉप मूवीज़ की थी जैसे- ड्रीम और सोलन.

हर साल 2004 के बाद दिन की कुछ ऐसी मूवीज़ आयी जिन्होंने उनको काफी ज्यादा हिट कर दिया जो है देर थे कंडला, आथू औरन कनकलन जो साल 2005 में आई, यारादिनी मोहिनी जो 2008 में आई, कडिता जोहन जो 2009 में आई, इनकी ये सारी मूवीज़ काफी ज्यादा सुपरहिट हो गई थी अपना पहला नेशनल अवॉर्ड इनकी फ़िल्म अन्दुकलन के लिए मिला था जो कि साल 2011 में आई थी और 2012 में उन्होंने अपना फेमस सॉन्ग WHY THIS KOLAVERI DI  रिलीज किया और इनका ये सोंग रातो-रात ही यू ट्यूब पर वायरल हो गया और इनको मिलियन में व्यूज मिले. ये गाना उन्होंने फ़िल्म थ्री के लिए गया था जिसमें ये श्रुति हसन के साथ दिखाई दिए थे

इसके साथ साथ धनुष और उनकी वाइफ एक फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं जिसका नाम है वंडर पार्ट फिल्म्स, और ये 20 मई 2010 को शुरू हुई थी और इन्होंने इस प्रोडक्शन के अंडर कुछ तमिल फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं जैसे- थ्री जो साल 2012 में आई, आई थ्री नेचर जो कि साल 2013 में आई, कट्टी सल्तलई जो साल 2015 में आई, नारी जो कि साल 2015 में आई, काला जो कि साल 2018 में आई और नारी टु जो कि साल 2018 में आयी. ये सभी मूवीज़ इन्होंने प्रोड्यूस की है.

धनुष एक अच्छे सिंगर भी हैं जिन्होंने काफी ज्यादा गाने गाए हैं जैसे- 2010 की एक मूवी में इन्होंने उन मिले गाना गाया था और 2015 की एक मूवी में उन्होंने रंगा मारी गाना गाया था और इसके बाद भी इन्होंने काफी गाने गाये है, धनुष ने अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू साल 2013 में राँझना से किया और फिर बाद में उन्होंने एक और हिंदी मूवी शमिताभ में काम किया था जो कि 2015 में आई थी और इस मूवी में ये अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे काफी फिल्मों के बाद उन्होंने इस साल अपनी पहली इंग्लिश मूवी और The Gray Man भी की है अपने लगातार सफलता के बाद इन्होंने कमाई भी बहुत ज्यादा की है और फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में 6 बार ये फीचर हो चूके हैं.

आइये अब इनकी फॅमिली के बारे में जान लेते है इनकी पत्नी का नाम ऐश्वर्या रजनीकांत हैं ऐश्वर्या पेशे से एक डायरेक्टर और क्लासिकल डांसर हैं और इनकी शादी 18 फरवरी 2004 को चेन्नई में हुई थी और अभी हाल ही में इन दोनों का डिवोर्स हो चुका है इनके दो बच्चें हैं पहले का नाम यात्रा है जिसका जन्म साल 2006 में हुआ था और दूसरी बेटी का नाम लिंगा है जिसके जन्म साल 2010 में हुआ और अगर इनके अफेयर्स की बात करें तो ये रूमर्स है कि साल 2011 में धनुष का अफेयर श्रुति हसन के साथ रह चुका है और इसके अलावा ये भी रूमर्स है कि इनका अफेयर तृशा कृष्णन के साथ भी रह चुका है उनके पिता का नाम कस्तूरी राजा है जो पेशे से एक फिल्ममेकर हैं इनकी माँ का नाम विजयलक्ष्मी है इनके भाई पेशे से एक डाइरेक्टर है जिसका नाम सलवा राघवन है इनकी दो बहनें भी हैं जिनके नाम के विमला और कार्तिका देवी है और इनके फादर इन लॉ बात रजनीकांत है.

अगर इनके नेटवर्थ की बात करे तो इस समय धनुष की टोटल नेटवर्थ 145 करोड़ रूपये है और वे अपनी एक मूवी के लिए लगभग 7 से 8 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं इसके अलावा इनकी ब्रैंड इनरोल्समेंट फीस 40 लाख रूपये है इनके कार कलेक्शन में इनके पास एक Bentley Continental GT है जिसकी कीमत 3 करोड़ 40 लाख रूपये है इनके पास एक रोल्स Royce घोस्ट सीरीज 2 भी है जिसकी कीमत 7 करोड़ रूपये है इसके अलावा इनके पास एक रेंज रोवर स्पोर्ट कार भी है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 20 लाख की है इनके पास एक Jaguar XJL भी है जिसकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख रूपये है यह अपनी खुद की Mercedes benz S350D  भी है इस समय जिसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख रूपये है. अगर इनके हाउस की बात की जाये तो यह अपनी फैमिली के साथ वो उस गार्डन होम में रहते हैं जो कि चेन्नई में है और इस घर की कीमत है डेढ़ सौ करोड़ रूपये है.

अन्य पढ़े:

प्रीति जिंटा की लाइफस्टाइल 2022

10 बॉलीवुड सितारे जो शुद्ध शाकाहारी हैं

Katrina Kaif Lifestyle 2022

Sunny Deol लाइफस्टाइल के बारे में पूरी जानकारी

Leave a Comment